देश

UP Politics: भाजपा-सुभासपा गठबंधन की चर्चा तेज, अखिलेश को लेकर साधा ओपी राजभर ने निशाना

अवनीश कुमार

UP Politics: लोकसभा चुनाव-2024 को लेकर राजनीतिक दल जहां एक ओर तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं राजनीतिक दलों के गठबंधन को लेकर भी चर्चाएं जोर पकड़ रही हैं. इसी बीच भाजपा और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के बीच गठबंधन को लेकर खबर सामने आ रही है. इसके बाद उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी बढ़ गई है और विपक्ष के कान खड़े हो गए हैं. तो वहीं लगातार अखिलेश पर हमलावर ओपी राजभर ने एक बार फिर से सपा प्रमुख पर निशाना साधा है.

बता दें कि वाराणसी दौरे पर गए मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बीच हुई पौन घंटे की मुलाकात की चर्चा ने प्रदेश में सियासी सरगर्मी को बढ़ा दिया है. चर्चा है कि अब ओम प्रकाश राजभर की भाजपा के शीर्ष नेताओं से दिल्ली में चर्चा होने के बाद अगस्त में गठबंधन की आधिकारिक घोषणा कर देंगे. इस चर्चा के दौरान सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान भी सामने आया है. उन्होंने इस सम्बंध में बताया है कि, मुख्यमंत्री से मुलाकात की खबरें गलत है. हम वहां मौजूद थे लेकिन मुलाक़ात नहीं हुई थी. इसी के साथ उन्होंने कहा कि शादी में कुछ लोग आये थे लेकिन वह व्यक्तिगत हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में राजनीतिक उपलब्धता चाहते हैं. इसी के साथ गठबंधन को लेकर कहा कि, गठबंधन किससे होगा यह तय नहीं है. अगर सपा, बसपा, आरएलडी समेत सभी गैर भाजपाई दल एक साथ आएं तो वह गठबंधन में जायेंगे.

ये भी पढ़ें- वाराणसी के इस गांव में अब नहीं होगा “तेरहवीं” का भोज, पंचायत ने कहा- मरने के बाद खाना खिलाने वालों का होगा बायकॉट

अखिलेश पर जमकर बरसे

वहीं अखिलेश यादव के आरक्षण और जातीय जनगणना पर भी सुभासपा अध्यक्ष जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि आज अखिलेश को आरक्षण और जातीय जनगणना याद आ रहा है, ज़ब सत्ता में थे तब क्यों नहीं याद आया. सुभासपा और भाजपा गठबंधन पर संकेत हैं कि सुभासपा को लोकसभा चुनाव में दो सीटें मिल सकती हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

US Presidential Elections: Trump या Kamla Harris… किसके आने से भारत की Economy को होगा फायदा ?

अमेरिका दुनिया की आर्थिक महाशक्ति है उसके राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे से हर देश की…

14 mins ago

टीम इंडिया को अपनी Spin बॉलिंग से नचाने वाला ये गेंदबाज ICC Player Of The Month अवार्ड के लिए हुआ नामित

अमेलिया केर, डिएंड्रा डॉटिन और लॉरा वोल्वार्ट अक्टूबर के लिए आईसीसी  प्लेयर ऑफ द मंथ…

1 hour ago

“मोदी जी अगर चाय बेचते थे तो मैं भी मजदूरी करता था”, खड़गे बोले- प्रधानमंत्री को खुली बहस की चुनौती देता हूं, क्योंकि उन्होंने…

कांग्रेस अध्यक्ष ने केंद्र की सरकार पर एयरपोर्ट, सड़क, रेल और पोर्ट बेचने का आरोप…

2 hours ago