देश

UP Nikay Chunav: शाम 5 बजे तक 49.33 प्रतिशत वोटिंग, कानपुर रहा सबसे फिसड्डी, देखें किस जिले में हुआ कितना मतदान

UP Nikay Chunav-2023: यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. सभी राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. अब 13 मई को वोटो की गिनती होगी और इसी के बाद मालूम चलेगा कि किसको सत्ता मिलेगी. उत्तर प्रदेश के 9 मंडलों के 38 जिलों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ, लेकिन इस बीच कहीं-कहीं राजनीतिक दलों के समर्थकों और प्रत्याशियों में झड़प भी हुई और फर्जी वोटिंग की भी खबरें सामने आई, लेकिन पुलिस ने सब कंट्रोल कर लिया और मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.

राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 09 मण्डलों के 38 जिलों में द्वितीय चरण के निर्वाचन में 7 महापौर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3459 नगर पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए शाम 05 बजे तक 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ.

राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण के विभिन्न निकायों के लिए 6929 पदों पर मतदान आज कराया गया है, जिसमें 19618 मतदान स्थलों पर लगभग 19232004 से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का आज प्रयोग करना था. इन कुल मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 10216992 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 रही. उन्होने आगे बताया कि अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर निगरानी के लिए वीडियोग्राफी/सीसीटीवी/वेब कास्टिंग की व्यवस्था करायी गई थी.

ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: बागपत में मतदान का पाठ पढ़ाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने की गालियों की बौछार, वीडियो वायरल

शाम 5 बजे तक इन जिलों में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के द्वितीय चरण के नगर निकाय निर्वाचन में 38 जनपदों में आज शाम 5 बजे तक 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें जनपद-अमेठी में 60.48 प्रतिशत मतदान, अम्बेडकर नगर में 57.08 प्रतिशत मतदान, अयोध्या में 49.98 प्रतिशत मतदान, अलीगढ़ में 46.02 प्रतिशत मतदान, आजमगढ़ में 53.14 प्रतिशत मतदान, इटावा में 50.93 प्रतिशत मतदान, एटा में 54.02 प्रतिशत मतदान, औरैया में 58.01 प्रतिशत मतदान, कन्नौज में 59.82 प्रतिशत मतदान, कानपुर देहात में 62.28 प्रतिशत मतदान, कानपुर नगर में 39.07 प्रतिशत मतदान, कासगंज में 57.31 प्रतिशत मतदान, गाजियाबाद में 41.92 प्रतिशत मतदान, गौतमबुद्ध नगर में 50.27 प्रतिशत मतदान, चित्रकूट में 51.02 प्रतिशत मतदान, पीलीभीत में 59.21 प्रतिशत मतदान, फरूखाबाद में 49.98 प्रतिशत मतदान, बदायूं में 54.89 प्रतिशत मतदान, बरेली में 46.75 प्रतिशत मतदाऩ, बुलन्दशहर में 58.41 प्रतिशत मतदान, बलिया में 52.95 प्रतिशत मतदान हुआ है.

आगे उन्होंने बताया कि जनपद बस्ती में 52.59 प्रतिशत मतदान, बागपत में 62.72 प्रतिशत मतदान, बांदा में 51.06 प्रतिशत मतदान, बाराबंकी में 50.92 प्रतिशत मतदान, भदोही में 54.84 प्रतिशत मतदान, मऊ में 61.17 प्रतिशत मतदान, मेरठ में 45.59 प्रतिशत मतदान, महोबा में 58.41 प्रतिशत मतदान, मीरजापुर में 48.94 प्रतिशत मतदान, शाहजहाँपुर में 59.92 प्रतिशत मतदान, संतकबीर नगर में 55.83 प्रतिशत मतदान, सुलतानपुर में 54.61 प्रतिशत मतदान, सिद्धार्थ नगर में 54.24 प्रतिशत मतदान, सोनभद्र में 49.54 प्रतिशत मतदान, हमीरपुर में 61.09 प्रतिशत मतदान, हाथरस में 52.42 प्रतिशत मतदान एवं हापुड़ में 53.22 प्रतिशत मतदान हुआ है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

Bypoll Election Results 2024: वायनाड से अपने पहले चुनाव में Priyanka Gandhi 5 लाख से अधिक वोटों से आगे

ये चुनाव कांग्रेस की प्रियंका गांधी वाड्रा के चुनावी करिअर की शुरुआत है, जो वायनाड…

11 mins ago

15 दिसंबर से शुरू होगा खरमास, इन 4 राशि वालों का बढ़ सकता है बैंक बैलेंस

Kharmas Lucky Zodiac: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस साल खरमास का महीना 15 दिसंबर से…

42 mins ago

Jharkhand Election 2024: राज्य में INDIA गठबंधन BJP नेतृत्व वाले NDA से आगे

झारखंड विधानसभा में बहुमत का आंकड़ा 41 है. यहां पहले चरण में 13 नवंबर को…

51 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट का दिल्ली सरकार और PWD को निर्देश, चिड़ियाघर और मथुरा रोड के पास फुट ओवरब्रिज बनाने पर निर्णय ले

चीफ जस्टिस मनमोहन और जस्टिस तुषार राव गेडेला की बेंच ने प्रतिवादियों को एक समय…

1 hour ago

Border-Gavaskar Trophy: पर्थ टेस्ट की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया 104 रन पर लुढ़का, भारत को 46 रन की बढ़त

BGT Perth Test: पर्थ टेस्ट का आज दूसरा दिन है. पहले सेशन में ऑस्ट्रेलिया 104…

1 hour ago