MP: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए सामाजिक क्रांति हो रही है. मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना, लाड़ली लक्ष्मी योजना, स्थानीय निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण, पुलिस भर्ती में आरक्षण, आजीविका मिशन और संबल जैसी योजनाओं का सफल क्रियान्वयन हो रहा है. अब लाड़ली बहना योजना शुरू की गई है, जिनसे न केवल महिलाओं का समग्र विकास होगा, अपितु समाज में उनका मान-सम्मान और आत्म-विश्वास भी बढ़ेगा.
मुख्यमंत्री चौहान आज बालाघाट जिले के लांजी में लाड़ली बहना सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बहनों को विभिन्न योजनाओं में हितलाभ वितरित किये. प्रारंभ में मुख्यमंत्री चौहान ने कन्या-पूजन किया और पुष्प-वर्षा कर बहनों का स्वागत किया. मुख्यमंत्री को बहनों ने राखी भेंट की. मुख्यमंत्री चौहान ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में दीदी कैफे संचालित करने वाली बहन अंजली चौरे को 10 लाख रूपए का चेक सौंपा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरी जिंदगी का उद्देश्य बहनों का कल्याण है. बहनों के होठों पर हंसी हो, तो भाई की जिंदगी सफल है. मध्यप्रदेश में नारियों का सम्मान सर्वोच्च है. बहनें किसी भी प्रकार का अन्याय सहन न करें, तुम्हारा भाई हमेशा तुम्हारे साथ है. बहन-बेटियों की शादी की चिंता न करें, शिवराज मामा उनकी शादी कराएगा.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री बनने से पहले मैं और मेरी पत्नी मिल कर गरीब बेटियों की शादी करवाते थे. जब मैं मुख्यमंत्री बना तो मैंने सबसे पहले मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना शुरू की. पिछली सरकार ने इस योजना का लाभ किसी को नहीं दिया. अब हमने निर्णय लिया है कि इस योजना में 50 हजार की राशि का चेक बेटियों को और 6 हजार रूपये आयोजक संस्था को दिये जायेंगे.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश में बेटियों को अभिशाप के स्थान पर वरदान बनाया गया है. लाड़ली लक्ष्मी योजना में बेटी के जन्म लेते ही उसके नाम पर 30 हजार रूपये जमा करवा दिए जाते हैं, जिससे समय-समय पर उसे पढ़ाई आदि के लिए राशि मिलती रहे. आज मध्यप्रदेश में 44 लाख 50 हजार लाड़ली लक्ष्मी बेटियां हैं. बेटियों की पढ़ाई और उच्च शिक्षा की फीस भी मामा भरवाता है.
पंचायतों में बहनें कर रहीं प्रतिनिधित्व
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आज पंचायतों में बड़ी संख्या में बहनें प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उनका राजनीतिक सशक्तिकरण हुआ है. मध्यप्रदेश में पंचायतों में 50 प्रतिशत सीटें बहनों के लिए आरक्षित की गई हैं. पुलिस की भर्ती में भी बहनों को आरक्षण दिया जा रहा है. ग्रामीण और शहरी आजीविका मिशन द्वारा महिलाओं के स्व-सहायता समूह बनाए जाकर उन्हें विभिन्न गतिविधियों के लिए वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान की जाती है. इससे उनका आर्थिक, सामाजिक सशक्तिकरण हो रहा है. साथ ही उनके आत्म-विश्वास में वृद्धि हो रही है.
