देश

मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने की पाक अधिकृत कश्मीर को वापस लेने की मांग, 15 से 25 अगस्त तक निकलेगी तिरंगा यात्रा

Muslim Rashtriya Manch : मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की कड़ी निंदा करते हुए पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को वापस लेने की मांग की है। मंच ने पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर के हिस्से को भारत का अभिन्न अंग बताते हुए गुलाम कश्मीर के पीड़ित लोगों के लिए रक्षा बंधन मनाने और 15 से 25 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालने का भी फैसला किया है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ नेता और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संस्थापक एवं मुख्य संरक्षक इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में हुई मुस्लिम राष्ट्रीय मंच – (एमआरएम) की दो दिवसीय कार्यकारिणी बैठक में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के हिस्से को वापस लेने सहित कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को पारित किया गया। इसके साथ ही नई दिल्ली के राजघाट स्थित गांधी स्मृति दर्शन में हुई बैठक में पीओके के लिए यात्रा निकालने एवं रक्षा बंधन मनाने, गौ हत्या से लेकर व्यक्ति की हत्या तक व सभी प्रकार के लिंचिंग के खिलाफ देशभर में जनजागरण अभियान चलाने, पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के जन्मदिवस से लेकर देश के प्रथम शिक्षा मंत्री अबुल कलाम आजाद के जन्मदिन तक रन फॉर यूनिटी एंड कम्युनल हार्मनी तथा छात्रों का सम्मेलन, अपने-अपने धर्म पर चलते हुए दूसरे के धर्म का सम्मान, धर्मांतरण एवं दंगे का विरोध तथा ‘आओ जड़ों से जुड़े’ जैसे कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव भी पारित किए गए।

जम्मू कश्मीर में व्याप्त आतंकवाद की घोर निंदा

बैठक में जम्मू कश्मीर में आतंकवाद की घोर निंदा करते हुए कहा गया कि अब समय आ गया है कि पाकिस्तान की अक्ल ठिकाने लगाते हुए गुलाम कश्मीर को वापस भारत में जोड़ा जाए। इसके लिए मंच 15 से 25 अगस्त तक तिरंगा यात्रा निकालेगा और पीओके के पीड़ितों के लिए रक्षा बंधन भी मनाएगा।

मंच ने याद दिलाया कि बढ़ती आतंकवादी हिंसा और कश्मीर विवाद को बढ़ावा देने के पाकिस्तान के प्रयासों के बाद, भारतीय संसद के दोनों सदनों ने 22 फरवरी, 1994 को सर्वसम्मति से एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया था कि जम्मू और कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान को अपने कब्जे वाले हिस्सों को खाली करना होगा।

मंच की बैठक में सांगठनिक फेरबदल

इंद्रेश कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंच के देश भर से राष्ट्रीय संयोजक, प्रकोष्ठों के संयोजक, क्षेत्रीय प्रांतों के संयोजक एवं विभिन्न सह संयोजकों और कार्यकर्ताओं ने शिरकत की। मंच की बैठक में सांगठनिक फेरबदल पर भी मुहर लगाते हुए दो नए राष्ट्रीय संयोजक बनाए गए। इस फैसले के बाद मुस्लिम राष्ट्रीय मंच में अब 15 सदस्यों का राष्ट्रीय संयोजक मंडल बन गया है। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी शाहिद सईद और महिला प्रमुख डॉक्टर शालिनी अली को राष्ट्रीय संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। डॉक्टर शालिनी के स्थान पर तसनीम पटेल को महिला प्रमुख बनाया गया है। शाहिद और शालिनी अपने-अपने पुराने प्रभारों का भी दायित्व निभाते रहेंगे।

अन्य प्रकोष्ठों में भी फेरबदल किया गया

मीडिया और लिटरेचर टीम में शालिनी अली, हाजी मोहम्मद साबरीन, केशव पटेल और मोहम्मद फैज खान जोड़े गए हैं। इनके अलावा कुछ प्रकोष्ठों के प्रभारी एवं सह प्रभारी बदले गए हैं। छात्र मामले देख रहे खुर्शीद रजाका को अब दिल्ली और हरियाणा के क्षेत्रीय संयोजक की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि उनकी जगह छात्र प्रकोष्ठ अब इमरान चौधरी और मजहिर खान देखेंगे। इसी प्रकार सेवा प्रकोष्ठ, गौ प्रकोष्ठ, पर्यावरण प्रकोष्ठ, आओ जड़ों से जुड़े प्रकोष्ठ समेत कुछ अन्य प्रकोष्ठों में भी फेरबदल किया गया है।

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

दिल्ली कोर्ट ने अमानतुल्ला खान की गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर ED को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

आप विधायक अमानतुल्ला खान को ओखला स्थित उनके आवास पर ईडी की छापेमारी के बाद…

7 hours ago

पूजा खेडकर की मुश्किलें बढ़ीं, दिल्ली हाईकोर्ट ने झूठे हलफनामे के मामले में जारी किया नोटिस

यूपीएससी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया है कि खेडकर ने अग्रिम जमानत याचिका में…

7 hours ago

बिहार में शराबबंदी हटाना चाहिए या नहीं? PK ने कराया सर्वे, रिजल्ट ने किया हैरान

पार्टी के बनने से पहले प्रशांत किशोर लगातार घोषणाएं भी कर रहे हैं. ऐसा ही…

8 hours ago

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

8 hours ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

10 hours ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

10 hours ago