देश

Rajasthan Election 2023: राजस्थान कांग्रेस के ये दिग्गज नेता नहीं लड़ेंगे चुनाव, इस वजह से लिया फैसला

Rajasthan Election 2023 : राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले सियासी गलियारों में हलचल तेज है. इस बीच खबर आई है कि कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री भरत सिंह के बाद अब पूर्व स्पीकर दीपेंद्र सिंह शेखावत ने भी चुनाव न लड़ने का ऐलान किया है. शेखावत सीकर जिले के श्रीमाधोपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं. शेखावत सचिन पायलट के बेहद करीबी माने जाते हैं. अशोक गहलोत के खिलाफ पायलट के साथ हमेशा खड़े रहे हैं शेखावत.

युवाओं को मौका देने के लिए लिया फैसला: दीपेंद्र सिंह शेखावत

शेखावत ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में कहा कि राहुल गांधी का मानना है कि अब कांग्रेस में युवा आगे आए. वो चाहते हैं कि शिर्ष पदों पर युवा बैठें. फिलहाल दुर्भाग्य से ऐसा नहीं हो पा रहा है. इससे पहले प्रदेश प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा ने भी कहा था, “अब बुजुर्ग नेताओं को चुनाव न लड़ने के लिए खुद ही ऐलान करना चाहिए. इसी हमने अब फैसला किया है कि चुनाव नहीं लड़ेंगे और युवाओं को मौका देंगे.

इतना ही नहीं शेखावत ने आगे कहा, ” राजनीति में भी उम्र की सीमा तय करने का समय आ गया है. अंतिम सांस तक कोई राजनीति करता रहे और युवाओं को मौका ही न मिले. ये ठीक नहीं है. कांग्रेस अब युवाओं को मौका देने पर जोर दे रही है. मेरे से पहले वैसे भी कैबिनेट मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व मंत्री भरत सिंह और अमीन खान चुनाव न लड़ने की बात कह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: जिस नीतीश-लालू को इंदिरा गांधी ने भेजा था जेल, वही आज कर रहे राहुल गांधी का स्वागत- जेपी नड्डा ने कसा तंज, उद्धव पर बोले-

अशोक गहलोत के विरोधी रहे हैं शेखावत

बता दें कि 2020 में अशोक गहलोत के खिलाफ सबसे ज्यादा मुखर पायलट के बाद दीपेंद्र सिंह शेखावत ही थे. उन्होंने बताया कि उन्होंने क्यों गहलोत का विरोध किया था. शेखावत ने कहा कि कांग्रेस सरकार में जिस तरह से भ्रष्‍टाचार हावी था, उसके बारे में सभी साथी विधायकों ने प्रियंका गांधी को बताया था. उन्होंने हमे अश्वासन दिया था कि समय रहते सब ठीक किया जाएगा. बताते चले कि इस साल ही राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस का मुकाबला सीधे तौर पर भाजपा से होने की संभावना है. वहीं धीरे-धीरे बढ़ रही आम आदमी पार्टी भी अब राज्य में चुनाव लड़ने पर विचार कर रही है.

-भारत एक्सप्रेस

 

 

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

5 mins ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

54 mins ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

1 hour ago

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़, फेंके गए टमाटर, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…

1 hour ago