देश

MP Election 2023: क्या सीएम का चेहरा नहीं होंगे कमलनाथ ? कांग्रेस नेता के बयान से सियासी गलियारों में तेज हुई चर्चा, उमंग ने खुद को बताया जंगल का शेर

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे जुटे हुए हैं. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी जनता के बीच जाने से लेकर अपनी समस्याओं और मांगों को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार ने बड़ा बयान देते हुए सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. उमंग सिंघार ने कहा है कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री आदिवासी समाज से होना चाहिए.

आदिवासी समाज से हो सीएम चेहरा

दरअसल, उमंग सिंघार विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धार जिले के बदनावर के कोटेश्वर और बोरदा पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यक्रम में सबसे पहले टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी समाज से सीएम चेहरा होने की मांग उठाई. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि ये बात वह अपने लिए नहीं बोल रहे हैं, बल्कि आदिवासी समाज के किसी व्यक्ति को मध्य प्रदेश का सीएम बनाया जाना चाहिए.

यह भी पढ़ें- MP Election 2023: बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में शामिल, कमलनाथ बोले- शिवराज सिंह चौहान चाहें तो आ सकते हैं, लेकिन एक शर्त है…

“जंगल का शेर हूं, मुझे शिकार करना आता है”

उन्होंने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आप लोगों से बताना चाहता हूं कि जब तक मध्य प्रदेश को आदिवासी सीएम नहीं दिला दूंगा तब तक चुप नहीं बैठने वाला.” मुख्यमंत्री आदिवासी समाज का ही बनना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि “मैं नेताओं का चहेता नहीं हूं. सिर्फ आदिवासियों का चहेता हूं. समाज की बात करने वाला व्यक्ति हूं. सिर्फ जनता के हक की बात करता हूं. इसलिए कई नेताओं को मुझसे जलन रहती है, लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. जंगल का शेर हूं इसलिए शिकार करना भी आता है.”

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

ट्रंप की ‘टैरिफ धमकियों’ के बीच कनाडा ने किया नई सीमा सुरक्षा योजना का ऐलान

ट्रंप ने कहा कि टैरिफ तब तक लागू रहेगा जब तक कि वे अपने देशों…

41 mins ago

J&K: कुलगाम में सुरक्षाबलों का आतंक पर बड़ा प्रहार, 5 आतंकियों को मुठभेड़ में किया ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी

सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि जब सेना की एंबुलेंस गांव से गुजर रही थी, तो…

1 hour ago

विजय माल्या ने Fraud किया 6 हजार करोड़ का, लेकिन Modi Government ने वसूल लिए 14 हजार करोड़, अब भगोड़े ने खुद लगाई गुहार

ईडी ने माल्या के खिलाफ कई मामलों की जांच शुरू की थी, जिनमें आरोप था…

2 hours ago

आबकारी नीति मामले में गवाह बने दिनेश अरोड़ा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर को निलंबित करने का आदेश

अदालत ने कहा कि विदेश यात्रा का अधिकार संविधान द्वारा प्रदत्त जीवन और स्वतंत्रता के…

11 hours ago