Assembly Election Results 2023

Jhansi News: मुठभेड़ में मारा गया खूंखार बदमाश राशिद उर्फ गेड़ा, 1 लाख का था इनाम, दर्ज थे कई मामले

UP News: एसटीएफ को पता चला कि राशिद कालिया झांसी में है. इस पर एसटीएफ की टीम ने कालिया को दबोचने के लिए झांसी में डेरा डाल लिया था.

एनकाउंटर में ढेर राशिद कालिया

एनकाउंटर में ढेर राशिद कालिया

Jhansi News: उत्तर प्रदेश में पुलिस लगातार बदमाशों और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. ताजा खबर झांसी से सामने आई है. यहां पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी बदमाश को एनकाउंटर में ढेर कर दिया है. यूपी एसटीएफ की कार्रवाई में मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में राशिद कालिया उर्फ गेड़ा मारा गया है. बता दें कि मारे गए बदमाश के खिलाफ अलग-अलग थानों में हत्या और लूट के करीब दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज थे.

जानकारी के मुताबिक, राशिद उर्फ गेड़ा पर झांसी के साथ ही कानपुर कमिश्नरेट के थानों में हत्या, लूट, डकैती के दो दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं. यूपी एसटीएफ काफी वक्त से इस कुख्यात बदमाश को दबोचने के लिए लगी हुई थी. पुलिस के मुताबिक, झाँसी खजुराहो मार्ग पर मऊरानीपुर क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में राशिद क़ो तीन गोलियां लगीं. उसे गंभीर हालत में झांसी मेडिकल कालेज में इलाज के लिए लाया गया था, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि, राशिद शार्प शूटर था और उस पर कानपुर पुलिस द्वारा एक लाख का इनाम घोषित किया गया था.

ये भी पढ़ें- Basti: महिला नायब तहसीलदार ने सहयोगी पर लगाया मारपीट और दुष्कर्म की कोशिश का आरोप, पुलिस कर रही जांच

वह हत्या एवं अपहरण के मुकदमों में वांछित चल रहा था. वह कानपुर के चकेरी निवासी था. यूपी एसटीएफ लगातार उसकी तलाश कर रही थी. इसी दौरान एसटीएफ को पता चला कि कालिया झांसी में है. इस पर एसटीएफ की टीम ने कालिया को दबोचने के लिए झांसी में डेरा डाल लिया. इसी दौरान रात्रि में एसटीएफ को सूचना मिली कि मऊरानीपुर में कालिया किसी हत्या करने की फिराक में है, जिसको लेकर यूपी एसटीएफ और मऊरानीपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अपराधी की सितारा मार्ग पर घेराबंदी की, जिसमें अपराधी ने खुद को घिरते हुए देखकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.

इस पर एसटीएफ और पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए जवाबी फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें कुख्यात अपराधी की सीने में तीन गोली लगी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इस पर पुलिस उसे तुरंत झांसी के मेडिकल कॉलेज ले गई, जहां जांच के दौरान डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read