देश

ग्रेटर कूच बिहार राज्य की मांग करने वाले अनंत राय ‘महाराज’ को राज्यसभा भेजेगी BJP, जानिए कौन हैं GCPA नेता जो बंगाल का करना चाहते हैं बंटवारा

Rajya Sabha Elections: भाजपा ने गुजरात और पश्चिम बंगाल में होने वाले राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. इस लिस्ट में गुजरात से दो और पश्चिम बंगाल से एक नाम है. बीजेपी ने गुजरात से बाबूभाई जेसंगभाई देसाई और केसरी देवसिंह जाला को उम्मीदवार बनाया है. वहीं पश्चिम बंगाल से ग्रेटर कूच बिहार पीपुल्स एसोसिएशन (जीसीपीए) के नेता अनंत राय ‘महाराज’ को टिकट दिया गया है. भाजपा ने बुधवार को उम्मीदवारों के नामों की आधिकारिक घोषणा की.

अलग राज्य की करते रहे हैं मांग

इस तीन नामों में सबसे ज्यादा चर्चा अनंत राय ‘महाराज’ को लेकर है. अनंत राय ‘महाराज’ ग्रेटर कूच बिहार राज्य की मांग करते रहे हैं. वे जिन आठ जिलों को पश्चिम बंगाल से अलग कर ‘राज्य’ बनाने की मांग करते रहे हैं, उनमें दार्जिलिंग भी शामिल है. उन्होंने मंगलवार को केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक से मुलाकात की थी. करीब एक घंटे तक चली बैठक के बाद अनंत राय ‘महाराज’ ने कहा था कि बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा भेजने की पेशकश की है. दूसरी तरफ, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा था कि अनंत राय महाराज जैसे लोगों के संसद में जाने से पूरे राज्य को फायदा होगा.

वहीं गुजरात की बात करें तो, राज्यसभा की 11 सीटों में से वर्तमान में आठ पर भाजपा और बाकी पर कांग्रेस का कब्जा है. भाजपा के पास जो आठ सीट हैं, उनमें से एस जयशंकर, जुगलजी ठाकोर और दिनेश अनावाडिया का कार्यकाल 18 अगस्त को समाप्त हो जाएगा. इन तीन सीट के लिए ही चुनाव होना है. एस जयशंकर पहले ही नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें: 18 ‘सेफ सिटी’ वाला देश का पहला राज्य होगा यूपी, सीएम योगी ने तीन महीने में पहले चरण का काम पूरा करने के दिए निर्देश

24 जुलाई को मतदान

राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 13 जुलाई है जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 17 जुलाई है. मतदान की स्थिति बनने पर 24 जुलाई को वोटिंग कराई जाएगी. वहीं पश्चिम बंगाल की 6 राज्यसभा सीटों के लिए होने वाले चुनाव में 24 जुलाई को मतदान होगा. इसके अलावा राज्य की एक अन्य सीट पर भी उपचुनाव होगा.

पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस 6 सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ’ब्रायन, सुखेंदु शेखर रे, डोला सेन, सुष्मिता देव, शांता छेत्री और कांग्रेस के प्रदीप भट्टाचार्य का कार्यकाल समाप्त होने से यह छह सीटें खाली हुई हैं.

-भारत एक्सप्रेस

कमल तिवारी

Recent Posts

झारखंड के सभी पूर्व CM मिलकर मुझे पद से हटाने में जुटे हैं: हेमंत सोरेन

हेमंत सोरेन ने कहा कि अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का…

3 mins ago

IND vs BAN, 1st Test: अश्विन के शतक और जडेजा के साहस से भारत मजबूत

IND vs BAN, 1st Test: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो…

1 hour ago

Ernst & Young: 26 वर्षीय CA की मौत की जांच कराएगी केंद्र सरकार, मां का पत्र- कंपनी के ‘वर्कलोड’ से गई मेरी बेटी की जान

अर्नस्ट एंड यंग (EY) में काम करने वाली CA अन्ना सेबास्टियन की हाल ही में…

2 hours ago

कारों में कैंसरकारक केमिकल: एनजीटी ने केंद्र व अन्य विभागों से 8 हफ्तों में जवाब मांगा

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि टीसीआईपीपी, टीडीसीआईपीपी और टीसीईपी जैसे केमिकल के संपर्क…

2 hours ago

Amitabh Bachchan संग जया की शादी नहीं कराना चाहते थे पंडित, ससुर ने बरसों बाद बताई ये बात

Amitabh Bachchan Wedding: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की शादी 1973 में हुई थी. लेकिन…

3 hours ago

कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद HC के जजों की नियुक्ति नहीं किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश के बावजूद देश के अलग-अलग हाईकोर्ट में जजों और चीफ…

3 hours ago