देश

UP Cabinet: लोकसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ने डेढ़ करोड़ किसानों को दिया मुफ्त बिजली का तोहफा, कैबिनेट में लिए गए कई बड़े फैसले

UP Cabinet: लोकसभा चुनाव की तारीखें घोषित होने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानो को बड़ा तोहफा दिया है और किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा देने का फैसला किया है. सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्ष में हुई कैबिनेट की बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया है. बता दें कि उत्तर प्रदेश में किसानों को फ्री में बिजली देने का मुद्दा गरमाया हुआ था. इसको लेकर लगातार विपक्षी दल सरकार का विरोध कर रहे थे. तो वहीं किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा भी भाजपा के घोषणापत्र में की गई थी. तो वहीं अब सरकार ने किसानों को मुफ्त बिजली की सुविधा दिए जाने का फैसला लिया है और इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिए हैं.

तो वहीं चुनाव से पहले योगी सरकार द्वारा किसानों को दी जाने वाली बड़ी राहत माना जा रहा है. बता दें कि पश्चिमी यूपी के किसानों द्वारा ये मुद्दा लगातार उठाया जा रहा था तो वहीं इसका लाभ उनको भी मिल सकता है. बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) भी इस मामले में लगातार आवाज उठाती आई है तो वहीं अब जब रालोद एनडीए में शामिल हो गई है तो अब इस मुद्दे पर योगी कैबिनेट की मुहर को अलग नजरिए से देखा जा रहा है. बैठक में किसानों के हित में योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैबिनेट ने निजी नलकूप पर मुफ्त बिजली कनेक्शन देने के फैसले पर सहमति दे दी है. इससे प्रदेश के डेढ़ करोड़ किसानों को मुफ्त कनेक्शन का लाभ मिलेगा. यह योजना एक अप्रैल से लागू होगी जिसके बाद से बकाया निजी नलकूप का बिल नहीं जमा करना होगा. वहीं अंतरा में 800 मेगावाट की दो यूनिट एनटीपीसी के सहयोग से स्थापित की जाएगी. इसको लेकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि इस निर्णय से हम प्रदेश को ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-53 साल बाद बागपत से नहीं उतरा चौधरी परिवार का कोई सदस्य…जानें क्या है रालोद की उपजाऊ रणनीति

हाइड्रोजन नीति को दी गई मंजूरी

इसी के साथ ही कैबिनेट की बैठक में हाइड्रोजन नीति को मंजूरी दे दी गई है. इसके बाद प्रदेश के विभिन्न शहरों में ग्रीन हाइड्रोजन उत्पादन, हाइड्रोजन बस सहित अन्य वाहन चलाने की योजना साकार हो सकेगी. बता दें कि, प्रदेश में यूपीनेडा की ओर से ग्रीन हाइड्रोजन पॉलिसी बनाई गई है. तो वहीं अब इसे योगी सरकार लागू करने की तैयारी कर रही है. इस पालिसी को मंजूरी मिलने के बाद अन्य वाहनों के साथ ही पाइप्ड नेचुरल गैस में मिलाकर प्रयोग किया जा सकेगा. गौरतलब है कि, केंद्र सरकार की ओर से नेशनल ग्रीन हाइड्रोजन मिशन शुरू किया गया है. अब इसे राज्यों को लागू करना है.

 

ये फैसले भी लिए गए

कैबिनेट बैठक के दौरान कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने बताया कि पांच कृषि यूनिवर्सिटी में एक एक इक्यूबेटर सेंटर स्थापित किये जाएंगे. वहीं औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा कि, अंतर्राष्ट्रीय फिल्म सिटी के निर्माण के लिए विकासकर्ता का चयन किया गया हैं पहले चरण की लागत 1500 करोड़ रूपये है. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि बैठक में लखनऊ में मेट्रो के विस्तार को मंजूरी दी गई हैं. 11 किलोमीटर नया मेट्रो रेल मार्ग बनाया जाएगा. चारबाग से बसंतकुंज तक का विस्तार होगा. राज्य राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए अध्यादेश मंजूर किया गया है. इस परियोजना में लखनऊ, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, हरदोई और रायबरेली को शामिल किया गया है. वित्तमंत्री ने बताया कि, पीलीभीत में नर्सिंग कॉलेज की स्थापना के लिए जमीन निशुल्क आवंटन का प्रस्ताव मंजूर किया गया है तो वहीं प्रयागराज ने अति विशिष्ट अतिथि गृह का निर्माण भी कराया जाएगा. लखनऊ में आउटर रिंग रोड के लिए 439 करोड़ रूपये का प्रस्ताव मंजूर किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

22 mins ago

विनोद कांबली की बिगड़ी तबियत, ठाणे अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…

46 mins ago

मकोका मामले में AAP के विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर 4 जनवरी को होगी सुनवाई

मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…

51 mins ago

“इतना बड़ा मेला बसाना आसान नहीं, ये काम सिर्फ योगी सरकार ही कर सकती है”, अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…

2 hours ago

दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बम धमकी, साइबर हाइजीन और नशा-रोधी प्रशिक्षण में सशक्त बनाने के लिए मिलाया हाथ

इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…

2 hours ago

प्रयागराज के लिए आतिथ्य सेवा का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत करने का अवसर है महाकुम्भः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…

2 hours ago