देश

Bhajanlal Sharma Rajasthan CM: सांगानेर से पहली बार विधायक… अब बने राजस्थान के नए CM, जानें भजनलाल शर्मा के बारे में सबकुछ

Bhajanlal Sharma Rajasthan CM: मध्य प्रदेश छत्तीसगढ़ और राजस्थान में धमाकेदार तरीके से चुनावी जीत दर्ज करने वाली बीजेपी ने तीनों ही राज्यों में मुख्यमंत्री के मुद्दे पर सभी को चौंकाया है. छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय से लेकर मध्य प्रदेश में मोहन यादव को सीएम घोषित करने तक, दोनों ही राज्यों में बीजेपी ने नए मुख्यमंत्री दिए. कुछ ऐसा ही राजस्थान में भी है. बीजेपी ने पुराने सभी चेहरों को नजरंदाज करते हुए पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा जैसे एक लो प्रोफाइल नेता को राजस्थान को नया सीएम घोषित कर दिया है.

राजस्थान में चुनाव नतीजे आने के बाद से सीएम पद को लेकर उहापोह की स्थिति थी. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे सिंधिया की बगावत का संकेत देते हुए लगातार यह दावा किया जा रहा था कि वसुंधरा को ही बीजेपी को सीएम बनाना पड़ेगा. हालांकि जिस दिन बीजेपी ने राजस्थान के पर्यवेक्षक के तौर पर रक्षामंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता राजनाथ सिंह के नाम का ऐलान किया था, उसी दिन तय हो गया था कि बीजेपी वसुंधऱा के आगे नहीं झुकेगी. राजस्थान में पहली बार के विधायक भजनलाल शर्मा को सीएम की कुर्सी देकर बीजेपी ने एक बड़ा दांव खेला है.

यह भी पढ़ें-Madhya Pradesh: “आलाकमान से मांगने की जगह मरना पसंद करूंगा”, दिल्ली भेजे जाने के सवाल पर शिवराज सिंह का बड़ा बयान

संगठन में लंबे वक्त तक किया काम

राजस्थान के नए सीएम के बारे में बात करें तो भजनलाल शर्मा सांगानेर से विधायक हैं और बीजेपी के महामंत्री हैं. भाजपा के टिकट पर जीते विधायकों ने उन्‍हें अपना नेता मान लिया है. भजनलाल शर्मा का निवास जयपुर के जवाहर सर्किल पर है. वह मूल रूप से भरतपुर के रहने वाले हैं. भजनलाल शर्मा बीजेपी संगठन में लंबे समय से कार्यरत हैं. वह प्रदेश महामंत्री के तौर पर कार्य करते रहे हैं. बीजेपी ने उन्हें पहली बार जयपुर की सांगानेर जैसी सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ाया था. साथ ही सीटिंग विधायक का टिकट काटकर भजनलाल शर्मा पर विश्वास जताया था.

यह भी पढ़ें-PM Modi Congress Money Heist: धीरज साहू कांड को लेकर कांग्रेस पर बरसे पीएम मोदी, सांसद के ठिकानों से मिला था 351 करोड़ कैश

ब्राह्मण चेहरा और संघ का बैकग्राउंड

सांगानेर सीट भाजपा का गढ़ कही जाती है. भजन लाल शर्मा ने कांग्रेस के पुष्पेंद्र भारद्वाज को 48081 वोटों से शिकस्त दी थी. भजनलाल न केवल  पहली बार विधायक बने हैं, बल्कि इसके साथ ही उन्हें राजस्थान की कमान भी मिल गई है.  बता दें कि राजस्थान में बीजेपी की जड़े काफी मजबूत हैं. ऐसे में यहां बीजेपी ने बड़ा दांव खेलते हुए एक ब्राह्मण चेहरे पर मुख्यमंत्री पद का दांव लगाया है. भजनलाल के पास भले ही कोई खास प्रशासनिक अनुभव नहीं है, लेकिन वे बीजेपी के लिए संगठन के स्तर पर लंबे वक्त तक काम कर चुके हैं, जिसके चलते बीजेपी आलाकमान ने उन पर विश्वास जताया है.

यह भी पढ़ें-भजन लाल शर्मा होंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री, बीजेपी ने फिर चौंकाया, दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा होंगे डिप्टी सीएम

लोकसभा चुनाव में होगा नए मुख्यमंत्रियों का टेस्ट

भजनलाल बीजेपी की वैचारिक पृष्ठभूमि यानी संघ से भी करीबी रखते हैं, जिसके चलते वे सवर्ण से लेकर हिंदुत्व सभी मोर्चे पर फिट बैठते हैं, जो कि बीजेपी आलाकमान के फैसले को ज्यादा पुख्ता करता है. हालांकि बीजेपी आलाकमान के फैसले पर जनता को कितना ज्यादा भरोसा है. इसका पता तो अगले साल होने वाले देश के लोकसभा चुनावों में होगा. लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश के नए सीएम के तौर पर मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय तक सभी की लीडरशिप का टेस्ट होगा.

-भारत एक्सप्रेस

कृष्णा बाजपेई

Recent Posts

कैमरामैन पर भड़के रोहित शर्मा, जोड़े हाथ, कहा- ‘ऑडियो बंद कर भाई, Audio ने मेरी वाट लगा दी’

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने कैमरा को देखते ही कुछ…

45 mins ago

हरियाणा में भीषण हादसा, मथुरा-वृंदावन से लौट रहे 9 श्रद्धालुओं की बस में आग लगने से दर्दनाक मौत, 15 घायल

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि बस में लगभग 60 लोग सवार…

1 hour ago

IPL 2024, RCB Vs CSK: चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज शाम आंधी-पानी की संभावना, जानिये दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

मौसम विभाग ने बेंगलुरु में आज शाम में आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई…

2 hours ago

Lok Sabha Elections-2024: सीएम योगी आदित्यनाथ कर रहे ताबड़तोड़ चुनावी रैलियां, मात्र 49 दिन में किए 111 जनसभा समेत 144 कार्यक्रम

उत्तर प्रदेश के अलावा भाजपा के स्टार प्रचारक और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अब…

2 hours ago

स्वाति मालीवाल और AAP के बीच आरोप प्रत्यारोप के दौरान जानें विभव कुमार पर किस तरह की हो सकती है कार्रवाई

स्वाती मालीवाल के बाद अब विभव कुमार की शिकायत पर पुलिस अगर कदम बढ़ाएगी तो…

2 hours ago