राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने ह्यूमन ट्रैफिकिंग और फर्जी पासपोर्ट मामले में बड़ी कार्रवाई की है. 10 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में छापेमारी कर 44 दलालों को गिरफ्तार किया है. NIA ने बीते बुधवार को एक साथ कई राज्यों में छापेमारी शुरू की थी. NIA अधिकारियों ने बताया कि BSF और राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर बुधवार को सुब से लेकर शाम तक बड़े स्तर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई.
मिली जानकारी के मुताबिक, NIA ने जिन राज्यों में रेड डाली गई है उनमें त्रिपुरा, असम, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तमिलनाडु, तेलंगाना, हरियाणा, पुडुचेरी, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर शामिल हैं. ये छापेमारी मानव तस्करी से जुड़े मामले में की गई. NIA ने कुल 55 जगहों पर छापेमारी की.
NIA ने जम्मू-कश्मीर और सांबा में भी कार्रवाई की है. छापेमारी में एनआईए ने एक रोहिंग्या को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा इन शहरों के अलग-अलग इलाकों में भी रेड की कार्रवाई की गई है. जिसमें बठिंडी से जफर आलम नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. ये कार्रवाई उन जगहों पर की गई है जहां म्यांमार से आए लोग रह रहे थे.
NIA की तरफ से की गई इस छापेमारी में मोबाइल फोन, सिम कार्ड और पेन ड्राइव जैसे डिजिटल उपकरण बरामद हुए हैं. इसके अलावा आधार, पैन कार्ड और पहचान पत्र के दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है कि ये फर्जी हैं या फिर असली. टीम ने 20 लाख रुपये नकद और 4550 अमेरिकी डॉलर भी बरामद किए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…
मायोंग के बारे में कहा जाता है कि यहां के लोग काले जादू में पारंगत…
दिल्ली दंगे के दौरान पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या के दो आरोपी…
समाज में उल्लेखनीय योगदान करने वाली 11 विशिष्ट विभूतियों को काशीराज डॉ विभूति नारायण सिंह…
दिल्ली हाईकोर्ट ने विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों के लिए दिल्ली नगर निगम (MCD) के पार्षदों को…
झारखंड के साहिबगंज में 1,250 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य के अवैध पत्थर उत्खनन से…