उत्तर प्रदेश एटीएस को बड़ी सफलता मिली है. एटीएस ने महराजगंज जिले के सोनौली बॉर्डर के पास से दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. एटीएस को मिली खुफिया जानकारी के अनुसार, ये लोग भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे थे. इन सभी को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की मदद से भारत भेजा जा रहा था.
एटीएस ने जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है, उनमें मोहम्मद अल्ताफ बट पाकिस्तान के रावलपिंडी का रहने वाला है. वहीं, सैयद गजनफर इस्लामाबाद का रहने वाला है. जबकि, नासिर अली जम्मू कश्मीर का निवासी है. मोहम्मद अल्ताफ हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद स्थित कैंप में ट्रेनिंग ले चुका है.
एटीएस का दावा है कि अल्ताफ मुजफ्फराबाद आतंकी कैंप में ट्रेनिंग ले चुका है. जिसके बाद से हिज्बुल के हैंडलर के साथ संपर्क में था. हिज्बुल हैंडलर ने बी अल्ताफ को नेपाल के रास्ते भारत आने का निर्देश दिया था. नेपाल के काठमांडू में आईएसआई का हैंडलर मिला था, जिसने अल्ताफ के साथ ही सैयद गजनफर को फर्जी आधार कार्ड और अन्य कागजात दिए थे.
तीनों को एटीएस ने खुफिया एजेंसियों से इनपुट मिलने के बाद तीनों को उस समय गिरफ्तार किया, जब ये लोग भारत-नेपाल के सोनौली बॉर्डर से भारत में घुसने की कोशिश कर रहे थे. लखनऊ एटीएस की टीम तीनों को लेकर अपने साथ रवाना हो गई. पूछताछ के दौरान पकड़े गए लोगों से सनसनीखेज जानकारी हाथ लगी है. फिलहाल, सोनौली बॉर्डर पर अलर्ट घोषित कर दिया गया है.
-भारत एक्सप्रेस
उत्तर कोरिया ने पूर्वी सागर में छोटी दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों को लॉन्च किया है.…
संसदीय कार्य मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर बताया, "भारत सरकार की सिफारिश पर, माननीय…
बांग्लादेश की ऊर्जा जरूरत का बड़ा हिस्सा अडानी पावर झारखंड लिमिटेड (APJL) से आता है,…
गौरतलब है कि इसी साल अगस्त में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी यूक्रेन यात्रा के…
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) चक्र में अभी 18 टेस्ट बचे हैं और पांच टीम अभी…
सुबह जब एयरपोर्ट कॉलोनी स्थित मंदिर के पुजारी दैनिक अनुष्ठान के लिए आए तो उन्हें…