उत्तर प्रदेश के चर्चित नेता और विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच कोर्ट में दाखिल तलाक का मुद्दा बीते कुछ समय से मीडिया में सुर्खियों में बना हुआ है. वही आज इस मामले की कोर्ट में सुनवाई थी. राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने आज मीडिया से बात करते हुए इस मामले में आज बड़ी बात कही है. भानवी सिंह ने कहा है कि मैं तलाक कभी नहीं लूंगी और परिवार हमेशा एक साथ रहेगा. एक निजी चैनल से बात करते हुए उन्होंने यह भी क कहा कि परिवार में कोई दिक्कत नहीं है.
बच्चों का भविष्य रहेगा अच्छा
बच्चों को लेकर भानवी सिंह ने कहा कि उनका भविष्य अच्छा रहेगा. तलाक हम कभी देंगे नहीं. भगवान जो भी करते हैं अच्छा करते हैं. हमने लिखित रूप में कोर्ट में दे दिया है. उन्होंने कहा कि जो भी कोर्ट में लिखकर दिया है, उस पर मैं स्टैंड करती हूं.
राजा भैया की पत्नी ने आज कहा कि परिवार हमेशा एक साथ रहेगा. कोर्ट से निकलने के बाद उन्होंने कहा कि मुझे जो कोर्ट में कहना था, वह मैंने कह दिया है. उनके इस बयान के बाद लोग इसे लेकर कई तरह के कयास लगा रहे हैं. भानवी कुमारी सिंह राजा भैया के रिश्ते में भाई गोपाल पर ने दिल्ली क्राइम ब्रांच में धोखाधड़ी का एक एफआईआर दर्ज कराया था. जिसके बाद दोनों के बीच खटास की खबरें सामने आई थी.
इसे भी पढ़ें: Reliance AGM 2023: रिलायंस बोर्ड से अलग होंगी नीता अंबानी, ईशा-आकाश को मिली बड़ी जिम्मेदारी
लगाया था यह आरोप
नवंबर 2022 में भानवी सिंह ने दिल्ली के साकेत कोर्ट में तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी. बता दें कि दायर अर्जी में भानवी सिं ने क्रूरता के आधार पर राजा भैया से तलाक की मांग की थी. इसके अलावा उन्होंने अपने ससुराल वालों पर भी आरोप लगाए थे. राजा भैया पर क्रूरता के अलावा अवैध संबंध का भी उन्होंने आरोप लगाया था. वहीं भानवी सिंह ने इस बात का दावा भी किया है कि उनके साथ बुरी तरह से मारपीट की गई और उन्हें लखनऊ के मेयो अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अपने आरोप में उन्होंने कहा है कि साल 2015 के अप्रैल में उनसे मारपीट की गई थी.
आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…
श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…