देश

UP News: अब लखनऊ में बनेगी नई विधानसभा, योगी सरकार ने लिया बड़ा निर्णय, अगले चुनाव से पहले पूरा हो जाएगा काम

UP News: देश को नई संसद मिलने के बाद अब उत्तर प्रदेश में नई विधानसभा मिलने जा रही है. इस सम्बंध में खबर सामने आ रही है कि लखनऊ में नई विधानसभा बनाने के लिए योगी सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है और बताया जा रहा है कि अगले चुनाव से पहले इसका काम पूरा कर लिया जाएगा. खबरों के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर पीएम मोदी नये विधानसभा भवन की आधारशिला रख सकते हैं. इसके लिए 50 करोड़ बजट का प्रावधान किया गया है.

राजधानी में इस जगह पर बनेगा नया विधानसभा भवन

बता दें कि अभी जो विधानसभा है वह लखनऊ के हजरतगंज के पास स्थित है और यह इलाका लखनऊ का सबसे प्रमुख क्षेत्रों में एक माना जाता है. जब भी विधानसभा की कार्यवाही होती है, तो आम लोगों को ट्रैफिक की समस्या से जूझना पड़ता है. इसीलिए शहर से थोड़ा हटके नए विधानसभा भवन के निर्माण को लेकर खबर सामने आ रही है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नए विधानसभा भवन के लिए जमीन की पहचान लखनऊ से बाहर उतरेटिया में की गयी है और आधारशिला की रूपरेखा सरकारी स्तर पर तैयार की जा रही है.

इस सम्बंध में जानकारी सामने आई है कि, योगी सरकार ने नई विधानसभा भवन की डिजाइन बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. सूत्रों की मानें तो जल्द ही सरकार की ओर से एक सलाहाकार की नियुक्ति की जाएगी, जो कि विधानसभा के नए भवन की डिजाइन तैयार करने में मदद करेंगे. बताया जा रहा है कि, नया विधानसभा भवन काफी मजबूत और सुसज्जित बनाया जाएगा, ताकि इसकी भव्यता लोगों को आकर्षित करे. इसकी डिजाइन भी खास तरीके से की जाएगी. साथ ही इसमें विधासनभा के सदस्यों के सुख-सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाएगा.

ये भी पढ़ें- UP News: यूपी के इस जिले में 15 नवम्बर तक लागू रहेगी धारा 144, किसी भी आयोजन के लिए लेनी होगी प्रशासन से अनुमति

2027 से पहले बनने की उम्मीद

मालूम हो कि, उत्तर प्रदेश की 18वीं विधानसभा का कार्यकाल 2027 तक है. ऐसे में ये जानकारी सामने आ रही है कि नई विधानसभा का भवन यदि साल 2027 से पहले बन जाता है, तो नए भवन में ही विधासनभा के सदस्य बैठेंगे और कार्यवाही में हिस्सा लेंगे. मीडिया सूत्रों के मुताबिक, 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका शिलान्यास कर सकते हैं. इस भवन के निर्माण के लिए बजट में 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है. मालूम हो कि दिल्ली में बने नए संसद भवन का कामकाज मंगलवार से शुरू हो चुका है. उत्तर प्रदेश के विधानसभा का भवन लगभग 100 साल से भी अधिक पुराना है. विधानसभा के सदस्यों की मानें तो अभी की विधानसभा में स्थान बहुत कम है. कुछ समय के बाद ही विधानसभा और लोकसभा की सीटों की डिलीमिटेशन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में जनसंख्या के अनुपात में सदस्यों की संख्या बढ़ने के आसार होने के कारण सदस्यों की संख्या बढ़ने पर अधिक सीटों की जरूरत होगी.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

NIA ने तमिलनाडु हिज्ब-उत-तहरीर आतंकी साजिश मामले में दो आरोपियों के खिलाफ दायर की चार्जशीट

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने हिज्ब-उत-तहरीर (HuT) आतंकी संगठन से जुड़े साजिश मामले में अब्दुल…

5 mins ago

ICC ने घोषित किया Champions Trophy 2025 का शेड्यूल, 23 फरवरी को होगा भारत-पाकिस्तान का मैच

ICC Champions Trophy 2025 Fixtures और ग्रुप की घोषणा आईसीसी ने मंगलवार को कर दी…

16 mins ago

दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों की भारत में अवैध घुसपैठ कराने वाले गैंग का किया पर्दाफाश, 11 हुए गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने हत्या और भारत में अवैध तरीके से घुसपैठ कराने वाले गैंग का…

25 mins ago

पतंजलि के च्यवनप्राश विज्ञापन पर डाबर का विवाद, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया नोटिस

उपभोक्ता वस्तुओं की दिग्गज कंपनी डाबर की ओर से दायर पर दिल्ली हाई कोर्ट ने…

39 mins ago

सर्दियों में हार्ट के रोगियों के लिए क्यों बढ़ जाता है Heart Attack का खतरा, जानिए इसके पीछे की वजहें और इससे बचाव के उपाय

सर्दियों के दिनों में हार्ट अटैक के मामलों में बढ़ोतरी देखी जाती है. डॉक्टरों के…

43 mins ago

खेल रत्न से बाहर, मनु भाकर ने खुद को बताया दोषी, पिता बोले – ‘मेरी गलती थी उसे खेल में लाना

मनु ने स्पष्ट किया कि उनके लिए प्रदर्शन ही प्राथमिकता है और पुरस्कार केवल प्रेरणा…

2 hours ago