देश

इंडिया गठबंधन और कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल

India Alliance and Congress Leadership: 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 240 सीटों पर रोकने के बाद कांग्रेस अब इंडिया गठबंधन में कहीं न कहीं जूझता नजर आने लगा है. शुरुआती उम्मीदों के बीच कांग्रेस खुद को विपक्षी दलों के प्रमुख के रूप में स्थापित करने की कोशिश कर रही थी. लेकिन, साल खत्म होते-होते विभिन्न राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम और मुद्दों पर मतभेद ने गठबंधन के भीतर असंतोष को हवा दी है.

ममता ने इंडिया गठबंधन से की ये मांग

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी टीएमसी ने कांग्रेस के नेतृत्व पर सीधा सवाल उठाया. विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के प्रदर्शन से असंतुष्ट ममता ने इंडिया गठबंधन का नेतृत्व खुद संभालने की मांग कर दी. अडानी मुद्दे पर कांग्रेस के आक्रामक रुख से टीएमसी ने दूरी बना ली और राहुल गांधी के ईवीएम पर उठाए सवालों को भी अभिषेक बनर्जी ने खारिज कर दिया. टीएमसी ने इंडिया गठबंधन की फ्लोर लीडर्स की बैठकों में जाना भी बंद कर दिया, जिससे कांग्रेस के लिए नए सवाल खड़े हुए.

सपा भी कांग्रेस से इन मुद्दों पर खफा

उत्तर प्रदेश में सपा और कांग्रेस के रिश्ते शुरू से ही तनावपूर्ण रहे हैं. हरियाणा में कांग्रेस का शून्य प्रदर्शन और महाराष्ट्र में सीटों के बंटवारे पर सपा नाराज दिखी. यूपी में उपचुनावों में सपा के रुख के चलते कांग्रेस ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया. संसद में संभल का मुद्दा उठाने की सपा की मांग को भी कांग्रेस ने नकारते हुए अडानी पर ध्यान केंद्रित रखा.

उद्धव की भी कई मुद्दों पर असहमती

महाराष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) और कांग्रेस के बीच तनाव का कारण सावरकर रहा, सावरकर पर राहुल गांधी के बयान ने शिवसेना को असहज स्थिति में डाल दिया. पार्टी के भीतर कांग्रेस के साथ गठबंधन के कारण हिंदुत्व वोट के नुकसान को लेकर आवाजें उठीं.

शरद पवार ने अडानी मामले पर बनाई दूरी

एनसीपी के नेता शरद पवार, जो गठबंधन में संयमित भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं, विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन से निराश हैं. उन्होंने अडानी मुद्दे पर कांग्रेस के आक्रामक रुख को गैर-जरूरी बताते हुए जनता से जुड़ाव न होने का तर्क दिया. लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के लगातार अडानी पर हमलों ने एनसीपी और कांग्रेस के रिश्तों में तनाव पैदा कर दिया.

हरियाणा चुनाव के बाद आप और कांग्रेस में टकराव

दिल्ली, पंजाब और हरियाणा में आप और कांग्रेस के बीच टकराव किसी से छिपा नहीं है. संसद में मोदी सरकार का विरोध दोनों दलों को एकजुट करता है, लेकिन चुनावी राजनीति में दोनों आमने-सामने हैं. पंजाब और दिल्ली में कांग्रेस और आप के रिश्ते महज रणनीतिक दिखाई पड़ते है.

लालू यादव भी कांग्रेस से असंतुष्ट

बिहार में कांग्रेस के प्रदर्शन से असंतुष्ट आरजेडी ने भी कांग्रेस के नेतृत्व पर सवाल उठाए. लालू यादव ने ममता बनर्जी के नेतृत्व की मांग का समर्थन करते हुए कांग्रेस को स्पष्ट संदेश दिया. झामुमो और नेशनल कांफ्रेंस भी कई बार कांग्रेस को तीखे तेवर दिखा चुके हैं

ये भी पढ़ें: ‘अमित शाह ने कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया…’ डॉ. आंबेडकर को लेकर विपक्षी हमले के बीच PM Modi का एक्स पर पोस्ट

गौरतलब है कि कांग्रेस पार्टी अपने नेतृत्व को बरकरार रखते हुए गठबंधन के साथियों को न तो नाराज करना चाहती है और न ही झुकने के संकेत देना चाहते है। इंडिया गठबंधन के लिए सबसे बड़ी चुनौती आपसी एकजुटता बनाए रखना है. कांग्रेस के लिए यह आवश्यक है कि वह नेतृत्व के साथ-साथ समन्वय पर भी काम करे.

-भारत एक्सप्रेस 

प्रशांत त्यागी, वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली

Recent Posts

Year Ender 2024: ODI में इस साल भूलने लायक रहा Team India का परफॉर्मेंस

साल 2024 में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले ओवरऑल बल्लेबाजों में श्रीलंका के विकेटकीपर…

17 mins ago

CBI Court Judgement: रिश्वतखोरी में ECL के पूर्व चिकित्सा अधीक्षक को 4 साल जेल और 30,000 का जुर्माना

सीबीआई ने रिश्वतखोरी के एक मामले में डॉ. सुनील कुमार सिंह के खिलाफ 25 अगस्त…

22 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने एसिड अटैक पीड़ितों के लिए अवलंबन निधि योजना, 2024 को लागू करने का आदेश दिया

कोर्ट ने निर्देश दिया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश (मुख्यालय) इस योजना के कार्यान्वयन…

32 mins ago

आंबेडकर को लेकर बयान पर Amit Shah का पलटवार- मेरे इस्तीफे से Congress को कोई फायदा नहीं होगा

राज्यसभा में अमित शाह की यह टिप्पणी कि आंबेडकर का नाम लेना इन दिनों एक…

1 hour ago

उत्तर प्रदेश के संभल में एक और मंदिर मिला

अलीगढ़ जिले के सराय रहमान थाना इलाके में बुधवार को वर्षों पुराने प्राचीन शिव मंदिर…

1 hour ago

मुंबई के पास स्पीडबोट ने 80 लोगों से भरी नाव को टक्कर मारी, 2 की मौत, कई लापता

अब तक 25 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. शेष यात्रियों को बचाने का…

1 hour ago