UP Nikay Chunav-2023: यूपी में निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान समाप्त हो गया है. सभी राजनीतिक दलों की किस्मत ईवीएम में कैद हो चुकी है. अब 13 मई को वोटो की गिनती होगी और इसी के बाद मालूम चलेगा कि किसको सत्ता मिलेगी. उत्तर प्रदेश के 9 मंडलों के 38 जिलों में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान हुआ, लेकिन इस बीच कहीं-कहीं राजनीतिक दलों के समर्थकों और प्रत्याशियों में झड़प भी हुई और फर्जी वोटिंग की भी खबरें सामने आई, लेकिन पुलिस ने सब कंट्रोल कर लिया और मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ.
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जारी बयान के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 09 मण्डलों के 38 जिलों में द्वितीय चरण के निर्वाचन में 7 महापौर, 581 पार्षद, 95 नगर पालिका परिषद अध्यक्ष, 2520 नगर पालिका परिषद सदस्य, 267 नगर पंचायत अध्यक्ष और 3459 नगर पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए शाम 05 बजे तक 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ.
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने बताया कि द्वितीय चरण के विभिन्न निकायों के लिए 6929 पदों पर मतदान आज कराया गया है, जिसमें 19618 मतदान स्थलों पर लगभग 19232004 से अधिक मतदाताओं को अपने मताधिकार का आज प्रयोग करना था. इन कुल मतदाताओं में पुरूषों की संख्या 10216992 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 9015012 रही. उन्होने आगे बताया कि अति संवेदनशील मतदान स्थलों पर निगरानी के लिए वीडियोग्राफी/सीसीटीवी/वेब कास्टिंग की व्यवस्था करायी गई थी.
ये भी पढ़ें- UP Nikay Chunav 2023: बागपत में मतदान का पाठ पढ़ाते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ने की गालियों की बौछार, वीडियो वायरल
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि प्रदेश के द्वितीय चरण के नगर निकाय निर्वाचन में 38 जनपदों में आज शाम 5 बजे तक 49.33 प्रतिशत मतदान हुआ है जिसमें जनपद-अमेठी में 60.48 प्रतिशत मतदान, अम्बेडकर नगर में 57.08 प्रतिशत मतदान, अयोध्या में 49.98 प्रतिशत मतदान, अलीगढ़ में 46.02 प्रतिशत मतदान, आजमगढ़ में 53.14 प्रतिशत मतदान, इटावा में 50.93 प्रतिशत मतदान, एटा में 54.02 प्रतिशत मतदान, औरैया में 58.01 प्रतिशत मतदान, कन्नौज में 59.82 प्रतिशत मतदान, कानपुर देहात में 62.28 प्रतिशत मतदान, कानपुर नगर में 39.07 प्रतिशत मतदान, कासगंज में 57.31 प्रतिशत मतदान, गाजियाबाद में 41.92 प्रतिशत मतदान, गौतमबुद्ध नगर में 50.27 प्रतिशत मतदान, चित्रकूट में 51.02 प्रतिशत मतदान, पीलीभीत में 59.21 प्रतिशत मतदान, फरूखाबाद में 49.98 प्रतिशत मतदान, बदायूं में 54.89 प्रतिशत मतदान, बरेली में 46.75 प्रतिशत मतदाऩ, बुलन्दशहर में 58.41 प्रतिशत मतदान, बलिया में 52.95 प्रतिशत मतदान हुआ है.
आगे उन्होंने बताया कि जनपद बस्ती में 52.59 प्रतिशत मतदान, बागपत में 62.72 प्रतिशत मतदान, बांदा में 51.06 प्रतिशत मतदान, बाराबंकी में 50.92 प्रतिशत मतदान, भदोही में 54.84 प्रतिशत मतदान, मऊ में 61.17 प्रतिशत मतदान, मेरठ में 45.59 प्रतिशत मतदान, महोबा में 58.41 प्रतिशत मतदान, मीरजापुर में 48.94 प्रतिशत मतदान, शाहजहाँपुर में 59.92 प्रतिशत मतदान, संतकबीर नगर में 55.83 प्रतिशत मतदान, सुलतानपुर में 54.61 प्रतिशत मतदान, सिद्धार्थ नगर में 54.24 प्रतिशत मतदान, सोनभद्र में 49.54 प्रतिशत मतदान, हमीरपुर में 61.09 प्रतिशत मतदान, हाथरस में 52.42 प्रतिशत मतदान एवं हापुड़ में 53.22 प्रतिशत मतदान हुआ है.
-भारत एक्सप्रेस
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…
इंटरनेट स्टार ओरी बॉलीवुड में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'लव एंड वॉर' से डेब्यू…