Bharat Express

#Rajasthan politics

शुक्रवार को पार्टी की ओर से जानकारी दी गई है कि शनिवार को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.

भजन लाल शर्मा के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी, जेपी नड्डा और अमित शाह के साथ त्रिपुरा के सीएम मणिक साहा और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल भी मौजूद थे.

भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए सीएम के तौर पर चुने गए हैं। उनके सीएम बनने के बाद जयपुर से लेकर भरतपुर तक लोगों में खुशियों का माहौल है। 15 दिसंबर को उनका जन्मदिन है और उन्हें दो दिन पहले ही नरेंद्र मोदी की ओर से सरप्राइजिंग गिफ्ट मिल गया है।

विधायक दल की बैठक में जब भजन लाल को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव रखा गया तो सन्नाटा छा गया था. खुद भजन लाल को भी ऐलान होने के पहले तक इस बात की कोई जानकारी नहीं थी.

रिपोर्ट के अनुसार, राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने 7 दिसंबर को दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इस बीच,महंत बालक नाथ ने उसी दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की.

राजस्थान चुनाव में कांग्रेस गहलोत सरकार के कामकाज और अपने चुनावी वादों के दम पर सूबे का रिवाज बदलने को लेकर आश्वस्त थी मगर चुनाव परिणाम में पार्टी सत्ता की दहलीज से काफी दूर रह गई।

ओपी राजभर के मुताबिक- विपक्षियों ने ठाना है..मोदी को 2024 में प्रधानमंत्री बनाना है. आपने देखा कि अखिलेश लपट गए, नीतीश लपट गए. सारे लोग लपटकर मोदीजी को जितवा रहे हैं.'

माना जाता है कि संसद से इस्तीफा देने वाले भाजपा नेताओं में से कई उन तीन राज्यों में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में हैं, जिन पर पार्टी ने रविवार को कब्जा कर लिया है.

दिल्ली में नाम तय होने के बाद जल्द ही जयपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. इस बैठक में बीजेपी के चुनाव प्रभारी, प्रदेश प्रभारी और वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे.

राजस्थान में विधान सभा चुनाव के लिए मतदान प्रक्रिया खत्म हो चुकी है. किस सीट पर कितनी वोटिंग हुई.. इसके नतीजे भी सबके सामने है.. राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव 2023 में इस बार कई सीटें ऐसी हैं, जहां पर सबकी नजरें टिकीं हैं.