Hyderabad Hit And Run: हैदराबाद में शुक्रवार तड़के बंजार हिल्स पुलिस स्टेशन क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बीएमडब्ल्यू कार ने एक दोपहिया वाहन को टक्कर मार दी. यह भयावह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. रिपोर्टों के अनुसार, पीड़ित बाला चंद्र यादव, जो जीएचएमसी कर्मचारी हैं, बुरी तरह घायल हो गए हैं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. लग्जरी कार मालिक की पहचान हो गई है लेकिन कार चालक अभी तक पकड़ा नहीं जा सका है.
हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि कार चालक महिला नशे में धुत थी. कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि टक्कर मारने के बाद भी स्कूटी सवार को घसीटते हुए आगे ले जाती है. फिलहाल युवक का अस्पताल में इलाज जारी है, जहां डॉक्टरों ने उसकी स्थिति स्थिर बताई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ-साफ देखा जा सकता है कि युवक धीरे-धीरे स्कूटी चला रहा था. तभी विपरित दिशा से आई तेज रफ्तार कार ने उसे रौंद दिया. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि इससे पहले हैदराबाद में ही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर चल रहे तीन लोगों को कुचल दिया था. कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि चालक उसपर नियंत्रण नहीं रख पाया. कार फिल्म के किसी सीन की तरह स्लिप करते हुए आई और राह चलते तीनों लोगों को उड़ा ले गई. मौके पर ही 2 महिला और एक 12 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. मामले में कार चालक समेत तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…
प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…
हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…