देश

एयर रूट से महाकुंभ आने वाले पर्यटकों को प्रयागराज में दिखेगी आधुनिकता के साथ पौराणिकता की झलक

Prayagraj Kumbh Mela 2025: महाकुंभ को दिव्य स्वरूप देने के लिए कुंभ नगरी के कोने-कोने में धार्मिक और सांस्कृतिक प्रतीकों की स्थापना की जा रही है. शहर की सड़क, चौराहे और शहर की प्रमुख दीवारें सज संवर रही हैं. प्रयागराज का सिविल एयरपोर्ट भी इससे अछूता नहीं है. यहां दीप्तिमान 84 स्तंभों की स्थापना इसी का हिस्सा है. सृष्टि जीवन का क्रमिक विकास है. पौराणिक मान्यता के अनुसार यह 84 लाख योनियों से होकर गुजरता है.

प्रयागराज के सिविल एयरपोर्ट में सृष्टि के इसी विकास क्रम को 84 आलोकित स्तंभों के माध्यम से दर्शाया जा रहा है. जल निगम की कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन डिवीजन इसकी कार्यदाई संस्था है.

सड़क के दोनों तरफ स्तंभों की स्थापना

सीएनडीएस के प्रोजेक्ट मैनेजर रोहित कुमार राना का कहना है कि एयरपोर्ट के बाहर सड़क के दोनों तरफ इन स्तंभों की स्थापना की जा रही है. 21 करोड़ 30 लाख के बजट से ये विशेष आलोकित स्तंभ तैयार हो रहे हैं. इसके लिए 10 करोड़ की पहली किश्त जारी की जा चुकी है.

नवंबर तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा. देश विदेश से आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं को ये स्तंभ आकर्षित करेंगे. एयरपोर्ट टर्मिनल के सामने से जाने वाली सड़क में ये 84 स्तंभ स्थापित किए जाएंगे.

84 स्तंभों में 84 लाख योनियों का संकेत

हर स्तंभ की लंबाई 6 मीटर होगी और यह खास स्टोन से बनाया जा रहा है. प्रोजेक्ट मैनेजर के मुताबिक लगभग 525 मीटर की लंबाई में सीधी रेखा में स्थापित होने वाले इन 84 स्तंभों में 84 लाख योनियों का संकेत होगा, जिससे सृष्टि का सार होगा.

स्तंभ में लिखे जाएंगे शिव के सहस्त्र (हजार) नाम

एक स्तंभ से दूसरे स्तंभ की दूरी 12 मीटर रखी गई है. हर स्तंभ में भगवान शिव के सहस्त्र नाम भी लिखे जाएंगे. रात के समय इन स्तंभों में स्पेशल लाइटिंग का इंतजाम किया है ताकि अंधेरे में भी ये उतनी ही चमक के साथ आलोकित होते रहें.

स्तंभ के पास फूलदार सजावटी पौधे भी रोपित किए जाएंगे. नजदीक बैठने के लिए विशिष्ट बेंच का भी निर्माण किया जायेगा.

आईएएनएस

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव की ईशा फाउंडेशन के खिलाफ चल रही कार्रवाई को किया रद्द

पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ईशा फाउंडेशन के खिलाफ पुलिस जांच के मद्रास हाईकोर्ट…

13 mins ago

AC Burst In Delhi: फ्लैट में एसी फटने से लगी आग, दो लोगों की मौत, दो अन्‍य झुलसे

AC blast triggers fire in Delhi: राजधानी दिल्ली के शाहदरा में एक फ्लैट में एसी…

17 mins ago

मनी लॉन्ड्रिंग मामला: विधायक अब्बास अंसारी को बड़ी राहत, सुप्रीम कोर्ट से दो मामलों में मिली जमानत, लेकिन जेल से नहीं आ पाएंगे बाहर

अब्बास अंसारी पर आरोप है कि मेसर्स विकास कंस्ट्रक्शन नाम की फर्म मनी लॉन्ड्रिंग में…

42 mins ago

IPL 2025 की मेगा नीलामी में उतर सकते हैं KL Rahul और ध्रुव जुरेल

IPL 2025: राहुल इससे पहले आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद, पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु…

57 mins ago

हमास लीडर सिनवार की हत्या पर बोले अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन, ‘पूरी दुनिया के लिए अच्छा दिन’

President Joe Biden: अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, "आतंकवादी समूह हमास के नेता के रूप में,…

1 hour ago

कनाडा की तरफदारी कर रहा अमेरिका, कहा- पन्नू की हत्‍या की साजिश में शामिल थे भारत की R&AW के पूर्व अधिकारी

अमेरिका ने एक पूर्व भारतीय अधिकारी पर कनाडा में रहने वाले खालिस्तानी आतंकवादी गुरपतवंत सिंह…

1 hour ago