देश

जो अपनी मातृभाषा भूल गया, वह मानो मर चुका है: डॉ. शम्स इक़बाल

राष्ट्रीय उर्दू भाषा विकास परिषद (NCPUL)  के तत्वावधान में, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में प्रसिद्ध तमिल कवि, लेखक, पत्रकार और स्वतंत्रता सेनानी श्री सुब्रमण्य भारती की जयंती के अवसर पर भारतीय भाषा उत्सव के तहत ‘भारत की भाषाई विविधता में मातृभाषा के महत्व’ पर परिचर्चा का आयोजन किया गया.

इस अवसर पर स्वागत भाषण देते हुए राष्ट्रीय उर्दू परिषद के निदेशक डॉ. शम्स इक़बाल ने कहा, “जो अपनी मातृभाषा भूल गया, वह मानो मर चुका है.” उन्होंने कहा कि मातृभाषा हमें अपनी सभ्यता, इतिहास और विचारों व मूल्यों से जोड़े रखती है. उन्होंने महाकवि सुब्रमण्य भारती और भारतीय भाषा उत्सव के संदर्भ में भी अपने विचार व्यक्त किए. डॉ. इक़बाल ने कहा कि सुब्रमण्य भारती भारतीय संस्कृति और सभ्यता के एक उज्ज्वल प्रतीक थे. उन्होंने तमिल भाषा को कई महान रचनाएं दीं, जिनमें ‘भगवद गीता’ का तमिल अनुवाद भी शामिल है.

अधिकतर वक्ताओं ने इस बात पर बल दिया कि आज की बहुभाषीय दुनिया में अपनी सांस्कृतिक और सभ्यतामूलक जड़ों से जुड़े रहने और उनके संरक्षण के लिए मातृभाषा अनिवार्य है. समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रोफेसर अनीसुर्रहमान ने कहा, “भाषाएं मरती नहीं हैं, बल्कि बदल जाती हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि मातृभाषा के कई स्तर होते हैं और भाषा का संबंध अनुभव से भी होता है.

प्रोफेसर धनंजय सिंह ने कहा, “मातृभाषा हम सीखते नहीं हैं, उसमें पलते-बढ़ते हैं. कुछ भाषाएं ऐसी होती हैं, जिन्हें बिना बोले समझ सकते हैं.”

 

प्रोफेसर रवि प्रकाश टेकचंदानी ने कहा, “भारत की मिट्टी की भाषाओं में एक तरह का अपनापन है. हमें सभी भाषाओं की खिड़कियां खोलनी चाहिए और उनका आनंद लेना चाहिए.” उन्होंने यह भी कहा, “असीम भाषा का कोई क्षेत्र नहीं होता. असीम भाषाएं ही जीवित रहती हैं.”

 

प्रोफेसर खालिद जावेद ने कहा, “मातृभाषा आत्मा की भाषा होती है. अगर केवल एक ही भाषा होती, तो सारा सौंदर्य खत्म हो जाता.” उन्होंने यह भी कहा, “रचनात्मक भाषा वह भी दिखा देती है, जिसे वह कहती नहीं है. मातृभाषा ही वह भाषा है, जिसमें हम सपने देखते हैं.”

 

प्रोफेसर अख़लाक़ अहमद आहन ने भारतीय भाषाओं के संदर्भ में कहा, ” ज़्यादातर भाषाएं बोलियों से भाषा के स्तर पर आई हैं. कुछ भाषाएं औपनिवेशिक शासन का भी शिकार हुई हैं.”

इस अवसर पर सभी अतिथियों का गुलदस्ते से स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन डॉ. अब्दुल बारी ने किया. परिचर्चा में परिषद के कर्मचारियों के अलावा दिल्ली की सम्मानित हस्तियों ने भी भाग लिया.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

भारत में C-Section Delivery का तेजी से बढ़ा रहा ट्रेंड, क्या मां-बच्चे के लिए है सही? रिसर्च में हुआ बड़ा खुलासा

C-Section Delivery: सी-सेक्शन एक सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें मां के पेट पर चीरा लगाकर बच्चे…

7 mins ago

भारतीय वैज्ञानिकों ने विकसित की Hemophilia A के लिए पहली मानव जीन थेरेपी

भारतीय वैज्ञानिकों ने एक महत्वपूर्ण चिकित्सा उपलब्धि हासिल करते हुए गंभीर हीमोफीलिया ए के लिए…

8 mins ago

44 साल पहले रिलीज कल्ट फिल्म ‘शान’ के विलेन ‘शाकाल’ के रोल के लिए पहली पसंद था ये एक्टर

1980 में रिलीज म​ल्टीस्टारर फिल्म ‘शान’ का एक किरदार लोगों के दिलो-दिमाग पर छा गया…

13 mins ago

‘जल जीवन मिशन’ ने ग्रामीण महिलाओं को बनाया सशक्त : पीएम मोदी

झारखंड और मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में भी जल जीवन मिशन ने ग्रामीण क्षेत्रों में…

27 mins ago

आतंकवाद से जुड़े मामले में NIA की बड़ी कार्रवाई, यूपी समेत 4 राज्यों में की छापेमारी

यह छापेमारी जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से प्रेरित एक समूह के खिलाफ थी, जो युवाओं को कट्टरपंथी…

40 mins ago

गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में लहराया सोनिया गांधी और सोरोस का पोस्टर, पूछा- रिश्ता क्या कहलाता है?

भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने संसद परिसर में सोनिया गांधी और सोरेस…

40 mins ago