देश

तिरुपति लड्डू विवाद पर बाबा बागेश्वर का बड़ा बयान- अगर ये सच है तो दोषियों को हो फांसी की सजा

तिरुपति मंदिर प्रसादम विवाद पर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने इसे सनातनियों के खिलाफ एक षड्यंत्र करार दिया और कहा कि भारत के सनातनियों का धर्म भ्रष्ट करने की पूर्ण रूप से तैयारी की गई है. धीरेंद्र शास्त्री ने आंध्र प्रदेश सरकार से सख्त से सख्त कानून बनाने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की.

सनातनियों के खिलाफ षड्यंत्र

उन्होंने कहा है कि दक्षिण भारत में तिरुपति बालाजी के प्रसाद में मिलने वाले लड्डू जिस घी में बनाए गए, उसमें जानवरों की चर्बी मिली है. अगर यह जानकारी सत्य है, तो यह बहुत बड़ा अपराध है, निश्चित रूप से भारत के सनातनियों के खिलाफ सुनियोजित तरीके से षड्यंत्र किया गया है.

उन्होंने आगे कहा, ‘इस प्रकार का कृत्य करके भारत के सनातनियों का धर्म भ्रष्ट करने की पूर्ण रूप से तैयारी की गई है. हम तो चाहेंगे कि वहां की सरकार सख्त से सख्त कानून बनाकर दोषियों को फांसी की सजा दे. अगर भगवान के प्रसाद में चर्बी का प्रयोग किया गया या मछली के तेल का प्रयोग किया गया है तो इससे बड़ा वर्तमान में भारत में कोई दूसरा दुर्भाग्य नहीं हो सकता है.’

हिंदू बोर्ड के अधीन करें मंदिर

धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा, ‘इस मामले की बारीकी से जांच होनी चाहिए और मैं सरकार से कहूंगा कि शीघ्र से शीघ्र हिंदुओं के मंदिरों को हिंदू बोर्ड के अधीन कर दें. ताकि किसी भी सनातनी की आस्था को ठेस ना पहुंचे. यह सुनकर के मेरा मन बहुत दुखी है. मैं चाहूंगा कि जितने भी तीर्थ स्थल हैं वहां पर बारीकी से सभी सनातनी जांच करवाए. इस प्रकार की घटना दोबारा न हो, इसके लिए सभी एकजुट होकर तैयार रहें और अब मंदिरों को सनातनियों के ही अधीन कर देना चाहिए वर्ना इससे ऐसी स्थितियां निर्मित होती रहेंगी.’


ये भी पढ़ें: AR Dairy प्रोडक्ट्स भेजती थी तिरुपति मंदिर में लड्डू बनाने के लिए घी, कंपनी ने अब दी ये सफाई


क्या है मामला

मालूम हो कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू (N. Chandrababu Naidu) ने पूर्ववर्ती वाईएसआरसीपी सरकार पर तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर मंदिर में चढ़ाए जाने वाली पवित्र मिठाई ‘तिरुपति लड्डू’ को बनाने में पशुओं की चर्बी सहित घटिया सामग्री का उपयोग करने का आरोप लगाया था. मुख्यमंत्री ने कहा था, ‘तिरुपति के लड्डू भी घटिया सामग्री से बनाए गए थे… उन्होंने घी की जगह जानवरों की चर्बी का इस्तेमाल किया था.’

हालांकि वाईएसआरसीपी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी ने इन आरोपों से इनकार किया है.

दरअसल, मंदिर के लड्डूओं में फिश ऑयल और जानवरों की चर्बी मिलाने की पुष्टि हुई थी. राष्ट्रीय डेरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) की रिपोर्ट के मुताबिक, तिरुपति मंदिर में लड्डुओं का प्रसाद तैयार किया जाता है, उसमें जानवरों की चर्बी और मछली का तेल मिला है. ये सब कुछ उस घी में मिला है, जिससे लड्डू तैयार किया जाता है.

(समाचार एजेंसी आईएएनएस से इनपुट के साथ)

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express

Recent Posts

IND vs BAN 1st Test Day 3: गिल और पंत के शतक, अश्विन के तिहरे झटकों से भारत ने बांग्लादेश पर कसा शिकंजा

बांग्लादेश ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 4 विकेट खोकर 158 रन बना लिए. बांग्लादेश को…

16 seconds ago

बर्थडे पर चोट के साथ खेले राशिद, रिकॉर्ड 5 विकेट लेने के बाद किया खुलासा

राशिद ने अपने स्पैल में मात्र 19 रन देकर पांच विकेट लिए. राशिद अपने जन्मदिन…

12 mins ago

देवगुरु बृहस्पति बदलेंगे अपनी चाल, चमकेंगे इन 3 राशियों के भाग्य, होंगे ये बड़े लाभ

Guru Nakshatra Parivartan 2024: ज्योतिष शास्त्र की गणना के अनुसार, देवगुरु बृहस्पति इस वक्त वृषभ…

1 hour ago

महाराष्ट्र: पुणे में सड़क का बड़ा हिस्सा अचानक धंसा, देखते ही देखते गड्ढे में समाया ट्रक | Viral Video

सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि, उसमें देखा जा सकता है कि जैसे…

1 hour ago

कुली के सेट पर अमिताभ बच्चन के एक्सिडेंट ने इंदिरा गांधी को झकझोर दिया था, अभिनेता ने कहा था- ‘आंटी, मुझे नींद नहीं आ रही’

साल 1982 में अमिताभ बच्चन के ससुर और प्रसिद्ध पत्रकार तरुण कुमार भादुड़ी ने ‘इलस्ट्रेटेड…

2 hours ago

नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया ने आयोजित की गुजराती बाल साहित्य अनुवाद कार्यशाला, बच्चों के लिए गुजराती भाषा में प्रकाशित होंगी पुस्तकें

नेशनल बुक ट्रस्ट-इंडिया (NBT) ने गुजरात विश्वविद्यालय के सहयोग से गुजराती बाल साहित्य अनुवाद कार्यशाला…

2 hours ago