देश

Lakhimpur Kheri Violence: जमानत शर्तों का उल्लंघन करने पर पूर्व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को सुप्रीम कोर्ट ने दी चेतावनी

लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा द्वारा जमानत का उल्लंघन करने पर सुप्रीम कोर्ट ने चेतावनी दी है. कोर्ट ने आशीष मिश्रा को लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में लगाई गई शर्तों का सावधानी पूर्वक पालन करने को कहा है. कोर्ट ने यह चेतावनी याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील प्रशांत भूषण की शिकायत पर दी है.

शर्तों के बावजूद पब्लिक मीटिंग की

वकील प्रशांत भूषण ने शिकायत में कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लगाई गई शर्तों का उल्लंघन कर आशीष मिश्रा पब्लिक मीटिंग कर रहे हैं. वकील भूषण ने कोर्ट को बताया कि आशीष मिश्रा 2 अक्टूबर को वहां गए थे, जहां जाना वर्जित था. जो छुट्टी का दिन था और 3 अक्टूबर को मुकदमे की कोई तारीख तय नहीं थी. उन्होंने वहां एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. भूषण ने कोर्ट से कहा कि कोर्ट कहेगा तो हम वहां की तस्वीर कोर्ट में पेश कर देंगे. हालांकि आशीष मिश्रा की ओर से पेश वकील ने इसका विरोध किया और कहा की जो आरोप लगाए जा रहे हैं उससे संबंधित तस्वीरों को कोर्ट में पेश करें. भूषण ने कोर्ट से कहा कि अवमानना को लेकर वह एक अर्जी दाखिल करेंगे. इस पर कोर्ट ने भूषण से कहा कि आप एक अर्जी दाखिल कीजिए. अगर किसी ने होल्डिंग लगाई है या आशीष मिश्रा वहां पर था.


यह भी पढ़ें: दिल्ली में हाई वोल्टेज बिजली के खंभे पर चढ़ा व्यक्ति, PM और CJI से बात करने की जिद पर अड़ा


शर्तों पर मिली थी जमानत

सुप्रीम कोर्ट ने जमानत देते समय आशीष मिश्रा पर कई शर्तें लगा रखा है. आशीष मिश्रा को रिहाई से एक सप्ताह के भीतर उत्तर प्रदेश छोड़ना होगा. वह यूपी, दिल्ली या दिल्ली एनसीआर में नहीं रह सकते हैं. उन्हें अदालत को अपने स्थान के बारे में सूचित करना होगा. कोर्ट ने आशीष मिश्रा को पासपोर्ट सरेंडर करने, गवाहों को प्रभावित ना करने और सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करने का आदेश दिया था.

-भारत एक्सप्रेस

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

Stock Market: शेयर बाजार हरे निशान के साथ खुला, 600 अंक उछला Sensex

बाजार का रुख सकारात्मक रहा. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर 1,223 शेयर हरे निशान में…

10 mins ago

खाड़ी के कई देश पाकिस्तानी नागरिकों को वीजा देने से क्यों कर रहे इनकार?

पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…

1 hour ago

बड़ी खबर! खालिस्तानी कमांडो फोर्स के तीन आतंकियों को यूपी और पंजाब पुलिस ने किया ढेर, दो AK-47 बरामद

उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…

1 hour ago

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

2 hours ago