देश

संदेशखाली जा रहे शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने पहले रोका फिर जाने दिया, कोर्ट ने समर्थकों को साथ ले जाने से मना किया

Sandesh Khali Violence Subhendu Adhikari: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली कस्बे में महिलाओं से यौन उत्पीड़न मामले में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को हिंसा प्रभावित संदेशखाली जा रहे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों को पुलिस ने धमखाली में रोक लिया. इससे पहले शुभेंदु अधिकारी को सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी. कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी. फिलहाल पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस के धमखाली में रोके जाने के बाद अधिकारी, भाजपा विधायक और कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता यहीं धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन किया है. राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच में याचिका दाखिल की है. उन्होंने कहा कि मैं यहीं बैठकर धरना दूंगा और फिर कोर्ट का रुख करूंगा.

इस बीच प्रशासन ने शुभेंदु अधिकारी और भाजपा विधायक शंकर घोष को संदेशखाली जाने की इजाजत दी है. ऐसे में दोनों नेता कड़ी सुरक्षा के बीच नाव से संदेशखाली के लिए रवाना हो गए हैं. राज्य सरकार की डिवीजन बैंच में याचिका के बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि वे जा सकते हैं कि लेकिन सीआरपीसी की धारा 144 के कारण वे किसी भी पार्टी या समर्थक को अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं.

कई कीड़े निकलकर बाहर आ जाएंगे

उधर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संदेशखाली मामले में सुनवाई की. याचिका में कहा गया था कि संदेशखाली हिंसा मामले की जांच राज्य की बाहर की एजेंसियों यानी सीबीआई और एसआईटी से कराई जाए. वहीं कोर्ट ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया था इसलिए फैसला भी कलकत्ता हाईकोर्ट ही करेगा.

शुभेंदु अधिकारी केे साथ ही धरने पर बैठे अग्निमित्रा पाॅल ने कहा कि ममता बहुत कुछ छिपाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि अगर आज हम संदेशखाली गए तो कई कीड़े निकलकर बाहर आ जाएंगे. इसलिए वहां जाने से रोका जा रहा है. हमारे नेता के पास वहां जाने के लिए कोर्ट से अनुमति है फिर भी उन्हें वहां नहीं जाने दिया जा रहा है.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

Virat Kohli अगर शांत रहें और अपनी गति से खेलें, तो वे ठीक रहेंगे: शास्त्री

कोहली बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच घरेलू टेस्ट मैचों में सिर्फ एक…

44 minutes ago

आयोग के फैसले से छात्रों में खुशी की लहर, कहा-‘हम जानते थे कि सीएम योगी हमारे पक्ष में खड़े होंगे’

यूपीपीएससी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर प्रतियोगी छात्रों की मांगों को ध्यान में…

46 minutes ago

लश्कर-ए-तैयबा के लिए कथित तौर पर धन जुटाने के मामले में आरोपी जावेद अली को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत

अली को नवंबर 2019 में लश्कर के एक ऑपरेटिव शेख अब्दुल नईम उर्फ सोहेल खान…

2 hours ago

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में देवांगना कलीता की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को नोटिस जारी किया

फरवरी 2020 में, तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की भारत यात्रा के साथ ही नागरिकता…

2 hours ago

सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद परिजनों की पिटाई मामले में चार पुलिसकर्मी निलंबित, थाना प्रभारी लाइन हाजिर

मध्य प्रदेश में शिवपुरी के पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने बताया कि कोतवाली के…

3 hours ago

गुजरात: सूरत में तेंदुए को सुनाई गई उम्र कैद की सजा

सूरत जिले में फिलहाल तेंदुओं की संख्या 150 पर पहुंची है. बीते छह महीने में…

3 hours ago