देश

Delhi Flood: दिल्ली में ‘जलप्रलय’, रविवार तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज

Delhi Flood: भारी बारिश और हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने के बाद दिल्ली के कई इलाकों में बाढ़ आ गई है. यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. केजरीवाल सरकार ने निचले इलाके से लोगों को बाहर निकाला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपील की है कि जब ज्यादा जरूरी हो तभी घरों से निकले. इस बीच खबर आ रही है कि दिल्ली के कई स्कूलों को बंद कर दिया गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि DDMA की बैठक हुई थी जिसमें कई अहम निर्णय लिए गए हैं. स्कूल, विश्वविद्यालय को रविवार तक के लिए बंद करने का निर्णय लिया गया है. सरकारी दफ्तर जो अत्यावश्यक सेवाएं देतें हैं उनको छोड़कर सभी अन्य सरकारी दफ्तरों को घर से काम करने के लिए कहा गया है. नीजि दफ्तरों से भी इसकी अपील की गई है. अगले एक-दो दिन दिल्ली के लोगों को पानी की दिक़्कत होने वाली है.

होने वाली है पानी की किल्लत

केजरीवाल ने आगे कहा कि अगले-दो तीन दिनों तक पानी की किल्लत होने वाली है. ऐसे में देखना होगा कि आगे की तैयारियों के और क्या ऑप्शन देख सकते हैं. इसके अलावा दिल्ली में सरकारी दफ्तरों को रविवार तक बंद करने का फैसला लिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि नीजि क्षेत्र के लिए एडवाइजरी जारी करेंगे. जरूरी सामान के अलावा बाकी सभी कमर्शियल वाहनों का दिल्ली में प्रवेश नहीं होगा.

पुराने रेलवे पुल को किया गया बंद

बाढ़ का आलम यह है कि सड़क और रेल यातायात के लिए पुराने रेलवे पुल को बंद कर दिया गया है. राष्ट्रीय राजधानी में पिछले तीन दिनों में यमुना के जल स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. सुबह 8 बजे नदी का जलस्तर रिकॉर्ड 208.48 मीटर पर था और अभी भी तेजी से बढ़ रहा है. यमुना नदी का जलस्तर रविवार सुबह 11 बजे 203.14 मीटर से बढ़कर सोमवार शाम 5 बजे 205.4 मीटर हो गया था, जो उम्मीद से 18 घंटे पहले खतरे के निशान 205.33 मीटर को पार कर गया. पानी निचले इलाके के साथ-साथ रिहायशी इलाकों में भर रहा है. सीएम केजरीवाल के घर में भी पानी घुस गया है.

-भारत एक्सप्रेस

 

Rakesh Kumar

Sr. Sub-Editor

Recent Posts

पीएम के चुनावी भाषण में मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरी भाषा के आरोप पर कोर्ट ने रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

शिकायत के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में मुस्लिम विरोधी प्रचार किया और…

27 seconds ago

साल 2021 में तिहाड़ जेल में हुई कैदी की हत्या के मामले में चार लोग दोषी करार, CBI कर रही थी मामले की जांच

मामले की जांच सीबीआई ने की थी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले की…

11 mins ago

दिल्ली कोर्ट ने शस्त्र अधिनियम के एक मामले में गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनिल रोहिल्ला को आरोपमुक्त किया

द्वारका कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रजत गोयल ने इस तरह से आरोपी बनाने को…

16 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने भारत में विशेष परिस्थिति में जन्मी एक लड़की को नागरिकता देने का दिया आदेश

कोर्ट ने कहा याचिकाकर्ता लड़की एक अवैध प्रवासी नहीं है. वह भारतीय मूल के व्यक्ति…

26 mins ago