देश

Sitapur: महिलाओं को बर्बरतापूर्वक पीटने के मामले में SHO समेत तीन पुलिसकर्मी सस्पेंड, जहां थे तैनात उसी थाने में दर्ज हुआ मुकदमा

जितेंद्र सैनी

Sitapur: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर महिलाओं को बर्बरतापूर्वक पीटने के मामले में एसएचओ सहित तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है. तीनों के खिलाफ उसी थाने में मामला दर्ज किया गया था, जहां पर वे तैनात थे. महिला ने इस पूरी घटना को लेकर एसपी और डीएम से शिकायत की थी.

इस मामले में जानकारी सामने आ रही है कि यूपी के सीतापुर में थाने के अंदर कमरे में बंद कर महिलाओं की पट्टे से पिटाई के मामले में हुई जांच में एसएचओ ,महिला सिपाही सहित दीवान दोषी पाए गए हैं. इसी के बाद एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने दोषी तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. इतना ही नहीं इन तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ उन्हीं के थाने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. यह मुकदमा पीड़ित महिला अन्नपूर्णा की तहरीर पर दर्ज किया गया है. थाने के अंदर कमरे में बंद कर महिलाओं को पट्टे से पीटने का सनसनीखेज मामला रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र का है. पीड़ित महिलाओं ने डीएम सहित एसपी को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी, जिसके बाद एसपी ने एएसपी सहित महिला थानाध्यक्ष से जांच कराई थी, जिसमे तीनो पुलिस कर्मी दोषी पाए गए.

ये भी पढ़ें- Agra: Pushpa Movie की स्टाइल में एंबुलेंस से की जा रही थी गांजे की तस्करी, पुलिस ने भी दबोचा फिल्मी स्टाइल में, 25 लाख का गांजा बरामद

इस मामले में पीड़िता अन्नपूर्णा ने बताया कि थाना क्षेत्र में बीती 18 जून सुबह पारिवारिक विवाद के चलते उनके पति निरंकार शर्मा ओंकार थाने पर प्रार्थना पत्र देने गए हुए थे, लेकिन जब वह देर शाम घर वापस नहीं पहुंचे तो वह परिवार की महिला सदस्यों के साथ थाने पहुंची और अपने लोगों के बारे में जानकारी करने लगीं. उन्होंने डीएम व एसपी को दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि रामपुर मथुरा थाने के कोतवाल राम अवध चौहान ने सभी महिलाओं के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज की और विरोध करने पर एक कमरे में बंद कर दिया और इतना ही नहीं पुलिसकर्मियों ने कमरे में बंदकर पट्टे से सभी महिलाओं की पिटाई भी की, जिसके निशान उनके शरीर पर हैं. पीड़िता ने ये भी बताया कि पुलिस ने महिलाओं सहित आठ लोगों को हिरासत में लेकर 151 की कार्रवाई करते हुए उनका चालान भी कर दिया.

इस के बाद पीड़िताओं ने डीएम और एसपी से न्याय की गुहार लगाई. इस पर एसपी घुले सुशील चंद्रभान ने इस पूरे मामले की जांच एएसपी एनपी सिंह सहित महिला थाना अध्यक्ष पूजा यादव को सौंप दी. पूरे मामले को लेकर एसपी को सौंपी गई जांच रिपोर्ट में SHO राम अवध चौहान सहित महिला सिपाही व थाने के दीवान को दोषी पाया गया, जिस पर एसपी ने तीनों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करते हुए उनके खिलाफ उन्हीं के थाने में अभियोग दर्ज करने के आदेश भी दे दिए हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Delhi Air Pollution: शीतलहर के बीच दिल्ली में फिर से होने लगी घुटन, AQI ‘गंभीर’ स्तर पर पहुंचा

प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…

29 mins ago

Maharashtra: पुणे में डंपर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को कुचला, 3 की मौके पर मौत

महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…

47 mins ago

अल्लू अर्जुन के घर के बाहर जमकर तोड़फोड़, फेंके गए टमाटर, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार

प्रदर्शनकारियों ने अल्लू अर्जुन के घर के बाहर तोड़फोड़ की और अभिनेता के घर पर…

56 mins ago

Delhi: सुबह-सुबह दिल्ली-एनसीआर में हुई बूंदाबांदी, बढ़ेगी ठंड, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में ठंड काफी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने बिलासपुर,…

1 hour ago

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मिलकर दी बधाई

भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…

9 hours ago