Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. जिसके बाद इस वाीडियो की हर तरफ चर्चा हो रही है. यहां एक पर्यटक ने सड़कों पर लगे जाम से बचने के लिए अपनी थार गाड़ी को नदी में उतार दिया. पानी में गाड़ी चलाते हुए उसने नदी पार की. अब इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है. हिमाचल प्रदेश पुलिस ने पर्यटक की थार गाड़ी का चालान काट दिया है.
बता दें कि नए साल पर छुट्टियां मनाने के लिए बड़ी संख्या में लोग हिल स्टेशन की ओर जा रहे हैं. हिमाचल प्रदेश में बीते तीन दिनों में लाखों की संख्या में पर्यटक पहुंच गए हैं. ऐसे में अब वहां पर जगह-जगह सड़कों पर जाम लग रहा है. इसी जाम से बचने के लिए एक पर्यटक ने अपनी थार गाड़ी को नदी में उतार दिया. जिसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वीडियो सामने आने के बाद हिमाचल प्रदेश पुलिस ने गाड़ी का चालान काट दिया.
लाहौल जिले के एसपी मयंक चौधरी ने मामले को लेकर बताया कि ““हाल ही में, एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें एक थार जिला लाहौल-स्पीति में चंद्रा नदी को पार कर रही है. उक्त वाहन का मोटर वाहन अधिनियम, 1988 के तहत चालान काटा गया है. भविष्य में कोई भी इस तरह का अपराध न करे, इसके लिए जिला पुलिस ने उक्त स्थान पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया है.”
यह भी पढ़ें- Israel की एयरस्ट्राइक में टॉप ईरानी कमांडर ढेर, जनरल कासिम सुलेमानी का था करीबी
शिमला पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने पर्यटकों से सुरक्षित यात्रा करने की अपील कर रहे हैं. इसके साथ ही यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराए जाने के निर्देश जारी किए हैं. अधिकारियों ने कहा कि नए साल के जश्न के लिए शिमला में एक लाख से ज्यादा वाहनों के आने की उम्मीद की जा रही है. नए साल पर पर्यटकों की उमड़ती भीड़ को देखते हुए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी तरह की कोई ऐसी स्थिति न बनने दी जाए, जिससे हालात बिगड़ें.
-भारत एक्सप्रेस
आसमान में इंटरनेट की सुविधा का लुत्फ लेने के लिए हवाई यात्रियों को फ्लाइट के…
शारदा सिन्हा के पार्थिव शरीर को सुबह-सबेरे दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया. एम्स में बीजेपी सांसद…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…