देश

संदेशखाली जा रहे शुभेंदु अधिकारी को पुलिस ने पहले रोका फिर जाने दिया, कोर्ट ने समर्थकों को साथ ले जाने से मना किया

Sandesh Khali Violence Subhendu Adhikari: पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली कस्बे में महिलाओं से यौन उत्पीड़न मामले में घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को हिंसा प्रभावित संदेशखाली जा रहे नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी और अन्य भाजपा विधायकों को पुलिस ने धमखाली में रोक लिया. इससे पहले शुभेंदु अधिकारी को सोमवार को कलकत्ता हाईकोर्ट ने संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी. कोर्ट ने कुछ शर्तों के साथ अधिकारी को संदेशखाली जाने की इजाजत दी थी. फिलहाल पुलिस ने इलाके में धारा 144 लगा दी है.

जानकारी के अनुसार पुलिस के धमखाली में रोके जाने के बाद अधिकारी, भाजपा विधायक और कम्यूनिस्ट पार्टी के नेता यहीं धरने पर बैठ गए. उन्होंने कहा कि पुलिस ने कलकत्ता हाईकोर्ट के फैसले का उल्लंघन किया है. राज्य सरकार ने इस फैसले के खिलाफ कलकत्ता हाईकोर्ट की डिवीजन बैंच में याचिका दाखिल की है. उन्होंने कहा कि मैं यहीं बैठकर धरना दूंगा और फिर कोर्ट का रुख करूंगा.

इस बीच प्रशासन ने शुभेंदु अधिकारी और भाजपा विधायक शंकर घोष को संदेशखाली जाने की इजाजत दी है. ऐसे में दोनों नेता कड़ी सुरक्षा के बीच नाव से संदेशखाली के लिए रवाना हो गए हैं. राज्य सरकार की डिवीजन बैंच में याचिका के बाद कोर्ट ने आदेश दिया कि वे जा सकते हैं कि लेकिन सीआरपीसी की धारा 144 के कारण वे किसी भी पार्टी या समर्थक को अपने साथ नहीं ले जा सकते हैं.

कई कीड़े निकलकर बाहर आ जाएंगे

उधर सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को संदेशखाली मामले में सुनवाई की. याचिका में कहा गया था कि संदेशखाली हिंसा मामले की जांच राज्य की बाहर की एजेंसियों यानी सीबीआई और एसआईटी से कराई जाए. वहीं कोर्ट ने कहा कि कलकत्ता हाईकोर्ट ने मामले में स्वतः संज्ञान लिया था इसलिए फैसला भी कलकत्ता हाईकोर्ट ही करेगा.

शुभेंदु अधिकारी केे साथ ही धरने पर बैठे अग्निमित्रा पाॅल ने कहा कि ममता बहुत कुछ छिपाना चाहती हैं. उन्होंने कहा कि अगर आज हम संदेशखाली गए तो कई कीड़े निकलकर बाहर आ जाएंगे. इसलिए वहां जाने से रोका जा रहा है. हमारे नेता के पास वहां जाने के लिए कोर्ट से अनुमति है फिर भी उन्हें वहां नहीं जाने दिया जा रहा है.

Rakesh Choudhary

राकेश चौधरी भारत एक्सप्रेस वेबसाइट में सीनियर कंटेट राइटर के पद कार्यरत हैं। पिछले 6 वर्षों से मीडिया क्षेत्र में काम कर रहे हैं। मूलरूप से जोधपुर (राजस्थान) के रहने वाले हैं। दिल्ली से पत्रकारिता और पोस्ट ग्रेजुएशन करने के बाद अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2018 में अमर उजाला डिजिटल (नोएडा) से की। इसके बाद समाचार प्लस, दैनिक जागरण, Inshorts मीडिया, News 24 और डीडी स्पोर्ट्स में भी अपनी सेवाएं दीं। प्रिंट और डिजिटल मीडिया में रहने हुए पाॅलिटिकल बीट पर काम किया।

Recent Posts

Amrit Bharat Train का वर्जन 2.0 लॉन्च, 1800 यात्रियों की है क्षमता, 130 की रफ्तार

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि अमृत भारत संस्करण 2.0 को देखकर…

6 hours ago

Maha Kumbh: कुंभ में शंकर महादेवन, कैलाश खेर जैसे देश के कई दिग्गज कलाकार करेंगे परफॉर्म

Maha Kumbh के इस भव्य आयोजन में 16 जनवरी को शंकर महादेवन, रवि, 17 को …

6 hours ago

CAG रिपोर्ट विधानसभा में पेश करने वाले मामले में सचिवालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को दिया जवाब, रिपोर्ट पेश करने से कोई उद्देश्य पूरा नहीं होगा

सचिवालय ने दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया है कि फरवरी में विधानसभा का कार्यकाल समाप्त…

7 hours ago

AAP के पूर्व पाषर्द ताहिर हुसैन ने विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए Delhi High Court से मांगी अंतरिम जमानत

Tahir Hussain ने कहा है कि उसे अंतरिम जमानत दिया जाए जिससे वह चुनाव लड़…

7 hours ago

Trump Porn Star Case: डोनाल्ड ट्रंप बिना शर्त बरी, जेल या जुर्माने की नहीं मिली सजा, 20 जनवरी को लेंगे शपथ

गुरुवार (9 जनवरी) शाम को डोनाल्ड ट्रम्प ने मामले को अपमानजनक बताया, लेकिन सुप्रीम कोर्ट…

7 hours ago

Mahakumbh: Mahatmya Par Mahamanthan: महाकुंभ को लेकर VHP प्रवक्ता साध्वी सरस्वती ने कहा, ये आधुनिक भारत की सबसे बड़ी तस्वीर

Video: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में शुक्रवार को हुए भारत एक्सप्रेस के मेगा कॉन्क्लेव…

8 hours ago