Aaliyah Kashyap Wedding: फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप ने बुधवार को अपने लॉंग टाइम बॉयफ्रेंड शेन ग्रेगोयर के साथ शादी के बंधन में बंध गई. शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं, जिसमें आलिया गुलाबी रंग के खूबसूरत लहंगे में सजी नजर आईं. इस शादी में फिल्म जगत के अनेक हस्तियां भी शामिल हुईं.
आलिया ने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की झलकियां शेयर करते हुए लिखा, “Now and Forever” (अब हम हमेशा के लिए साथ हैं). तस्वीरों में शादी के हर महत्वपूर्ण पल को कैद किया गया है. एक तस्वीर में आलिया और शेन मंडप में एक-दूसरे को देख रहे हैं, तो एक में आलिया अपनी दोस्तों के साथ एंट्री करती नजर आ रही हैं. सबसे भावुक पल वह था जब शेन अपनी दुल्हन को देखकर इतने भावुक हो गए कि अपनी आंखों के आंसू रोक नहीं पाए.
आलिया ने अपने खास दिन के लिए गुलाबी और ऑफ व्हाइट रंग का लहंगा चुना था, जिस पर मोतियों का बारीक काम किया गया था. दूसरी तरफ, शेन ऑफ व्हाइट शेरवानी और उससे मेल खाती पगड़ी पहने नजर आए. उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
शादी से पहले मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसी रस्मों की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहीं. इन तस्वीरों में परिवार और दोस्तों ने ढेर सारी मस्ती की झलक दिखाई.
आलिया कश्यप की ब्राइडल एंट्री भी काफी शानदार थी. दुल्हन के जोड़े में सजी आलिया किसी परी की तरह नजर आ रही थीं. उनकी बेस्ट फ्रेंड खुशी कपूर और ब्राइडमेट्स ने उनकी एंट्री को और भी खास बना दिया. वरमाला के बाद आलिया और शेन ग्रेगोयर ने एक-दूसरे को लिपलॉक कर अपने प्यार का इजहार किया. ये वाला मोमेंट सोशल मीडिया पर लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
शादी के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया. फिल्म निर्माता गुनीत मोंगा ने लिखा, “हमेशा प्यार और आशीर्वाद.” वहीं, अभिनेत्री तनीषा संतोषी ने दिल वाले इमोजी पोस्ट किए.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया और शेन की पहली मुलाकात 2020 के कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान हुई थी. इसके बाद दोनों एक-दूसरे के करीब आए और लंबे समय से लिव इन में रह रही थे. दोनों सोशल मीडिया पर भी अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें साझा करते रहे.
-भारत एक्सप्रेस
महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह बहस गलत दिशा में जा…
Ram Mandir Pran Pratishtha: श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में प्रतिष्ठा द्वादशी के नाम से आयोजित हुए…
पथानमथिट्टा जिले में एक नाबालिग लड़की के साथ कथित तौर पर चार साल तक 64…
कपिल मिश्रा के अलावा भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हरीश खुराना को मोती नगर से,…
भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम की…
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने…