यूफ्लेक्स कंपनी के ठिकानों पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की सर्च के 60 घंटे से भी अधिक बीत चुके है. बोगस ट्रांजैक्शन का दायरा अब 150 करोड़ से बढ़कर 500 करोड़ तक पहुंच गया है. वहीं नोएडा के बाहर 15 स्थानों पर सर्च पूरी कर ली गई है और एनसीआर में 10 स्थानों पर सर्च बढ़ा दी गई है. यानी एनसीआर को मिलाकर 66 स्थानों पर सर्च जारी है.
नोएडा में कंपनी के एक परिसर सेक्टर-34 और दिल्ली के शाहदरा के एक परिसर को सील किया गया है. यहां ट्रांजैक्शन की डिटेल मिली थी. लेकिन जब टीम पहुंची तो वो परिसर खाली थे. इसलिए उनको सील किया गया है. कैपिटल गेन में 209 करोड़ के शेयर 200 करोड़ में दिखाए गए हैं. इसे आसान भाषा में समझे तो कैपिटल एसेट की बिक्री से होने वाले फायदा को कैपिटल गेन या पूंजीगत फायदा कहा जाता है. कैपिटल एसेट घर, जमीन, स्टॉक, म्यूचुअल फंड, गहने, ट्रेडमार्क आदि जैसे निवेश हैं. फायदा को ‘आय’ माना जाता है, इसलिए उसी वर्ष उस विशेष राशि पर टैक्स देना होता है, जिस वर्ष आपने इसे बेचा है.
ये भी पढ़े:- Amit Shah: गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर साधा निशाना, जमकर सुनाई खरी खोटी, परिवारवाद पर भी घेरा
यूफ्लेक्स सर्च में शेल कंपनियों का दायरा 10 से बढ़कर अब 40 हो गया है. इन कंपनियों में बोगस ट्रांजैक्शन किए गए हैं. जिनकी डिटेल खंगाली जा रही है. इन कंपनियों में जो डायरेक्टर हैं उनकी डिटेल निकाली जा रही है. यूफ्लेक्स ग्रुप पर सर्च के 60 घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं. एनसीआर में करीब 600 और बाहर करीब 150 लोगों की टीम सर्च कर रही है. 20 अकाउंट ऐसे मिले हैं जो बहुत ही गरीब तबके के लोगों के हैं. जिनके मकान भी एक कमरे के ही हैं. इन लोगों के खातों से 5 करोड़ से 50 करोड़ रुपए तक ट्रांजैक्शन के दस्तावेज मिले हैं. 15 लॉकर मिले हैं. जिनको जल्द खुलवाया जाएगा. सर्च के दौरान जम्मू में करीब 100 करोड़ रुपए के संदिग्ध लेन देन के दस्तावेज मिले हैं. इनकी जांच की जा रही है.
अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने शेख साद अल अब्दुल्ला स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 'Hala…
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पॉपकॉर्न पर तीन…
Cover Face With Blanket In Winter: क्या सर्दियों में मुंह को कंबल से ढककर सोना…
एआई तकनीक का दुरुपयोग कर अरविंद केजरीवाल और डॉ. अंबेडकर से जुड़े वीडियो को इस…
मेलबर्न में Ravindra Jadeja की Press Conference के दौरान विवाद खड़ा हो गया. यह प्रेस…
आईएमडी ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में धुंध की स्थिति बनी रह…