Uttarkashi Tunnel Rescue Operation: उत्तरकाशी में चल रहे टनल के निर्माण कार्य के दौरान हुए हादसे के चलते सुरंग के अंदर 40 मजदूर फंसे हुए हैं, जिन्हें निकालने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. सिल्क्यारा गांव के पास की इस सुरंग में फंसे लोगों को निकालने के लिए पिछले कई दिनों से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं. इस बीच यहां के स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि यहां परियोजना के चलते मंदिर टूटने के चलते भगवान नाराज हो गए थे, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. ऐसे में पुनः सुरंग के पास एक मंदिर बनाया है और उसे भव्य देने की भी चर्चाएं जारी हैं.
दरअसल, उत्तराखंड के उत्तरकाशी में एक सुरंग धंस गई थी, जिसमें 78 राज्यों के 40 मजदूर फंसे हुए है. इसका रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि सुरंग बनाने वाली कंपनी ने सुरंग के रास्ते में आ रहे बाबा बैखनाग का मंदिर गिरा दिया है. इसके बाद ही हुए हादसे के चलते 40 मजदूर टनल में फंस गए. उन्हें निकालने के लिए आज भी प्रयास किए जा रहे हैं.
मंदिर के पुजारी गणेश प्रसाद बिजल्वाण ने कहा है कि मजदूरों को बचाने के प्रयास विफल होने के बाद जब कोई रास्ता नहीं बचा तो अधिकारियों को मंदिर तोड़ने की गलती का एहसास हुआ है. उन्होंने पुजारी से माफी मांगी और विशेष पूजा की बात की. इसके बाद टनल के पास ही एक छोटा मंदिर बनवाया और पूजा अर्चना की. जानकारी के मुताबिक इस रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद यहां पर मंदिर का विस्तार भी किया जाएगा.
यह भी पढ़ें-UP Politics: “मानसिक रूप से अभी बच्चे ही हैं राहुल गांधी…”,’पनौती’ बयान पर मंत्री नन्दी ने किया पलटवार
जानकारी के मुताबिक बाबा बौखनाथ सिलक्यारा सहित क्षेत्र की तीन पट्टियों के ईष्ट देव हैं. यह नागराज का मंदिर है. यहां बाबा बौखनाग की ही पूजा-अर्चना की जाती है. बौखनाग देवता को इलाके का रक्षक माना जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि जहां सिलक्यारा सुरंग का निर्माण किया गया है, उसके पास ही देवता का मंदिर बनाए जाने की बात कही गई थी, लेकिन बाद में निर्माण में लगी कंपनी ने मंदिर नहीं बनाया. ग्रामीणों का मानना है कि देवता की नाराजगी के कारण ही यह हादसा हुआ है.
यह भी पढ़ें- Uttarkashi Tunnel Update: “मजदूरों और रेस्क्यू टीम पर रिस्क, ऑपरेशन में लग सकता है और वक्त” NDMA ने दिया बड़ा अपडेट
मंदिर का छोटा स्वरूप पुनः बनने के बाद सभी की सुरक्षा के लिए सुरंग के निकट का स्थान बाबा बौखनाग के मंदिर निर्माण के लिए छोड़ने की मांग की. पश्वा गणेश प्रसाद ने बताया कि देवता ने उन पर अवतरित होकर अंदर फंसे सभी श्रमिकों की सुरक्षा का आश्वासन दिया है. ग्रामीण राजेश सिलवाल ने कहा कि यहां बाबा बौखनाग की बहुत मान्यता है। यहां मंगसीर माह में बाबा का विशाल मेला भी लगता है. दावा किया जा रहा है कि अब मंदिर बन गया है, इसलिए जल्द ही मजदूरों के रेस्क्यू ऑपरेशन में सफलता मिलेगी और सभी लोग सुरक्षित होंगे.
-भारत एक्सप्रेस
सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…
पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत अचानक खराब हो गई है. उनकी हालत काफी…
मकोका मामले में गिरफ्तार आप विधायक नरेश बालियान की जमानत याचिका पर राऊज एवेन्यु कोर्ट…
प्रख्यात फिल्म कलाकार संजय मिश्र सोमवार को संगम की सैर पर थे. उन्होंने महाकुम्भ की…
इस कार्यक्रम में दिल्ली के ट्रांस यमुनावर्ती क्षेत्र से लगभग 247 शिक्षक शामिल हुए. इस…
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में समीक्षा बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में सभी से…