राजस्थान के झालावाड़ जिले में पगारिया इलाके में दो पक्षों के बीच हुए विवाद में कथित तौर पर डंपर से कुचलकर पांच लोगों की हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि कथित घटना शनिवार देर रात हुई और मामले के दो आरोपी रणजीत सिंह और डुंगर सिंह अपराध को अंजाम देने के बाद फरार हो गए हैं. आरोपियों की तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान बिन्नायगा फांटा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय भरत सिंह, धीरज सिंह, तूफान सिंह, गोवर्धन सिंह और बालू सिंह के रूप में की गई है. भरत और धीरज भाई हैं. पगारिया के थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह ने मामले को लेकर बताया कि शनिवार देर रात रणजीत सिंह और डुंगर सिंह का भरत सिंह के साथ ही अन्य के बीच विवाद हुआ था.
जिसके बाद भरत सिंह और उसका भाई बाइक से तीन अन्य लोगों के साथ थाने जा रहा था. तभी रणजीत सिंह और डुंगर सिंह ने पास में खड़ा एक डंपर दोनों मोटरसाइकिल पर कथित तौर पर चढ़ा दिया, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी सफलता, बरामद किए ‘हवाला’ के 3 करोड़ रुपये; 4 गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जांच शुरू कर दी है. इस हत्याकांड के पीछे की वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस का कहना है कि पुरानी रंजिश का भी कोई मामला नहीं है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
-भारत एक्सप्रेस
तलोजा स्थित पंचानंद सोसायटी में बीते सोमवार को चेयरमैन ने लोगों को दीपावली पर लाइट…
केंद्र ने इसी साल 14 मई को अधिसूचना जारी कर यूएपीए (UAPA) के तहत LTTE …
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया है कि सेक्टर-74 स्थित निर्माणाधीन लोटस ग्रेनेडियर बैंक्वेट हाल…
समिति ने अपनी रिपोर्ट में सबसे महत्वपूर्ण सुझाव दिया है कि NEET के पेपर को…
एसपी बलिया विक्रांत वीर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि बिहार स्पेशल आर्म्स…
धमकी में कहा गया कि अगर उन्होंने 2 करोड़ रुपये की फिरौती नहीं दी तो…