देश

UPGIS 2023: निवेश के महाकुम्भ का समापन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी की धरती को कहा अन्नपूर्णा, बोलीं- उत्तर प्रदेश बनेगा निवेश का उत्तम प्रदेश

UP Global Investors Summit 2023: निवेश के तीन दिवसीय निवेश के महाकुम्भ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रविवार तो समापन हो गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पधारीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश की धरती को अन्नपूर्णा कहते हुए किसानों के साथ ही उद्यमियों की जमकर तारीफ की. इसी के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश का उत्तम प्रदेश बनेगा और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक के साथ ही औद्योगिक मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी सहित पूरी टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि निवेश के महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम के साथ ही उत्तर प्रदेश के निवासियों को बधाई देती हूं. साथ कहा कि 2018 में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के परिणाम स्वरूप राज्य में भारी मात्रा में निवेश आया है.

ये भी पढ़ें-  UP Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का समापन समारोह आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल

राष्ट्रपति ने कहा कि प्रयागराज में 2019 में आयोजित महाकुम्भ की प्रशंसा पूरे विश्व में होती है. उसी तरह निवेश के इस कुम्भ को भी ख्याति मिले, यही मेरी मंगलकामना है. उत्तर प्रदेश में मेरी यह पहली यात्रा है और इस महापर्व के अवसर पर मेरी यह यात्रा होना, मुझे खुशी देती है. इस मौके पर राष्ट्रपति ने उद्यमियों व किसानों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती अन्नपूर्णा है. गेहूं, आलू, मटर, आम के उत्पादन के लिए पूरे भारत में उत्तर प्रदेश का अग्रणी स्थान है. दूध के उत्पादन में भी उत्तर पहले स्थान पर है.

इस मौके पर उन्होंने फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी उद्योग, नई शिक्षा नीति का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि राज्य में मोटे अनाजों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जैसा कि मुझे बताया गया है कि इन्वेस्टर्स समिट में 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि देश के ग्रोथ इंजन की बड़ी भूमिका निभाने को उत्तर प्रदेश तैयार है. इसी के साथ कहा कि, समिट में नवीकरणीय ऊर्जा, रियल स्टेट, शिक्षा, पर्यटन, इलेक्ट्रानिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग, हाउसिंग, फूड प्रोसेसिंग जैसे अनेक सेक्टरों में अब तक 18645 एमओयू हुए हैं. इससे प्रदेश के 92 लाख 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है तेजी से

उत्तर प्रदेश में इं यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास बहुत तेजी से किया जा रहा है. सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए हाईवे, एक्सप्रेसवे और रेल सुविधाओं में भारी निवेश किया जा रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास प्रदेश के निवासियों के साथ-साथ निवेशकों के लिए भी बहुत सहायक सिद्ध होता है.

डिफेंस कॉरिडोर का भी किया जिक्र

राष्ट्रपति ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है. इससे भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को संबल प्राप्त होगा. वहीं साथ ही निवेश, उद्यम और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. उत्तर प्रदेश में, स्टार्ट-अप रिवॉल्यूशन की सोच के साथ, महत्वाकांक्षी प्रयास किए जा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

दिल्ली की हवा हुई जहरीली, 400 के करीब पहुंचा औसत एक्यूआई

Delhi Air Quality: दीपावली के बाद से ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली की हवा जहरीली…

3 mins ago

अमेरिका में कैसे चुना जाता है नया राष्ट्रपति, क्या है ‘इलेक्टोरल कॉलेज’ सिस्टम

US Presidential Elections 2024: दुनिया की निगाह अमेरिका में 5 नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति…

10 mins ago

महिला पर विवादित टिप्पणी के चलते संजय राउत के भाई सुनील राउत पर मुकदमा दर्ज

Sunil Raut Controversial Comment: शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार और संजय राउत के भाई सुनील राउत…

32 mins ago

BJP नेता गौरव वल्लभ का बड़ा बयान, ’23 नवंबर से बांग्लादेशी घुसपैठियों को चुन-चुनकर झारखंड से बाहर खदेड़ा जाएगा’

Jharkhand Assembly Election 2024: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कहा कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को यह…

53 mins ago

Delhi Waqf Board Case: आप के खिलाफ दाखिल चार्जशीट पर संज्ञान लेने को लेकर कोर्ट 6 नवंबर को सुनाएगा फैसला

दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े धन शोधन के मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के…

11 hours ago

मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को लेकर सुनवाई टली, जानें वजह

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)…

11 hours ago