Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार एक्शन मोड में काम कर रही है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने शुक्रवार को तीन डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया. लंबे समय से बिना किसी को सूचना दिए गायब चल रहे अलीगढ़ के एक और गोंडा के दो डॉक्टरों पर स्वास्थ्य विभाग ने कड़ी कार्रवाई की गई है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी सेवा नियमावली का उल्लंघन करते पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा, “अलीगढ़ के एक चिकित्सक को अनाधिकृत रूप से शासकीय ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा उक्त चिकित्सक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. अपने कर्तव्यों के प्रति शिथिलता बरतने वालों का स्वास्थ्य विभाग में कोई स्थान नहीं, किसी को बख़्शा नहीं जायेगा.”
वहीं एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, “जनपद गोंडा में दो चिकित्साधिकारियों को अनाधिकृत रूप से शासकीय ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित रहने का संज्ञान लेते हुए मेरे द्वारा उक्त चिकित्सक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. जनमानस की सेवा करने का दायित्व मिलना सौभाग्य है.”
जानकारी के मुताबिक, अलीगढ़ के डॉ. प्रियांश शर्मा लंबे समय से शासकीय ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहे थे. कई बार अधिकारियों ने उनसे संपर्क करने का प्रयास किया गया पर संपर्क नहीं हो पाया. उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि चिकित्सक को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. इसी प्रकार गोंडा में दो चिकित्साधिकारी अनाधिकृत रूप से शासकीय ड्यूटी से लगातार अनुपस्थित चल रहे थे. उन्हें भी तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है. इनमें, डॉक्टर मुजम्मिल हुसैन और डॉक्टर प्रीति गुप्ता शामिल हैं.
इसके पहले, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दो डॉक्टरों को प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप में बर्खास्त कर दिया था. गौतम्बुद्धनगर में एक वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी और बाराबंकी में एक चिकित्साधिकारी को डिप्टी सीएम ने बर्खास्त किया था. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर कहा था, “गौतम्बुद्धनगर में एक वरिष्ठ चिकित्साधिकारी एवं बाराबंकी में एक चिकित्साधिकारी के प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त होने के दृष्टिगत मेरे द्वारा दोनों चिकित्साधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है.” उन्होंने ऐसा करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी कार्यों में संवेदनहीनता व आम जनमानस के स्वास्थ्य को व्यापार समझने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.
-भारत एक्सप्रेस
पिछले कुछ वर्षों में, पाकिस्तान से बड़ी संख्या में संदिग्ध यात्री विदेश गए हैं जो…
उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने पीलीभीत में संयुक्त कार्रवाई में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के…
Income Tax Return: अगर आप इस साल किसी कारण से अपना टैक्स रिटर्न फाइल नहीं…
आज हम आपको एक ऐसी मशहूर एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने…
प्रदूषण की स्थिति बिगड़ने के बाद 16 दिसंबर से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ग्रेडेड…
महाराष्ट्र के पुणे से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. पुणे में एक…