देश

UPGIS 2023: निवेश के महाकुम्भ का समापन, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने यूपी की धरती को कहा अन्नपूर्णा, बोलीं- उत्तर प्रदेश बनेगा निवेश का उत्तम प्रदेश

UP Global Investors Summit 2023: निवेश के तीन दिवसीय निवेश के महाकुम्भ ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का रविवार तो समापन हो गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पधारीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश की धरती को अन्नपूर्णा कहते हुए किसानों के साथ ही उद्यमियों की जमकर तारीफ की. इसी के साथ कहा कि उत्तर प्रदेश निवेश का उत्तम प्रदेश बनेगा और हजारों युवाओं को रोजगार मिलेगा.

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व बृजेश पाठक के साथ ही औद्योगिक मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी सहित पूरी टीम की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि निवेश के महाकुम्भ को सफल बनाने के लिए योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम के साथ ही उत्तर प्रदेश के निवासियों को बधाई देती हूं. साथ कहा कि 2018 में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट की सफलता के परिणाम स्वरूप राज्य में भारी मात्रा में निवेश आया है.

ये भी पढ़ें-  UP Global Investors Summit 2023: यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का समापन समारोह आज, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू होंगी शामिल

राष्ट्रपति ने कहा कि प्रयागराज में 2019 में आयोजित महाकुम्भ की प्रशंसा पूरे विश्व में होती है. उसी तरह निवेश के इस कुम्भ को भी ख्याति मिले, यही मेरी मंगलकामना है. उत्तर प्रदेश में मेरी यह पहली यात्रा है और इस महापर्व के अवसर पर मेरी यह यात्रा होना, मुझे खुशी देती है. इस मौके पर राष्ट्रपति ने उद्यमियों व किसानों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की धरती अन्नपूर्णा है. गेहूं, आलू, मटर, आम के उत्पादन के लिए पूरे भारत में उत्तर प्रदेश का अग्रणी स्थान है. दूध के उत्पादन में भी उत्तर पहले स्थान पर है.

इस मौके पर उन्होंने फूड प्रोसेसिंग पॉलिसी उद्योग, नई शिक्षा नीति का भी जिक्र किया. साथ ही कहा कि राज्य में मोटे अनाजों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जैसा कि मुझे बताया गया है कि इन्वेस्टर्स समिट में 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले हैं. राष्ट्रपति ने कहा कि देश के ग्रोथ इंजन की बड़ी भूमिका निभाने को उत्तर प्रदेश तैयार है. इसी के साथ कहा कि, समिट में नवीकरणीय ऊर्जा, रियल स्टेट, शिक्षा, पर्यटन, इलेक्ट्रानिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग, हाउसिंग, फूड प्रोसेसिंग जैसे अनेक सेक्टरों में अब तक 18645 एमओयू हुए हैं. इससे प्रदेश के 92 लाख 50 हजार से अधिक युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे.

उत्तर प्रदेश में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास किया जा रहा है तेजी से

उत्तर प्रदेश में इं यूपी में इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास बहुत तेजी से किया जा रहा है. सड़क यातायात को सुगम बनाने के लिए हाईवे, एक्सप्रेसवे और रेल सुविधाओं में भारी निवेश किया जा रहा है. इंफ्रास्ट्रक्चर का विकास प्रदेश के निवासियों के साथ-साथ निवेशकों के लिए भी बहुत सहायक सिद्ध होता है.

डिफेंस कॉरिडोर का भी किया जिक्र

राष्ट्रपति ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में डिफेंस कॉरिडोर विकसित किया जा रहा है. इससे भारत की रक्षा आत्मनिर्भरता को संबल प्राप्त होगा. वहीं साथ ही निवेश, उद्यम और रोजगार को भी बढ़ावा मिलेगा. उत्तर प्रदेश में, स्टार्ट-अप रिवॉल्यूशन की सोच के साथ, महत्वाकांक्षी प्रयास किए जा रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…

6 mins ago

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

31 mins ago

विनोद कांबली की बिगड़ी तबियत, ठाणे अस्पताल में कराया गया भर्ती

पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…

55 mins ago

मकोका मामले में AAP के विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर 4 जनवरी को होगी सुनवाई

मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…

1 hour ago

“इतना बड़ा मेला बसाना आसान नहीं, ये काम सिर्फ योगी सरकार ही कर सकती है”, अभिनेता संजय मिश्रा ने महाकुंभ को लेकर दिया बड़ा बयान

प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…

2 hours ago

दिल्ली पुलिस और शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को बम धमकी, साइबर हाइजीन और नशा-रोधी प्रशिक्षण में सशक्त बनाने के लिए मिलाया हाथ

इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…

2 hours ago