Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनावों का सियासी समर अपने पूरे चरम पर पहुंच चुका है. बीजेपी कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टियों से इतर जननायक जनता पार्टी से लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेताओं ने भी चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. ये राजनीतिक दल सीधे कांग्रेस और बीजेपी को टारगेट कर रहे हैं. आरएलपी भी इस चुनाव में जमकर पसीना बहा रही है. इस बीच आरएलपी के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि बीजेपी और कांग्रेस किसी के पास मुख्यमंत्री का एक चेहरा नहीं है.
दरअसल, राजस्थान की लक्ष्मणगढ़ विधानसभा के बठोठ गांव में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल और आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर रावण ने आरएलपी प्रत्याशी विजयपाल बागड़िया के समर्थन में चुनावी सभा की. इस दौरान हनुमान बेनीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और सीएम फेस का मुद्दा उठाया है.
यह भी पढ़ें-Basti: महिला नायब तहसीलदार ने सहयोगी पर लगाया मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, पुलिस कर रही जांच
मुख्यमंत्री फेस के मामले में हनुमान बेनीवाल ने कहा है कि जब आप वोट देने के लिए जाएंगे तो आपको मेरा संघर्ष दिखेगा. मुख्यमंत्री चेहरे की तरफ इशारा करते हुए बेनीवाल ने कहा कि कमल के फूल पर आपको 12 दूल्हे और एक लुटेरी दुल्हन दिखाई देगी. दूसरी तरफ आपको कांग्रेस का खूनी पंजा दिखाई देगा जिसमें गहलोत और 15 लोग हैं. लेकिन दूल्हा कौन है यह पता नहीं.
चुनाव प्रचार के दौरान बेनीवाल ने कहा कि मोदी जब भीलवाड़ा में भगवान देवनारायण के पास गए तो वहां केवल 21 रुपए का लिफाफा डाला और कोई भी घोषणा नहीं की. यह देश के गुर्जर समाज का अपमान है. और अब वह यहां हमारे लोक देवताओं का अपमान करने के लिए आ रहे हैं. बेनीवाल ने कहा कि मैं उन्हीं के बीच से निकाल कर आया हूं वह किसी के सगे नहीं हो सकते.
यह भी पढ़ें-Jhansi News: मुठभेड़ में मारा गया खूंखार बदमाश राशिद उर्फ गेड़ा, 1 लाख का था इनाम, दर्ज थे कई मामले
दूसरी ओर चंद्रशेखर रावण ने कहा है कि राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी और उसके सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल कमजोर, दलित, शोषित और महिलाओं के साथ हमेशा खड़ी रहने वाली पार्टी है. प्रदेश में भाजपा और कांग्रेस इम्बैलेंस है इसलिए इम्बैलेंस को बैलेंस करने के लिए आपके पास तीसरा विकल्प राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी है. उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाता अपने वोट की ताकत को पहचाने क्योंकि अब राजतंत्र नहीं लोकतंत्र है.
-भारत एक्सप्रेस
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…