मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहा है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी तैयारियों में जुटे जुटे हुए हैं. पार्टी के नेता और कार्यकर्ता भी जनता के बीच जाने से लेकर अपनी समस्याओं और मांगों को शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा रहे हैं. इसी बीच कांग्रेस सरकार में वन मंत्री रहे उमंग सिंघार ने बड़ा बयान देते हुए सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. उमंग सिंघार ने कहा है कि मध्य प्रदेश का अगला मुख्यमंत्री आदिवासी समाज से होना चाहिए.
दरअसल, उमंग सिंघार विश्व आदिवासी दिवस के मौके पर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धार जिले के बदनावर के कोटेश्वर और बोरदा पहुंचे थे. जहां उन्होंने कार्यक्रम में सबसे पहले टंट्या मामा की प्रतिमा का अनावरण किया. उसके बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आदिवासी समाज से सीएम चेहरा होने की मांग उठाई. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि ये बात वह अपने लिए नहीं बोल रहे हैं, बल्कि आदिवासी समाज के किसी व्यक्ति को मध्य प्रदेश का सीएम बनाया जाना चाहिए.
उन्होंने आदिवासियों को संबोधित करते हुए कहा, “मैं आप लोगों से बताना चाहता हूं कि जब तक मध्य प्रदेश को आदिवासी सीएम नहीं दिला दूंगा तब तक चुप नहीं बैठने वाला.” मुख्यमंत्री आदिवासी समाज का ही बनना चाहिए. उन्होंने ये भी कहा कि “मैं नेताओं का चहेता नहीं हूं. सिर्फ आदिवासियों का चहेता हूं. समाज की बात करने वाला व्यक्ति हूं. सिर्फ जनता के हक की बात करता हूं. इसलिए कई नेताओं को मुझसे जलन रहती है, लेकिन मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं. जंगल का शेर हूं इसलिए शिकार करना भी आता है.”
-भारत एक्सप्रेस
Gomati Book Festival 2024: गोमती पुस्तक मेला में पिछले वर्षों की तुलना में लगभग 30…
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने नशा मुक्त भारत के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराते…
हाल ही में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10,900 करोड़ रुपये के वित्तीय प्रावधान के साथ पीएम…
मास्टरकार्ड के एशिया पैसिफिक के अध्यक्ष अरी सरकार ने इस बात को हाईलाइट किया कि…
भारतीय रेलवे स्टील और खनन उद्योगों में उपयोग के लिए अफ्रीका को 20 डीजल इंजन…
उत्तर प्रदेश सरकार ड्यूटी से लगातार गायब रहने वाले चिकित्साधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किए…