भजनलाल शर्मा
Rajasthan CM Announcement: चुनाव में जीत के बाद बीजेपी आलाकमान ने तमाम बैठकें और माथापच्ची के बाद आखिरकार राजस्थान के नए सीएम की घोषणा कर दी है. विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया है. इस बैठक में बीजेपी आलाकमान की तरफ से बनाए गए तीन पर्यवेक्षक भी शामिल हुए थे. जिसमें केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय शामिल हुए. विधायक दल की बैठक में सीएम के अलावा दो डिप्टी सीएम के नाम पर भी फैसला हुआ है. इसमें दीया कुमारी और प्रेमचंद्र बैरवा को डिप्टी सीएम घोषित किया गया है. वहीं वासुदेव देवनानी को विधानसभा स्पीकर बनाया गया है.
छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बाद बीजेपी ने यहां भी चौंकाने दिया है. उन्होंने भजनलाल शर्मा को प्रदेश का मुख्यमंत्री घोषित किया है. चलिए अब आपको उनके बारे में बताते हैं कि आखिर वह हैं कौन.
Rajasthan New CM Face: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे. राजस्थान में बीजेपी दल की मीटिंग में नए सीएम का ऐलान किया गया है.#RajasthanNewCM #RajasthanNews #RajasthanPolitics #BhajanLalSharma #LatestNews #NewsUpdate #BJPMeeting #BharatExpress pic.twitter.com/wfPpTEW1Ko
— Bharat Express (@BhaaratExpress) December 12, 2023
पहली बार में ही चुनाव जीत बनेंगे मुख्यमंत्री
बीजेपी ने अपने उस नेता को प्रदेश की कमान सौंपी है, जिसने पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है. हालांकि वह लंबे समय से संगठन के लिए काम कर रहे हैं. वह प्रदेश महामंत्री के तौर पर काम किया करते हैं. बीजेपी ने पहली बार उन्हें जयपुर की सुरक्षित सांगानेर सीट से चुनाव लड़ाया था. इसके साथ ही वह पहली बार में ही सीएम बनने जा रहे हैं. बीजेपी ने मौजूदा विधायक अशोक लाहोटी का टिकट काटकर उन्हें प्रत्याशी बनाया था. इसके बाद चुनाव में उन्होंने 48 हजार से ज्यादा मतों से जीत हासिल की. बता दें कि भजनलाल शर्मा ब्राह्मण चेहरा हैं.
#WATCH भाजपा नेता भजनलाल शर्मा राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे। #RajasthanCM pic.twitter.com/i6MrszWILy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 12, 2023
वसुंधरा राजे ने दिया प्रस्ताव
वहीं सीएम के ऐलान के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “आज राजस्थान भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा भजनलाल शर्मा के नाम का प्रस्ताव रखा गया और सभी ने सर्वसम्मति से भजनलाल शर्मा को विधायक दल का नेता चुना.
– भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.