राजस्थान के झालावाड़ जिले में पगारिया इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में कथित तौर पर डंपर से कुचलकर पांच लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि कथित घटना शनिवार देर रात हुई और मामले के दो आरोपी रणजीत सिंह और डुंगर सिंह अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बिन्नायगा फांटा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय भरत सिंह, धीरज सिंह, तूफान सिंह, गोवर्धन सिंह और बालू सिंह के रूप में की गई है. भरत और धीरज भाई हैं. पगारिया के थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने मामले को लेकर बताया कि शनिवार देर रात रणजीत सिंह और डुंगर सिंह का भरत सिंह के साथ ही अन्य के बीच विवाद हुआ था.
जिसके बाद भरत सिंह और उसका भाई बाइक से तीन अन्य लोगों के साथ थाने जा रहा था. तभी रणजीत सिंह और डुंगर सिंह ने पास में खड़ा एक डंपर दोनों मोटरसाइकिल पर कथित तौर पर चढ़ा दिया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बरामद किए ‘हवाला’ के 3 करोड़ रुपये; 4 गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. इस हत्याकांड के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश का भी कोई मामला नहीं है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
देश के विभिन्न राज्यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…
दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…
डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तथा 2047…
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…