प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के एक दिवसीय दौरे पर गए थे. जहां उन्होंने पिथौरागढ़ में जोलिंगकोंग पहुंचकर पार्वती कुंड की पूजा-अर्चना की थी. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कैलाश व्यू प्वॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए थे. पीएम मोदी ने दर्शन-पूजन करने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिथा था कि “उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं. यहां से आदि कैलाश के दर्शन से भी मन आह्लादित है. प्रकृति की गोद में बसी अध्यात्म और संस्कृति की इस स्थली से अपने देश के सभी परिवारजनों के सुखमय जीवन की कामना की.”
आज (14 अक्टूबर) प्रधानमंत्री ने पार्वती कुंड में पूजा-अर्चना और आदि कैलाश के दर्शन करते हुए फोटो को X पर दोबारा से पोस्ट किया है. जिसमें पीएम मोदी ने लिखा है कि “अगर कोई मुझसे कि उत्तराखंड में एक जगह अवश्य देखनी चाहिए तो वह कौन ही जगह होगी, इस सवाल के जवाब में मैं कहूगा कि आपको उत्तराखंड के कुमाऊं में स्थित पार्वती कुंड और जोगेश्वर मंदिर जरूर जाना चाहिए. यहां की प्राकृतिक सुंदरता और दिव्यता आपको मंत्रमुग्ध कर देगी.”
पीएम मोदी ने आगे लिखा है कि “बेशक, उत्तराखंड में घूमने लायक कई प्रसिद्ध जगहें हैं और मैंने भी इस स्थानों का दौरा किया है. इसमें केदारनाथ और बद्रीनाथ के पवित्र धाम शामिल हैं, जो सबसे यादगार अनुभव हैं. लेकिन, कई वर्षों के बाद पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर में जाना काफी विशेष रहा.”
यह भी पढ़ें- PM Modi In Uttrakhand: उत्तराखंड दौरे पर पीएम मोदी, पार्वती कुंड पहुंचकर की पूजा-अर्चना, आदि कैलाश के किए दर्शन
बता दें कि पीएम मोदी ने 12 अक्टूर को पहले जोगेश्वर मंदिर पहुंचकर पूजा की थी, उसके बाद पार्वती कुंड पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कैलाश व्यू प्वॉइंट से आदि कैलाश के दर्शन किए थे.
-भारत एक्सप्रेस
RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…
गुयाना से भारत लौटने के बाद पीएम मोदी सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट…
महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…
पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…