देश

Ayodhya Ram Mandir: रामलला को लगेगा 44 क्विंटल शुद्ध देसी घी के लड्डू का भोग, 6 महीने तक नहीं होगा खराब, जानें और क्या है विशेषता

Ayodhya Ram Mandir: भगवान राम की नगरी अयोध्या में इस दौरान रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर धूम मची हुई है. राम भक्तों द्वारा लगातार अपने राम को विशेष चीजों का भेंट देने का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में देवरहा बाबा की ओर से रामलला को 44 क्विंटल देसी घी के लड्डू का भोग लगाया जाएगा. इस लड्डू की खासियत ये है कि ये 6 महीने तक खराब नहीं होगा. तो वहीं 22 जनवरी को राम मंदिर आने वाले भक्तों को भी इसका प्रसाद वितरित किया जाएगा. यह प्रसाद अभी से बनना शुरू हो गया है और इसे बनाकर टिफिन में पैक भी किया जा रहा है.

मालूम हो कि देवरहा बाबा एक ऐसे साधु थे जिन्होंने राम मंदिर बनने के लिए पहले से ही भविष्यवाणी कर दी थी. उन्होंने ये भी कहा था कि जहां पर भगवान श्री राम का जन्म हुआ है. वहीं पर भगवान श्री राम का भव्य मंदिर का निर्माण कार्य होगा. तो उनकी भविष्य़वाणी के मुताबिक, राम मंदिर बन रहा है और 22 जनवरी को रामलला अपने जन्मभूमि पर विराजमान हो जाएंगे. बाबा का सपना पूरा होने को लेकर उनके शिष्यो में उत्साह देखा जा रहा है. इसीलिए उनकी ओर से ये खास लड्डुओं का भोग लगाया जाएगा.

नहीं मिली है पानी की एक भी बूंद

देवराहा बाबा के शिष्य ने बताया कि देवराहा बाबा की प्रेरणा थी कि 1 हजार 111 मन लड्डू का भोग लगाना है. 44 कुंतल का लड्डू का भोग रामलला को लगेगा. भगवान रामलला की सेवा करके हमको अपार खुशी महसूस हो रही है. इसी के साथ ही उन्होंने लड्डू की विशेषता बताई और कहा कि लड्डू शुद्ध देसी घी से बनाया गया है और इसमें पानी की एक भी बूंद इस्तेमाल नहीं की गई है. यह 6 महीने तक खराब नहीं होगा. चांदी की थाल में रामलला को इसका भोग लगाया जाएगा और इसके बाद जो वीआईपी कार्यक्रम में शामिल होने आएंगे, उनको इसका प्रसाद वितरित किया जाएगा. एक डिब्बे में 11 लड्डू रहेगा और जो राम भक्त आएंगे दर्शन करने के लिए उनको भी प्रसाद वितरित किया जाएगा, वह डिब्बे में पांच लड्डू होगा.

ये भी पढ़ें- Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में रोज पहुंच रहे हैं लाखों श्रद्धालु, हनुमानगढ़ी में बढ़ी लड्डू की डिमांड

सुप्रीम कोर्ट फैसले के बाद बनना शुरू हुआ था मंदिर

बता दें कि 9 नवंबर 2019 का दिन ऐतिहासिक था. इसी दिन प्रभु श्री राम के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का सुप्रीम फैसला आया था. इसके बाद 5 अगस्त 2020 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रामलला के मंदिर का भूमि पूजन किया था. अब सबसे ऐतिहासिक तारीख वह होगी जब प्रभु श्री राम अपने गर्भ गृह में विराजमान होंगे. 22 जनवरी के ऐतिहासिक पल को हर कोई अपनी आंखों में संजो लेना चाहता है और हर कोई इस दिन का साक्षी बनना चाहता है.

राम भक्तों को भेजा जा रहा है अक्षत निमंत्रण

बता दें कि राम भक्तों को लगातार अक्षत निमंत्रण भेजा जा रहा है. इसी बीच झांसी से खबर सामने आ रही है कि यहां करीब एक लाख से अधिक परिवारों को निमंत्रण दिया गया है. इस पूरे काम में विभिन्न हिंदू संगठनों के करीब 5000 लोग रामदूत बनकर सर्वसमाज तक आमंत्रण पहुंचाने का यह पुनीत कार्य कर रहे हैं. संघ की दृष्टि से महानगर को 11 नगर व एक खंड में बांटा गया है. 01 जनवरी से शुरू हुए अक्षत वितरण अभियान में सभी राम भक्त लगकर लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं. खंड समेत सभी नगरों में अब तक कुल मिलाकर एक लाख 23 हजार 763 परिवारों तक प्रभु श्रीराम का आमंत्रण पहुंचाया जा चुका है. इस संबंध में महानगर के प्रचार प्रमुख जितेंद्र मिश्रा ने बताया कि राम भक्त पूरी तन्मयता के साथ प्रभु के कार्य में जुटे हुए हैं. 01 से 15 जनवरी तक घर-घर आमंत्रण भिजवाया जा रहा है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट ने RSS सदस्य शांतनु सिन्हा पर दर्ज मानहानि के मामले में BJP नेता अमित मालवीय को नोटिस जारी कर मांगा जवाब

RSS सदस्य शांतनु सिन्हा द्वारा अमित मालवीय के खिलाफ ‘बंगाली’ में एक फेसबुक पोस्ट किया…

5 hours ago

अफगानिस्तान में महिलाएं क्यों नारकीय जीवन जीने के लिए अभिशप्त हैं?

महिलाओं के खिलाफ घिनौने कृत्य अनंत काल से होते आ रहे हैं और ये आज…

6 hours ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने चांदनी चौक के आसपास के क्षेत्रों से अवैध गतिविधियों को हटाने का दिया निर्देश

पीठ चांदनी चौक सर्व व्यापार मंडल द्वारा दायर जनहित याचिका पर विचार कर रहा है,…

6 hours ago

PM Modi’s Gifts: Global Diplomacy में भारत की सांस्कृतिक धरोहर की झलक, राज्यों से भेजे गए ये उपहार

देश के विभिन्‍न राज्‍यों में तैयार किए गए गिफ्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतर्राष्ट्रीय यात्राओं…

8 hours ago

जब एक हाथी को भीड़ के सामने दे दी गई थी फांसी, अमेरिका का ये काला इतिहास आपको झकझोर देगा

एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…

9 hours ago