देश

Assembly Elections: सीएम योगी के मंत्रियों को दी गई मध्य प्रदेश और राजस्थान की जिम्मेदारी, चुनावी राज्यों में सियासी तपिश बढ़ाएंगे यूपी के नेता

Assembly Elections 2023: आने वाले दिनों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनावों को लेकर योगी के मंत्रियों को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. एक तरफ जहां खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को चुनाव प्रचार करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को भी इसके के लिए भेजा गया है. चुनावी प्रबंधन देखने के लिए योगी सरकार के मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेताओं को कार्य सौंपा गया है.

जन आशीर्वाद यात्रा में ये मंत्री होंगे शामिल

मध्य प्रदेश में भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा में सीएम योगी के साथ  उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक भी शामिल होंगे. चुनाव प्रबंधन की कमान सहकारिता मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर के हाथ में सौंपी गई है. जीपीएस राठौर को भोपाल संभाग के 25 विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी भी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेई को एमपी में 10 विधानसभा और तीन लोकसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाकर महत्वपूर्ण कार्य सौंपा गया है.

राजस्थान के विधानसभा क्षेत्रों के लिए यूपी से भेजे गए 66 विधायक

जहां एक ओर राजस्थान का प्रभारी राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह को बनाया गया है तो वहीं प्रदेश महामंत्री गोविंद शुक्ला को जयपुर में प्रदेश मुख्यालय पर चुनावी व्यवस्थाओं की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. पूर्व मंत्री महेंद्र सिंह को अजमेर संभाग के अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक और नागौर के 29 विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी बनाकर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. इसी के साथ दूसरे चरण के लिए यूपी के 66 विधायकों को राजस्थान के विधानसभा क्षेत्र में भेजा गया है. तो दूसरी ओर पहले चरण में जिन विधायकों को भेजा गया था, वो लौट आए हैं.

ये भी पढ़ें- एशियन पेंट्स के को-फाउंडर अश्विन दानी का 81 साल की उम्र में निधन, पिता से मिली थी विरासत

बृजेश पाठक को भोपाल की कमान

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक को भोपाल नगर व ग्रामीण क्षेत्र में चुनाव प्रबंधन की कमान मिली है. वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य दिनेश शर्मा को हरदा जिले के विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी गतिविधियों की देख-रेख की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. बता दें कि महिला और बाल कल्याण मंत्री बेबी रानी मौर्य को ग्वालियर देहात क्षेत्र की अहम जिम्मेदारी दी गई है.

इनको मिली है संवाद की जिम्मेदारी

इसी के साथ संवाद प्रभारी के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व परिवहन मंत्री और एमएलसी अशोक कटारिया को जिम्मेदारी सौंपी गई है. कटारिया को लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान, गुजरात, दादर और नागर हवेली और दमन दीव के लिए संवाद प्रभारी की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है. लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में अशोक कटारिया चुनाव प्रबंधन, चुनाव प्रचार, केंद्रीय नेताओं की रैलियों सहित अन्य चुनावी गतिविधियों के लिए केंद्र व राज्य संगठन के बीच संवाद सेतु का काम करेंगे. दूसरी ओर दिल्ली बीजेपी के नेता राजीव बब्बर को उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में संवाद केंद्र प्रभारी बनाकर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.

सतना की जिम्मेदारी संभालेंगे स्वतंत्र देव सिंह

जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को सतना की कमान सौंपी गई है. वहीं व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल को दमोह, श्रम और सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर को शिवनी, आयुष राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु को दतिया,परिवहन राज्य मंत्री दयाशंकर सिंह को बालाघाट और उद्यान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह को रायसेन जिले की अहम जिम्मेदारी दी गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

CJI की अध्यक्षता वाली 9 जजों की पीठ ने सुनाया फैसला, हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कह सकते

पीठ ने अपने फैसले में कहा कि हर निजी संपत्ति को सामुदायिक संपत्ति नहीं कह…

19 mins ago

सुप्रीम कोर्ट ने UP मदरसा कानून को बताया संवैधानिक, इलाहाबाद हाई कोर्ट का फैसला पलटा

उत्तर प्रदेश के मदरसों में पढ़ रहे लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिली है. सुप्रीम…

24 mins ago

अमेरिकी चुनाव के दौरान सुर्खियों में ‘समोसा कॉकस’, कौन-कौन हैं इसके मेंबर?

Samosa Caucus Club: 'समोसा' एक लोकप्रिय भारतीय स्नैक है. यह शब्द 2018 के आसपास राजा…

40 mins ago

संजय राउत बोले- रश्मि शुक्ला को देवेंद्र फडणवीस ने गैरकानूनी तरीके से डीजीपी नियुक्त किया था

Maharashtra Assembly Elections 2024: संजय राउत ने कहा कि रश्मि शुक्ला को पुलिस डीजीपी बनाना…

55 mins ago

राहुल गांधी रायबरेली पहुंचे, चुरुवा मंदिर में की भगवान हनुमान की पूजा-अर्चना

Rahul Gandhi Raebareli visit: रायबरेली आते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुरुवा मंदिर में…

1 hour ago