देश

गुजरात कांग्रेस को संजीवनी दिलाने की कोशिश में राहुल गांधी, शुरू करेंगे पायलट प्रोजेक्ट

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 15 अप्रैल (मंगलवार) से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे प्रदेश में कांग्रेस संगठन को जमीनी स्तर पर पुनर्जीवित करने के लिए एक पायलट परियोजना की शुरुआत करेंगे. यह पहल पार्टी के लिए उस राज्य में संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है, जहां कांग्रेस पिछले तीन दशकों से सत्ता से बाहर है.

यह पायलट प्रोजेक्ट कांग्रेस की उस व्यापक रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत पार्टी उन राज्यों में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है, जहां उसका जनाधार कमजोर हुआ है. गुजरात की राजनीति में भाजपा के लंबे दबदबे को चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने अब संगठन को जिला स्तर पर सशक्त बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है.

Rahul Gandhi बैठक में होंगे शामिल

अपने दौरे की शुरुआत में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अहमदाबाद में एक ओरिएंटेशन बैठक में शामिल होंगे, जिसमें 42 अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) और 183 प्रदेश कांग्रेस समिति (पीसीसी) के पर्यवेक्षक हिस्सा लेंगे. ये सभी पर्यवेक्षक एआईसीसी द्वारा 12 अप्रैल को नियुक्त किए गए थे.

इनका मुख्य कार्य प्रदेश के 33 जिलों और आठ प्रमुख शहरों में कांग्रेस जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की प्रक्रिया की निगरानी करना होगा, जो कुल मिलाकर 41 संगठनात्मक इकाइयों को कवर करेगा. गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने बताया, “ये पर्यवेक्षक स्थानीय नेतृत्व की पहचान और चयन में अहम भूमिका निभाएंगे. राहुल गांधी खुद इनसे संवाद करेंगे और नेतृत्व की अपेक्षाएं व विजन साझा करेंगे.”

इसके बाद बुधवार, 16 अप्रैल को राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अरावली जिले के मोदासा शहर पहुंचेंगे, जहां वे पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और इस पायलट परियोजना की औपचारिक शुरुआत करेंगे. यह परियोजना अन्य राज्यों में भी संगठनात्मक सुधारों के लिए एक मॉडल के रूप में देखी जा रही है.

8-9 अप्रैल को हुआ था अधिवेशन

राहुल गांधी का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब हाल ही में 8-9 अप्रैल को अहमदाबाद में एआईसीसी और कांग्रेस कार्यसमिति की अहम बैठकें हुई थीं. वर्षों बाद गुजरात में आयोजित इन बैठकों को पार्टी की राज्य में राजनीतिक वापसी की कोशिशों के तौर पर देखा जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Dr. B.R. Ambedkar Jayanti: डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस बी.आर. गवई ने दिया स्मृति व्याख्यान

इससे पहले मार्च महीने में भी राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुजरात का दौरा किया था, जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और सामाजिक संगठनों से मुलाकात कर ग्रासरूट स्तर पर आंदोलन और समावेशी राजनीति की आवश्यकता पर जोर दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

Shailendra Verma

Recent Posts

पहलगाम और आसपास के इलाक़ों में सुरक्षा अभियान तेज़, 16 लोग हिरासत में; ड्रोन तस्करी और आतंकी कड़ियों पर NIA की कार्रवाई

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग ज़िले में पहलगाम और लिडर घाटी क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियों की संयुक्त…

17 minutes ago

FIITJEE के मालिक डीके गोयल पर ED का शिकंजा, दिल्ली-नोएडा समेत कई जगहों पर छापेमारी

ED ने कोचिंग संस्थान FIITJEE के मालिक दिनेश गोयल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए…

18 minutes ago

ट्रंप के टैरिफ से कन्फ्यूज हो रहा स्टॉक मार्केट! लाल निशान के साथ खुला बाजार, इंफोसिस, ICICI और TCS के शेयर्स भरभरा कर बिखरे

Indian Stock Market: मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market)…

19 minutes ago

पीएम मोदी आज बिहार को देंगे करोड़ों की सौगात, नमो भारत रैपिड रेल को दिखाएंगे हरी झंडी, विकास परियोजनाओं का करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन

प्रधानमंत्री सुबह करीब 11.45 बजे मधुबनी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मधुबनी में राष्ट्रीय पंचायती…

44 minutes ago

‘भारत हमला करेगा’ कहने के बाद गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, ‘ISIS कश्मीर’ ने दी चेतावनी!

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच गौतम गंभीर को 'ISIS कश्मीर' से जान से मारने की…

45 minutes ago