5 MPs Not Taken Oath: अठारहवीं लोकसभा के गठन के साथ ही संसद में नेता पक्ष और प्रतिपक्ष समेत अन्य सदस्यों ने भी अपने-अपने पद की शपथ ले ली लेकिन पांच नवनिर्वाचित लोकसभा सदस्य ऐसे हैं, जिन्होंने अब तक शपथ नहीं लिया है. बता दें कि पांच सांसदों में कश्मीर की बारामुला सीट से जीते इंजीनियर रशीद, पश्चिम बंगाल की आसनसोल सीट से सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, बशीरहाट से शेख नुरुल इस्लाम, पंजाब के खडूर साहिब से अमृतपाल सिंह और यूपी के गाजीपुर से दोबारा जीते अफजाल अंसारी का नाम शामिल है. आगे जानिए आखिर किस वजह से ये पांच नवनिर्वाचित सांसद शपथ क्यों नहीं ले पाए.
अफजाल अंसारी को बीते साल एक मामले में सजा होने की वजह से संसद की कार्यवाही में शामिल पर रोक है. यही वजह है कि वे सांसद तो बन गए लेकिन शपथ नहीं ले सके. वहीं, रशिद इंजीनियर और अमृतपाल सिंह जेल में बंद हैं और शपथ लेने के लिए अंतरिम जमानत पर कोर्ट में सुनवाई होनी है. अमृतपाल सिंह को एनएसए के तहत गिरफ्तार किया गया था. इस वक्त वे असम के एक जेल में बंद हैं. इसी साल उन पर एक साल के लिए एनएसए बढ़ा दिया गया है.
इंजीनियर रशीद को टेरर फंडिंग के आरोप में यूएपीए के तहत साल 2019 में गिरफ्तार किया गया था. इस वक्त वे दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद हैं. बता दें कि इंजीनियर रशीद के शपथ ग्रहण को लेकर दिल्ली की एक अदालत में जमानत की अर्जी लगाई गई है. अभी इस पर फैसला आना बाकी है.
बतौर संसद सदस्य शपथ नहीं लेने वालों में शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम शामिल है. बीजेपी से त्रृणमूल कांग्रेस में आए शत्रुघ्न सिन्हा पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से सांसद हैं. बताया जाता है कि शत्रुघ्न सिन्हा अपनी बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी में व्यस्त होने की वजह से शपथ ग्रहण नहीं कर पाए हैं.
-भारत एक्सप्रेस
Surya Gochar in Scorpio: सूर्य का वृश्चिक राशि में प्रवेश हो चुका है. सूर्य के…
संजू सैमसन और तिलक वर्मा की रिकॉर्ड साझेदारी और अर्शदीप सिंह की घातक गेंदबाजी ने…
Jhansi Hospital Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू, पीएम मोदी…
Lakshmir Bhandar Scheme: पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की ओर से लक्ष्मी भंडार स्कीम…
Jhansi Medical College Fire: झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के चिल्ड्रन वार्ड में शुक्रवार…
झांसी के महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में शुक्रवार…