देश

Opposition Parties Meeting: कौन कहां से लड़ेगा- शिमला की बैठक में लगेगी मुहर! राहुल, ममता, अखिलेश एक सुर में बोले- साथ लड़ेंगे चुनाव, बीजेपी की बढ़ेगी टेंशन?

Opposition Parties Meeting: बिहार की राजधानी पटना में हुई विपक्षी दलों की महाबैठक समाप्त हो गई है. 15 दलों की इस बैठक में बीजेपी के खिलाफ एकजुट होने पर कई घंटे मंथन हुआ. बैठक में विपक्षी दलों की सहमति बनी है और अब अगली बैठक 12 जुलाई को शिमला में होगी. इस बैठक में राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, एमके स्टालिन, ममता बनर्जी, अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे और महबूबा मुफ्ती समेत कई प्रमुख नेता शामिल हुए. इस महाबैठक में लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर घंटों चर्चा हुई.

जो शासन में हैं वे देश के हित में काम नहीं कर रहे- नीतीश

वहीं इस बैठक के बाद साझा प्रेस कॉन्फेंस के दौरान बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि अगली बैठक में तय होगा कि कौन कहां लड़ेगा. उन्होंने कहा कि जो शासन में है वे देश के हित में काम नहीं कर रहे हैं. वे सब इतिहास बदल रहे हैं. हम सबका अभिनंदन करते हैं. विपक्षी दलों की बैठक पर RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने कहा कि आज की बैठक में सबने खुलकर अपने विचार रखे हैं और तय हुआ है कि अगली बैठक शिमला में होगी और उसमें आगे की रणनीति तय करेंगे. हमें एक होकर लड़ना है.

बीजेपी पर राहुल गांधी का हमला

जबकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हम शिमला में फिर से मिल रहे हैं जिसमें हम एक सामान्य एजेंडा तैयार करेंगे. हमें हर राज्य में अलग-अलग तरह से काम करना पड़ेगा. वहीं राहुल गांधी ने एक बार फिर बीजेपी-आरएसएस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “भाजपा और RSS हिंदुस्तान की नींव पर आक्रमण कर रही है. यह विचारधारा की लड़ाई है और हम साथ खड़े हैं. हमने निर्णय लिया है कि हम एक साथ काम करेंगे और अपनी सामान्य विचारधारा की रक्षा करेंगे. यह विपक्षी एकता की प्रक्रिया है जो आगे बढ़ेगी.”

देश की एकता-अखंडता बनाए रखने के लिए हम साथ आए- उद्धव

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए हम एक साथ आए हैं. इसके आगे हमारे प्रजातंत्र पर आघात करेगा उसका हम सब मिलकर विरोध करेंगे. जो भी देश में तानाशाही लाना चाहेगा उसके ख़िलाफ़ हम एक साथ रहेंगे. वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि पटना का यही संदेश है कि हम सब मिलकर काम करेंगे और मिलकर देश को बचाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें: Opposition Meet: विपक्षी एकता की महाबैठक में घमासान, केजरीवाल और उमर अब्दुल्ला के बीच हुई तीखी बहस

इस बैठक को लेकर ममता बनर्जी ने कहा कि पटना में जो बैठक हुआ है वो अच्छा हुआ है. हमने तीन चीज पर जोर दिया है-हम लोग एक है, हम लोग एक साथ लड़ेंगे, अगला बैठक शिमला में होगी. बीजेपी चाहती है कि इतिहास बदला जाए और हम चाहते हैं कि बिहार से इतिहास बचाया जाए.

वहीं उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी के यूएस संसद में दिए भाषण पर तंज किया. उन्होंने कहा कि वज़ीर-ए-आज़म को व्हाइट हाउस में लोकतंत्र की बात करते हुए अच्छा लगा लेकिन यह लोकतंत्र जम्मू-कश्मीर तक क्यों नहीं पहुंचता? विपक्षी एकता की बैठक पर उन्होंने कहा कि इतने लोगों को इकट्ठा करना छोटी बात नहीं है. हमारा मकसद ताकत हासिल करना नहीं है. यह उसूलों, विचारधारा, सोच, इरादों की लड़ाई है. मैं और महबूबा मुफ्ती इस मुल्क के ऐसे बदनसीब इलाके से ताल्लुक़ रखते हैं जहां लोकतंत्र का दिनदहाड़े कत्ल किया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

शनि देव आज से शुरू करेंगे सीधी चाल, ये 6 राशि वाले रहें सावधान! हो सकता है बड़ा नुकसान

Shani Margi 2024 in Aquarius: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव कुंभ राशि में मार्गी…

11 minutes ago

शुक्र के नक्षत्र परिवर्तन से बुलंद होगें इन 5 राशियों के सितारे, नौकरी-व्यापार में होगी जबरदस्त तरक्की

Shukra Nakshatra Parivartan 2024: शुक्र देव 18 नवंबर को पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करने जा…

1 hour ago

खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, NCR में लागू हुआ GRAP-3, जानें किन चीजों पर रहेगी पाबंदी

मौसम विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आने वाले दिनों में और भी ज्यादा हालत…

1 hour ago

Pakistan में वायु प्रदूषण का कहर, NASA की तस्वीरों में लाहौर और अन्य शहर धुंध में डूबे, 15,000 लोग अस्पताल में भर्ती

जहरीली धुंध के कारण लोगों की सांसें घुट रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब 15,000…

2 hours ago