देश

UP Nikay Chunav: “नगर निकाय चुनाव में भाजपा को हरा देगी सपा, तैयारी हमारी जीतने की है… “, सपा नेता रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

UP Nikay Chunav: यूपी के इटावा जिले के सैफई में समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि, “नगर निकाय चुनाव में सपा भाजपा को हरा देगी. चुनाव में हमेशा जीतने के लिए तैयारी की जाती है. परिणाम इधर-उधर हो सकते हैं. सपा की तैयारी जीतने की है.”

बता दें कि प्रदेश में नगर निकाय चुनाव को लेकर एक बार फिर से आरक्षण की नई सूची जारी की जा चुकी है. ओबीसी आरक्षण संबंधी संशोधन का अध्यादेश राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा पारित होने के बाद नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने इस सम्बंध में पूरी जानकारी दी थी और इसी के साथ नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायतों में आरक्षण की अनंतिम सूची जारी कर दी गई थी. इसके साथ ही एक हफ्ते में आपत्ति देने का प्रस्ताव भी दिया गया था.

इसी के बाद से प्रदेश में सभी राजनीतिक दल नगर निकाय चुनाव की तैयारी में लग गए हैं. सत्ता पक्ष व विपक्ष सभी इस चुनाव को लेकर अलर्ट है तो वहीं ये भी कहा जा रहा है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव का रास्ता भी इसी नगर निकाय चुनाव से होकर ही गुजरेगा. इसीलिए कोई भी दल कमजोर तैयारी नहीं कर रही है. इसी कड़ी में रामगोपाल यादव ने ये बड़ा बयान देकर सियासी माहौल को और गर्म कर दिया है. इसी के साथ सत्ता पक्ष के सामने चुनौती रख दी है.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav: यूपी नगर निकाय चुनाव में आरक्षण सूची जारी, देखिए कौन सी सीट किसके लिए हुई रिजर्व

मीडिया से बात करते हुए राम गोपाल यादव ने आगे कहा कि, “नगर निकाय चुनाव में हमने जीतने के लिए तैयारी की है. इसी के साथ उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरक्षण पर सरकार घपला कर रही है. नियमानुसार आरक्षण न करने से जनता में आक्रोश बढ़ेगा और इसी वजह से अबकी बार ये हारेंगे.”

इस दौरान पत्रकारों ने सवाल किया कि भाजपा कहती है कि सपा कहीं नहीं है, इस पर जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, “नाम उसी का लिया जाता है जो कहीं होता है और बीजेपी हमेशा से ही समाजवादी पार्टी का नाम लेती रही है. बीजेपी (BJP) को डर लग रहा है कि अबकी बार नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी बीजेपी को कहीं हरा न दे. पहले से ही सरकार आरक्षण में घपला कर रही है. अभी तक वार्डों का आरक्षण नहीं किया. नियमानुसार कुछ नहीं हो रहा है. बेनियम से करेंगे तो जनता में और आक्रोश होगा और इनका सारा आधिपत्य जनता तोड़ देगी.”

उन्होंने नगर निकाय में सपा की तैयारियों को लेकर सवाल न करने की बात कही और कहा कि “रणनीति का खुलासा नहीं किया जाता है, क्योंकि वो प्रभावी नहीं होती. साथ ही ये भी कहा कि, “अगली बार दिल्ली में अगली सरकार बीजेपी की बनेगी या नहीं बनेगी. ये उत्तर प्रदेश तय करेगा. 2024 की तैयारियों को लेकर कहा कि, हमारे सारे उम्मीदवार तय हो गए हैं, घोषणा कभी भी कर सकते हैं. इसी के साथ साथी दलों को लेकर कहा कि ये राष्ट्रीय अध्यक्ष का अधिकार क्षेत्र है और इस पर कुछ नहीं कहा.”

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

फिनलैंड के दूतावास में ‘ऑल आई वॉन्ट फॉर क्रिसमस’ फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर

फिल्म में रूस-यूक्रेन युद्ध से विस्थापित शरणार्थियों की पीड़ा का सशक्त चित्रण किया गया है.…

11 mins ago

दिल्ली नगर निगम साउथ एक्सटेंशन-2 विद्यालय में मनाया गया विंटर कार्निवल, देखिए तस्वीरें

क्रिसमस विंटर कार्निवल थीम पर दिल्ली में एमसीडी विद्यालय साउथ एक्सटेंशन-2 मध्य क्षेत्र में भव्य…

29 mins ago

भारत ने दुनिया को दिखाई ताकत, जानें Global Fire Power Ranking में किस नंबर पर है

भारत की सैन्य ताकत पिछले कुछ वर्षों में लगातार बढ़ी है. भारत की सरकार ने…

34 mins ago

दिल्ली क्राइम ब्रांच की AHTU और AGS टीमों ने 2 नाबालिग और 2 युवतियों को किया बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली के Jaitpur और Narela इलाकों से अपहृत युवतियों को नोएडा और…

49 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर की अग्रिम जमानत याचिका को किया खारिज

दिल्ली पुलिस ने पूजा खेडकर पर आरोप लगाया है कि उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा में…

52 mins ago

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो की कुर्सी खतरे में…

अभी हाल में तीन छात्रों की हत्या ने कनाडा की कानून व्यवस्था, भारतीयों की सुरक्षा…

57 mins ago