देश

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक के बेटे को यूपी से भगाने में सामने आया बड़े बिल्डर का नाम, STF कर रही तलाश

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि हत्याकांड के मुख्य आरोपी माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को उत्तर प्रदेश से भगाने में बड़े बिल्डर आतिन जफर ने मदद की थी. जानकारी सामने आ रही है कि यह बिल्डर असद का करीबी दोस्त है. हत्याकांड के बाद उसी बिल्डर दोस्त ने अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से असद को यूपी से बाहर जाने में मदद की. फिलहाल एसटीएफ उसे घेरने के लिए जाल बिछा रही है और संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आतिन जफर 2018 में लखनऊ के आलमबाग इलाके के रियल एस्टेट कारोबारी को अगवा कर देवरिया जेल में ले जाकर मारपीट करने के मामले में नामजद जफर उल्ला का बेटा है. जफर उल्ला अतीक का खास बताया जाता है. एसटीएफ को पता चला है कि आतिन अतीक और उसके भाई अशरफ की प्रापर्टी का काम देखता है. आतिन ने जमीन के धंधे में माफिया की काली कमाई का बड़े पैमाने पर इस्तेमाल किया है. उसने हिमालय प्रापर्टीज और बजाज हाईटेक नाम से कंपनियां बना रखी हैं. बताया जा रहा है कि इस मामले में तीन से पांच बिल्डरों ने मदद की है. इसमें प्रयागराज और लखनऊ के बिल्डर शामिल हैं, जो इन लोगों फंडिंग करते थे.

पढ़ें इसे भी- Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, माफिया अतीक के भाई का गुर्गा लल्ला गद्दी गिरफ्तार, अब सद्दाम की तलाश

एसटीएफ की कई टीमों ने सर्विलांस की मदद से उसके मोबाइल की सीडीआर खंगालने के बाद कई लोगों को रडार पर लिया है. इसके अलावा जफर उल्ला और उसके खास लोगों के भी ठिकाने पता किए जा रहे हैं. बता दें कि 24 फरवरी को बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल की हत्या के अहम गवाह अधिवक्ता उमेश पाल की दिन-दहाड़े हत्या कर दी गई थी. इस मामले में उमेश की पत्नी ने अतीक के साथ ही उसके पूरे कुनबे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

पुलिस ने पहले गैंग लिस्ट से निकाला आबिद प्रधान का नाम, शाइस्ता की मदद का है आरोप

अतीक के बेहद करीबी गुर्गे रहे आबिद प्रधान को भी पुलिस तलाश रही है. पुलिस को शक है कि शाइस्ता को फरार करने में आबिद की बड़ी भूमिका हो सकती है. फरार होने के बाद कुछ दिन तक शाइस्ता मरियाडीह में ही थी. बाद में पुलिस के छापे के बाद वहां से दूसरे गांव चली गई. आबिद प्रधान वही शख्स है, जिसका नाम अतीक के गैंग चार्ट 2020 में पहले नंबर पर था. फरवरी 2023 की लिस्ट में पुलिस ने आबिद का नाम गैंग लिस्ट से निकाल दिया था. अब पुलिस आबिद को खोज रही है. फरार चल रही अतीक की बीवी शाइस्ता पर पुलिस ने 25 हजार की इनाम रखा है.

करीबियों से पूछताछ में मिली जानकारी

शाइस्ता के करीबियों से पूछताछ में पता चला कि उसने चकिया छोड़ने के बाद कुछ दिन मरियाडीह फिर हटवा आदि गांवों में पनाह ली थी. पुलिस ने गांव के कई लोगों को पकड़ा तब भनक लगी कि शाइस्ता को फरार कराने में आबिद प्रधान का भी हाथ है. इसके बाद पुलिस को एक और गांव के प्रधान का नाम पता चला. शाइस्ता उस गांव में भी कुछ दिन रही थी. जब पुलिस प्रतिदिन वहां दबिश देने लगी तो शाइस्ता वहां से हट गई. पुलिस अब आबिद प्रधान के साथ-साथ पड़ोसी गांव के प्रधान को भी ढूंढ रही है. फरवरी के दूसरे हफ्ते में अतीक का जो गैंग चार्ट जारी किया था, उसमें आबिद प्रधान का नाम हटा दिया गया था. नई लिस्ट में कम्मो जाबिर का भी नाम नहीं है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली हाईकोर्ट के एक न्यायमूर्ति ने BBC से क्षतिपूर्ति की मांग वाली याचिका से खुद को किया अलग

याचिका में कहा गया है कि वृतचित्र ‘इंडिया: द मोदी क्वेश्चन‘ ने देश की छवि…

1 hour ago

स्पाइसजेट विवाद मामला: दिल्ली हाईकोर्ट ने CMD अजय सिंह को दी राहत, एकल पीठ के आदेश को किया रद्द

न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा एवं न्यायमूर्ति रविंद्र डुडेजा की पीठ ने इसके साथ ही एकल पीठ…

2 hours ago

देश का नेता कैसा हो? मुंबई-वासियों से एक सुर में मिला जवाब— ‘नरेंद्र मोदी जैसा हो’, हजारों हाथों में लहराए भगवा ध्वज | VIDEO

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने बीच देखकर लोग बहुत उत्साहित हो गए. भीड़ में से…

2 hours ago

पीएम के चुनावी भाषण में मुसलमानों के खिलाफ नफरत भरी भाषा के आरोप पर कोर्ट ने रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

शिकायत के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में मुस्लिम विरोधी प्रचार किया और…

2 hours ago

साल 2021 में तिहाड़ जेल में हुई कैदी की हत्या के मामले में चार लोग दोषी करार, CBI कर रही थी मामले की जांच

मामले की जांच सीबीआई ने की थी। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने इस मामले की…

2 hours ago

दिल्ली कोर्ट ने शस्त्र अधिनियम के एक मामले में गैंगस्टर काला जठेड़ी और अनिल रोहिल्ला को आरोपमुक्त किया

द्वारका कोर्ट के मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट रजत गोयल ने इस तरह से आरोपी बनाने को…

2 hours ago