देश

UP Road Accident: लड़की देखने जा रहे जौनपुर में एक ही परिवार के 6 लोगों की सड़क हादसे में मौत, लखीमपुर में भी 3 की गई जान

UP Road Accident: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां सड़क हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है और तीन लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तो वहीं मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि, सभी लड़की देखने के लिए जा रहे थे. तो वहीं लखीमपुर में हुए सड़क हादसे में तीन की मौत की खबर सामने आ रही है. यहां अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है.

मीडिया सूत्रों के मुताबिक, शनिवार रात करीब ढाई बजे गौराबादशाहपुर थाना इलाके के जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे पर प्रसाद केराकत तिराहे के पास एक्सीडेंट हुआ है. घटना में बिहार के सीतामढ़ी से प्रयागराज झूंसी लड़की देखने के लिए एक परिवार के नौ सदस्य कार में सवार होकर जा रहे थे. पुलिस के मुताबिक, कार जैसे ही जौनपुर से केराकत की ओर जाने के लिए मुड़ी, तभी सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में इतनी तेज टक्कर मारी कि चीख-पुकार मच गई, जिसे सुनकर मौके पर आस-पास के लोग पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. इस पर पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया. सभी लोग स्टेशन रोड रीगा थाना रीगा, जिला सीतामढ़ी बिहार के निवासी हैं.

ये भी पढ़ें-प्रयागराज के बाल-सुधार गृह पर लटकेगा ताला! यहीं थे अतीक अहमद के दोनों बेटे, जानिए— क्यों पनपा विवाद?

शादी के लिए देखने जा रहे थे लड़की

पुलिस मे घटना को लेकर बताया कि, बिहार के सीतामढ़ी के रहने वाले गजाधर शर्मा अपने परिवार के नौ सदस्यों के साथ सेवन सीटर कार से अपने बेटे चंदन शर्मा की शादी के लिए लड़की देखने प्रयागराज के झूसी जा रहे थे. पुलिस ने बताया कि शनिवार की रात करीब ढाई बजे जब उनकी कार केराकत प्रसाद तिराहे पर पहुंची तभी जौनपुर की ओर से तेज रफ्तार ट्रक आ रहा था और उसी ने टक्कर मार दी. पुलिस ने कहा कि, टक्कर इतनी भीषण थी कि, कार करीब 10 मीटर तक घिसटती चली गई और घटना में 9 में से 6 लोगों की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी. इसके बाद सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां चिकित्सकों ने देखते ही छह को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल तीन लोगों का इलाज अभी जारी है. घटना के बाद ट्रक चालक और खलासी मौके पर ट्रक कर छोड़कर फरार हो गया है. फिलहाल पुलिस क्षतिग्रस्त कार और ट्रक को क्रेन और जेसीबी से निकलवाने में जुटी है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

इनकी हुई मौत

अनीश शर्मा (35) पुत्र गजाधर शर्मा
गजाधर शर्मा (60) पुत्र लक्ष्मण शर्मा
जवाहर शर्मा (57) पुत्र राम प्रताप
गौतम शर्मा (17) पुत्र जवाहर शर्मा
सोनम (34) पत्नी बजरंग शर्मा
रिंकू (32) पत्नी पवन शर्मा

ये हुए हैं घायल

घायलों में कार चालक जीतू शर्मा (25) तो वहीं गजाधर शर्मा की पत्नी मीना देवी (40), बजरंग शर्मा के बेटे युग शर्मा (7) शामिल हैं.

लखीमपुर में सड़क हादसे में 3 की मौत

दूसरी ओर लखीमपुर में भी भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. यहां इस एक्सीडेंट में 3 लोगों की मौत हो गई है. तेज रफ्तार कार ईंट भरी ट्राली में टकराई. इसके बाद कार सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है. 3 कार सवार मृतकों की पहचान कराई जा रही. घटना लखीमपुर के मैलानी के संसारपुर हाईवे के पास की है. फिलहाल अभी मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है.

-भारत एक्सप्रेस

Archana Sharma

Recent Posts

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन अशोक पी. हिंदुजा ने की मुलाकात, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…

6 hours ago

चुनावी सभा से लौटे योगी तो कसे अफसरों के पेंच, कहा- जनहित के लिए बजट की कमी नहीं, परियोजनाओं को समय पर पूरा करें: मुख्यमंत्री

 चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…

9 hours ago

लोक गायिका शारदा सिन्हा का निधन, कई दिनों से AIIMS में चल रहा था इलाज

लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…

9 hours ago

सुनवाई में बाधा डाल रहे वकील को दिल्ली हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश, अब अगली Hearing पर करना होगा ये काम

दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…

9 hours ago

Rau’s Coaching case: फुटेज और सेटेलाइट इमेज सुरक्षित रखने की मांग, कोर्ट ने CBI को दिए ये निर्देश

दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…

10 hours ago