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इस बार जब मुख्यमंत्री बना, तब से ही उनके मन में निरंतर यह विचार आ रहा था कि वह बहनों को क्या उपहार दें. मैंने सोचा कि एक बार नहीं प्रतिमाह बहनों को उपहार दिया जाए. गत 28 जनवरी को सुबह 4 बजे मेरे मन में लाड़ली बहना योजना की संकल्पना आई और मैंने निर्णय लिया कि हर माह गरीब और निम्न मध्यम वर्गीय बहनों के खाते में 1000 रूपये डालूंगा. लाड़ली बहना योजना का लाभ उन सब बहनों को मिलेगा, जिनके परिवार की वार्षिक आय ढाई लाख रूपये से कम है. बहनों को इसके लिए कोई आय प्रमाण-पत्र नहीं देना होगा. बस एक फॉर्म भरना होगा, जिसे हमारे कर्मचारी आपके गाँव, मोहल्ले में आकर भरवा लेंगे. साथ ही वे आपका ई-केवाईसी भी करवायेंगे.
25 मार्च से भरे जाएंगे लाड़ली बहना योजना के फॉर्म
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 25 मार्च से लाड़ली बहना योजना के फॉर्म भरना प्रारंभ होगा, जो 30 अप्रैल तक चलेगा. आगामी 10 जून से बहनों के खाते में पैसे आना प्रारंभ हो जाएंगे. मुख्यमंत्री चौहान ने स्पष्ट रूप से कहा कि योजना का लाभ लेने के लिए बहनों को किसी को भी कोई राशि देने की आवश्यकता नहीं है. ई-केवाईसी के लिए प्रत्येक प्रकरण में सरकार 15 रूपये केवाईसी करने वाली संस्था को देगी. यदि कोई भी व्यक्ति बहनों से कोई राशि की मांग करें तो उसकी शिकायत तुरंत 181 पर करें, उस व्यक्ति के विरुद्ध कार्रवाई होगी. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि योजना के क्रियान्व्यन में महिलाएँ “लाड़ली बहना सेना” में शामिल होकर अपनी भागीदारी निभाये. मुख्यमंत्री ने घरेलू हिंसा, सामाजिक कुरीतियों एवं अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का आहवान किया. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आगामी 1 अप्रैल से प्रदेश में सभी शराब के अहाते बंद कर दिए जाएंगे.
इसे भी पढ़ें: जब पीएम मोदी ने जापान के पीएम को खिलाए गोलगप्पे, साथ में लिया लस्सी का स्वाद, देखें तस्वीरें
लांजी के कोटेश्वर मंदिर का होगा जीर्णोद्धार
मुख्यामंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पूर्व विधायक रमेश भटेरे की मांग पर पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग से चर्चा कर लांजी के कोटेश्वर मंदिर के जीर्णोद्धार की बात कही. उन्होंने खराडी़ एवं बाघ सिंचाई परियोजना की नहरों के कार्य और नगर परिषद लांजी के विकास के लिये आवश्यक राशि स्वीकृत करने की घोषणा की. मुख्यमंत्री चौहान ने विकास प्रदर्शनी का अवलोकन किया.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में हुआ प्रदेश का चहुंमुखी विकास
अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग गौरी शंकर बिसेन ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के नेतृत्व में प्रदेश का चहुंमुखी विकास हुआ है. समाज के प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए प्रदेश में कार्य हुआ है. उन्होंने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना जैसी अभिनव योजना के क्रियान्वयन के लिए मुख्यमंत्री चौहान का आभार माना.
आयुष एवं जल संसाधन राज्य मंत्री राम किशोर ‘नानो’ कावरे, खनिज विकास निगम के अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, पूर्व विधायक रमेश भटेरे सहित जन-प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में महिलाएँ एवं नागरिक उपस्थित रहे।
विदेश मंत्रालय ने पहले ही इस घटना की निंदा की थी. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता…
Chhath Puja 2024 Day-1 Nahay Khay: चार दिवसीय छठ पूजा का नहाय-खाय आज है. ऐसे…
Chhath Puja 2024 Nahay Khay Date: नहाय-खाय के साथ आज से चार दिनों तक चलने…
Chhath Puja 2024 Time Table: चार दिनों तक चलने वाले छठ महापर्व की शुरुआत आज…
Delhi Air Quality: दीपावली के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की हवा जहरीली…
US Presidential Elections 2024: दुनिया की निगाह अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति…