5 MPs Not Taken Oath: अठारहवीं लोकसभा के गठन के साथ ही संसद में नेता पक्ष और प्रतिपक्ष समेत अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने पद की शपथ ले ली लेकिन पांच नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक शपथ नहीं लिया है. बता दें कि पांच सांसदों में कश्मीर की बारामुला सीट से जीते इंजीनियर रशीद, पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बशीरहाट से शेख नुरुल इस्लाम, पंजाब के खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह और यूपी के गाजीपुर से दोबारा जीते अफजाल अंसारी का नाम शामिल है. आगे जानिए आखिर किस वजह से ये पांच नवनिर्वाचित सांसद शपथ क्यों नहीं ले पाए.
अफजाल अंसारी को बीते साल एक मामले में सजा होने की वजह से संसद की कार्यवाही में शामिल पर रोक है. यही वजह है कि वे सांसद तो बन गए लेकिन शपथ नहीं ले सके. वहीं, रशिद इंजीनियर और अमृतपाल सिंह जेल में बंद हैं और शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत पर कोर्ट में सुनवाई होनी है. अमृतपाल सिंह को एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था. इस वक्त वे असम के एक जेल में बंद हैं. इसी साल उन पर एक साल के लिए एनएसए बढ़ा दिया गया है.
इंजीनियर रशीद को टेरर फंडिंग के आरोप में यूएपीए के तहत साल 2019 में गिरफ्तार किया गया था. इस वक्त वे दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. बता दें कि इंजीनियर रशीद के शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली की एक अदालत में जमानत की अर्जी लगाई गई है. अभी इस पर फैसला आना बाकी है.
बतौर संसद सदस्य शपथ नहीं लेने वालों में शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम शामिल है. बीजेपी से त्रृणमूल कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से सांसद हैं. बताया जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी में व्यस्त होने की वजह से शपथ ग्रहण नहीं कर पाए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
Delhi High Court ने 200 करोड़ रुपए की जबरन वसूली के मामले में आरोपी लीना…
रिश्ते हमारी ज़िंदगी के सबसे खूबसूरत और खास कनेक्शन होते हैं. हर रिश्ते में उतार-चढ़ाव,…
Marriage Horoscope 2025: साल 2025 में वृषभ, कन्या, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के…
झारखंड हाई कोर्ट द्वारा भाजपा सांसद निशिकांत दुबे और मनोज तिवारी के खिलाफ दर्ज एफआईआर…
सऊदी अरब में भीख मांगना एक गंभीर अपराध माना जाता है, जिसके लिए छह महीने…
सुप्रीम कोर्ट ने नारियल तेल के छोटे पैक को खाद्य तेल मानते हुए सिर्फ 5…