देश

तेज आंधी-तूफान के साथ उत्तर भारत में बदला मौसम का मिजाज, दिल्ली-एनसीआर में भी रिमझिम बारिश, लोगों को मिली राहत

उत्तर भारत में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में गुरुवार सुबह तेज हवाओं और बारिश के साथ मौसम पूरी तरह से बदल गया. इस बदलाव का असर शाम के समय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों नोएडा तथा गाजियाबाद में भी नजर आया. गुरुवार शाम दिल्ली एनसीआर में तेज आंधी और बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली.

मौसम विभाग के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के कारण मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है. सुबह के समय कई इलाकों में तेज हवाएं चलीं, जिससे तापमान में गिरावट आई है. विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि आने वाले कुछ दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है. 10 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया गया.

शुक्रवार को तापमान और गिरने की संभावना

वहीं, 11 अप्रैल को मौसम में अधिक बदलाव की संभावना है. इस दिन तेज आंधी-तूफान और बारिश के साथ अधिकतम तापमान घटकर 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. विभाग का कहना है कि 12 अप्रैल को तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी. हालांकि, इस दिन के लिए कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.

इसके बाद 13 अप्रैल से एक बार फिर गर्मी बढ़ने लगेगी. उस दिन अधिकतम तापमान 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अगले दिन 14 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक बना रहेगा.

अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा

इसी तरह 15 अप्रैल को भी गर्मी का असर बना रहेगा और अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तथा न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रह सकता है. मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, यह बदलाव सामान्य है और अगले कुछ दिनों में तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा. लोगों को सलाह दी गई है कि विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें और विशेष रूप से तेज हवाओं और बारिश के समय सावधानी बरतें.

-भारत एक्सप्रेस

Md Shadan Ayaz

Recent Posts

कौन है आतंकी मसूद अजहर जिसके आतंक के ठिकानों पर भारतीय वायुसेना ने की बमबारी?

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय वायुसेना ने आतंकी मसूद अजहर के ठिकानों पर एयर स्ट्राइक…

9 minutes ago

Operation Sindoor: Pahalgam Attack का बदला, पीड़ितों को न्याय…भारत ने आधी रात पाक में आतंकियों पर मिसाइलें बरसाईं

भारत ने आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' की शुरुआत करते हुए पाकिस्तान और PoK में…

2 hours ago

भारत के चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ने पर CM योगी ने मोदी सरकार को दी बधाई, बोले-“यह अमृतकाल की आर्थिक क्रांति है”

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने IMF की रिपोर्ट पर प्रसन्नता जताई और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को…

5 hours ago

राहुल वैद्य ने विराट को कहा कुछ ऐसा, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल, फैंस ने किया ट्रोल

सिंगर राहुल वैद्य ने विराट कोहली और उनके फैंस पर तीखा तंज कसते हुए उन्हें…

5 hours ago

संस्कारविहीन शिक्षा आतंकवादी और भ्रष्टाचारी बनाती है : इंद्रेश कुमार

मध्य प्रदेश की बेटियों ने शिक्षा में रिकॉर्ड तोड़ा. हाईस्कूल में 76.22%, 12वीं में 74.48%…

5 hours ago

बैंकॉक से मास्को जा रही रसियन फ्लाइट की दिल्ली एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग, प्लेन में करीब 400 यात्री थे मौजूद

तकनीकी खराबी के चलते बैंकॉक से मास्को जा रही एयरोफ्लोट की फ्लाइट ने दिल्ली एयरपोर्ट…

5 hours ago