उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस ने महराजगंज जिले के सोनौली बॉर्डर के पास से दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. एटीएस को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार, ये लोग भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. इन सभी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से भारत भेजा जा रहा था.
एटीएस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें मोहम्मद अल्ताफ बट पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है. वहीं, सैयद गजनफर इस्लामाबाद का रहने वाला है. जबकि, नासिर अली जम्मू कश्मीर का निवासी है. मोहम्मद अल्ताफ हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले चुका है.
एटीएस का दावा है कि अल्ताफ मुजफ्फराबाद आतंकी कैंप में ट्रेनिंग ले चुका है. जिसके बाद से हिज्बुल के हैंडलर के साथ संपर्क में था. हिज्बुल हैंडलर ने बी अल्ताफ को नेपाल के रास्ते भारत आने का निर्देश दिया था. नेपाल के काठमांडू में आईएसआई का हैंडलर मिला था, जिसने अल्ताफ के साथ ही सैयद गजनफर को फर्जी आधार कार्ड और अन्य कागजात दिए थे.
तीनों को एटीएस ने खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद तीनों को उस समय गिरफ्तार किया, जब ये लोग भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लखनऊ एटीएस की टीम तीनों को लेकर अपने साथ रवाना हो गई. पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों से सनसनीखेज जानकारी हाथ लगी है. फिलहाल, सोनौली बॉर्डर पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
एक बेघर व्यक्ति को मारने के बदले में भीड़ ने तय किया कि हाथिनी मैरी…
दिल्ली में Aam Aadmi Party की सरकार शासन और नौकरशाही पर नियंत्रण से जुड़े कई…
डॉ. राजेश्वर सिंह ने देश को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने तथा 2047…
AMU छात्र नेता सलमान गौरी ने कहा, जिन बच्चों का सस्पेंशन किया है उन्हें बहाल…
Gautam Adani Indictment In US: दिल्ली में नामचीन क्रिमिनल लॉयर एडवोकेट विजय अग्रवाल ने उद्योगपति…
Border-Gavaskar Trophy: भारतीय टीम पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ केवल 150 रन बनाकर ऑल-आउट…