देश

UP Politics: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी दिल्ली अध्यादेश के मुद्दे पर दागा भाजपा पर सवाल

UP Politics: उत्तर प्रदेश में संसद के चल रहे मानसून सत्र के दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव भाजपा को तमाम ज्वलंत मुद्दों पर लगातार घेर रहे हैं. सोमवार को पहले दिन ही सपा ने सत्र के दौरान हंगामा किया तो वहीं दिल्ली अध्यादेश विधेयक राज्यसभा में पेश किया गया. इसके बाद अखिलेश यादव ने उस मुद्दे को उठाते हुए भाजपा पर अपना सवाल दागा है.

अखिलेश यादव ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल जो कि अब एक्स है, पर ट्वीट कर कहा है कि, ‘दिल्ली अध्यादेश’ पर जनता की तरफ़ से हमारा भाजपा से सिर्फ एक सवाल है. इसके बाद उन्होंने सवाल लिखा है कि,” अगर दिल्ली में भाजपा की सरकार होती तो क्या भाजपा ये अध्यादेश लाती?” मालूम हो कि इस विधेयक के खिलाफ कांग्रेस और आप सहित सभी विपक्षी दल हैं. राज्यसभा में कांग्रेस सांसद अभिषेक मनु सिंघवी ने भी इस विधेयक का विरोध किया है और कहा है कि, यह शक्तियों पर निर्बाध कब्जा है, यह एक टेकओवर है. उन्होंने यहां तक कहा है कि, “इसका एक उद्देश्य अधिकारियों को डराना है.” बता दें कि इससे पहले ये बिल लोकसभा में भी पेश हो चुका है और इस बिल के खिलाफ लगातार आम आदमी पार्टी और कांग्रेस है और इस मुद्दे को दोनों राजनीतिक दलों ने उठाया है. तो अब इस पर अखिलेश यादव ने भी खुलकर अपनी बात रखी है और सवाल खड़े किए हैं.

ये भी पढ़े- संसद में दिल्ली सर्विस बिल पर चर्चा में नजर आए मनमोहन सिंह, राज्यसभा में व्हीलचेयर से पहुंचे थे पूर्व PM

केंद्रीय गृह मंत्री ने पेश किया था विधेयक

बता दें कि, सोमवार की दोपहर को राज्यसभा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार (संशोधन) विधेयक’ पेश किया था. तो वहीं दिल्ली सर्विस बिल को लेकर राज्यसभा में बोलते हुए राघव चड्डा गृहमंत्री से नेहरूवादी न बनने के लिए कहा और बोले कि आडवाणीवादी बनिए. इसी के साथ दिल्ली अध्यादेश पर बोलते हुए राघव चड्ढा ने दावा किया कि, इससे ज्यादा असंवैधानिक बिल भारत में पहले कभी नहीं आया होगा. इसी के साथ उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, ये बिल इसलिए लाया जा रहा है कि दिल्ली सरकार की शक्ति को ध्वस्त किया जाए. इसी के साथ उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया है कि यह विधेयक इसलिए लाया जा रहा है क्योंकि पिछले 25 सालों से बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनाव नहीं जीती है. उन्होंने आगे कहा कि खासतौर पर 2013 के बाद अरविंद केजरीवाल से भाजपा बुरी तरह हारी थी. वह आगे बोले कि देश के लोकतंत्र को बचाने के लिए सभी राजनीतिक दल एक साथ आएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

8 mins ago

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

19 mins ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

24 mins ago

प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…

53 mins ago

Delhi: हाईकोर्ट ने ED को 2021-22 आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 35 आरोपियों को नोटिस जारी करने की अनुमति दी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…

54 mins ago

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

1 hour ago