देश

दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ‘मिलेनियल चेंज मेकर्स’ कॉन्फ्रेंस एंड अवॉर्ड्स 2023 का आयोजन, होनहार बच्चों का दिखा जलवा

दिल्ली के इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में ‘मिलेनियल चेंज मेकर्स’ कॉन्फ्रेंस एंड अवॉर्ड्स 2023 समारोह का भव्य आयोजन किया गया. इस समारोह में देश के कई होनहार बच्चे शामिल हुए. न्यूज एक्स मीडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित, इस सम्मेलन में विशिष्ट उपलब्धियों वाले प्रतिष्ठित वक्ताओं को आमंत्रित किया गया था. कार्यक्रम में बतौर सुपर स्पीकर हर क्षेत्र में कम उम्र में कामयाबी हासिल करने वाले बच्चे पहुंचे थे.

कार्यक्रम में पेंटर और गायक साद्यांत कौशल ने राग गौड़ सारंग की प्रस्तुति दी. उन्होंने कहा कि इस राग को दिन के समय गाया जाता है. राग गौड़ सारंग कल्याण थाट का है. कार्यक्रम के दौरान अपने सुरीले आवाज से साद्यांत कौशल से सभागार में मौजूद दर्शकों को मोह लिया. वहीं, कार्यक्रम में गायिका और कथक नृत्यांगना ऊर्जा अक्षरा राय भी मौजूद रहीं.

कार्यक्रम में शामिल होने वाले सुपर स्पीकर

इस कार्यक्रम में बतौर सुपर स्पीकर आद्या बेन्नूर,परिसा मेहता, मास्टर प्रसन्न बत्रा ,  अपराजिता मिश्रा , साक्षी सासाने,अनुष्का जॉली, मास्टर अरिहान सिंह आगा, मास्टर अक्षज खेतरपाल,  लिसिप्रिया , ऊर्जा अक्षरा राय, मास्टर साद्यंत कौशल राय और मास्टर उदयन मिश्रा शामिल हुए.

बता दें कि आद्या बेन्नूर  8 साल की उम्र में माउंट किलिमंजारो और 7 साल की उम्र में एवरेस्ट बेस कैंप पर चढ़ने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय लड़की हैं. वहीं परिसा मेहता अहमदाबाद की एक पुरस्कार विजेता कलाकार हैं. मास्टर प्रसन्न बत्रा दिल्ली के प्रतिभाशाली तबला वादक हैं. साक्षी सासाने मुंबई की उद्यमी हैं. अनुष्का जॉली दिल्ली स्थित कवच ऐप की संस्थापक हैं. मास्टर अरिहान सिंह आगा संग्रहालयों के लिए जागरूकता पैदा करने वाला एक टेनिस खिलाड़ी हैं. वहीं मास्टर अक्षज खेतरपाल उभरते वैज्ञानिक हैं. लिसिप्रिया, दुनिया की सबसे कम उम्र की जलवायु कार्यकर्ता, मणिपुर से हैं. मास्टर उदयन मिश्रा, दिल्ली से एक फुटबॉल चैंपियन हैं.

कार्यक्रम में कई सत्र आयोजित

गौरतलब है कि न्यूज़ एक्स मीडिया फाउंडेशन के इस कार्यक्रम में कई सत्र आयोजित किए गए, जिसमें देशभर के बच्चों की उत्साहपूर्ण भागीदारी हुई. यह सम्मेलन युवाओं के विचारों का आदान-प्रदान करने और सम्मोहक संबोधनों में भाग लेने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करता है. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रतिष्ठित पुरस्कारों का वितरण, इन युवा परिवर्तनकर्ताओं की असाधारण प्रतिभाओं को पहचानना होगा. इस सम्मेलन का उद्देश्य देश के भावी नेताओं के बीच संवाद, प्रेरणा और नवाचार की भावना को बढ़ावा देना है.

-भारत एक्सप्रेस

Vijay Ram

वेब जर्नलिज्म में रचे-रमे. इनका हिंदी न्यूज वेबसाइट के क्रिएटिव प्रजेंटेशन पर फोकस रहा है. 2014 में राजस्थान पत्रिका-जयपुर से बतौर प्रशिक्षु शुरूआत हुई. उसके बाद 7-8 शहरों से होते हुए वनइंडिया हिंदी, एबीपी न्यूज समेत कई पोर्टल पर कार्य किया. जुलाई 2023 से भारत एक्सप्रेस में सेवाएं दीं. पत्रकारिता में बचपन से दिलचस्पी रही, अत: सन् 2000 तक के अखबारों, साप्ताहिक-मासिक पत्रिकाओं को संग्रहित किया. दो दशक से सनातन धर्म के पुराणों, महाभारत-रामायण महाकाव्यों (हिंदी संकलन) में भी अध्ययनरत हैं. धर्म-अध्यात्म, वायरल-ट्रेंडिंग, देश-विदेश, सैन्य-रणनीति और राजनीति की खबरों में रुचि है.

Recent Posts

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

4 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

21 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

26 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

42 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

45 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

49 mins ago