देश

घोसी में कौन कितना भारी और कौन कितना प्रभावी? जानिए

UP Politics: राजनीति शब्द में हर कदम पर जहां राज छुपा होता है, वहीं सियासी लोग हर एक कदम सियासत को देखकर रखते हैं. हाल ही में उत्तर प्रदेश के 354 घोसी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव हुआ है जिसके चुनावी नतीजे ने यूपी के साथ-साथ देश के सियासी माहौल को बदलने का सन्देश दिया है.

उत्तर प्रदेश के घोसी विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 4 लाख 30 हजार मतदाता हैं जिसमें मुस्लिम, दलित और भूमिहार सर्वाधिक हैं और सबसे प्रभावी हैं. घोसी विधानसभा क्षेत्र में तक़रीबन 9500 बनिया, सिंधी 800, मुसहर 900, कुम्हार 1200, नाई 1300, लाला 1600, गोंड/खरवार 3500, ब्राम्हण 4100, खटीक 4200, दुसाध 5400, कुर्मी 5700, कोइरी 6200, राजपूत 15000, निषाद 16000, लोनिया 36000, राजभर 40000, यादव 42000, भूमिहार 48400, दलित 62300, और मुसलमान मतदाता 60000 तथा अन्य मतदाता लगभग 70000 के करीब हैं जो घोसी विधानसभा क्षेत्र की सियासत को तय करने में प्रमुख भूमिका निभाते हैं.

घोसी विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक बार लगातार विधायक बनने का रिकॉर्ड झारखंडे राय और फागू चौहान के नाम पर दर्ज है.

घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने 124427 मत प्राप्त करके भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दारा सिंह चौहान को 42759 मतों से पराजित किया. दारा सिंह चौहान को 81668, पीस पार्टी के प्रत्याशी सनाउल्लाह को 2570, जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी अफरोज आलम ने 2100, निर्दलीय प्रत्याशी विनय कुमार ने 1406, निर्दलीय प्रत्याशी प्रवेन्द्र प्रताप सिंह ने 1223, निर्दलीय प्रत्याशी रमेश पाण्डेय ने 839, जनता क्रांति पार्टी राष्ट्रवादी के प्रत्याशी मुन्नीलाल चौहान ने 606, जन राज्य पार्टी के प्रत्याशी सुनील चौहान ने 541, आम जनता पार्टी सोशलिस्ट के प्रत्याशी राजकुमार चौहान ने 466 और नोटा को 1725 मत मिले.

घोसी विधानसभा उपचुनाव की लड़ाई सीधे तौर पर भाजपा और सपा के बीच में थी, जो चुनाव के करीब आते ही स्थानीय मुद्दों और स्थानीय बनाम बाहरी पर आधारित हो गया.

घोसी विधानसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव ने जनसभा की तो वहीं रामगोपाल यादव, नरेश उत्तम पटेल भी क्षेत्र में घूमते नज़र आये तो वहीं शिवपाल सिंह यादव और राजीव राय अन्त तक चुनावी समर में समाजवादी पार्टी की विजय कराने के लिए डटे रहे. डेढ़ दशक से घोसी लोकसभा क्षेत्र में सक्रिय राजीव राय ने घोसी उपचुनाव को अपने प्रतिष्ठा से जोड़कर लोगों से समाजवादी पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की जिसका लाभ समाजवादी पार्टी को हर वर्ग में साफ तौर पर मिलते दिखा.

बीजेपी ने लगा दी थी पूरी ताकत

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव को अपने पक्ष में करने के लिए 40 स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में उतार दिया. खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी जनसभा की. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक कई दिन तक क्षेत्र कैम्प किये और दर्जनों मंत्री गांव – गांव घूमकर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगते नज़र आये. घोसी विधानसभा क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री ए के शर्मा के अलावा भारतीय जनता पार्टी का कोई मंत्री प्रभावी नहीं साबित हो पाया, उसकी वजह ए के शर्मा का स्थानीय होने के साथ-साथ सर्वसुलभ होना भी था. स्थानीय लोग यह कहने नज़र आये कि हम एके शर्मा की वजह से भारतीय जनता पार्टी को वोट दे रहे हैं न की प्रत्याशी की वजह से.

समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह को मुस्लिम, यादव के साथ – साथ राजपूत जाति का पूरी तरह समर्थन मिला जिसकी पुष्टि बूथवार चुनावी नतीजे करते हैं, वहीं ब्राह्मण जाति के कुछ बूथों पर निर्दलीय प्रत्याशी रमेश पाण्डेय तो कुछ पर सुधाकर सिंह आगे रहे . कई जातियों के मिश्रित बूथों पर दारा भी आगे रहे. जब मतगणना की शुरुआत हुई तभी से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह बढ़त बनाते दिखे और जैसे – जैसे मतगणना बढ़ती गई वैसे – वैसे सुधाकर सिंह की बढ़त बढ़ती चली गई. राजभर, चौहान और निषाद जाति के बाहुल्य बूथों पर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को मिली बढ़त ने सबको हैरान करके रख दिया.

चुनावी परिणाम समाजवादी पार्टी के पक्ष में आने के बाद जहां भारतीय जनता पार्टी के लोगों का कहना है कि हार की समीक्षा करेंगे वहीं समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग इसे जनता की जीत मान रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस

Divyendu Rai

Recent Posts

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस ने 400 करोड़ के एंटरप्राइज वैल्यू पर एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया

अडानी डिफेंस एंड एयरोस्पेस द्वारा एयर वर्क्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का अधिग्रहण किया जाना अडानी…

8 mins ago

अजातशत्रु ‘अटल’

अटल बिहारी वाजपेयी ने हमेशा राजनीति में मर्यादा का मान रखा. चाहे पक्ष का हो…

19 mins ago

Christmas 2024: Jingle Bell गाने का Christmas से कोई कनेक्शन नहीं? जानें इस मशहूर गाने का चौंकाने वाला सच

आपने भी क्रिसमस के मौके पर ‘जिंगल बेल-जिंगल बेल’ गुनगुनाया होगा. लेकिन क्या आप जानते…

24 mins ago

प्रख्यात फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन

श्याम बेनेगल को भारत सरकार द्वारा 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्म भूषण से…

53 mins ago

Delhi: हाईकोर्ट ने ED को 2021-22 आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 35 आरोपियों को नोटिस जारी करने की अनुमति दी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इलेक्ट्रॉनिक मोड के माध्यम से शेष 35 आरोपियों को नोटिस जारी…

54 mins ago

Prayagraj Kumbh Mela: CM ने प्रोजेक्ट साइट पर जाकर देखा लेआउट प्लान, यात्रियों की सुविधाओं और व्यवस्थाओं के बारे में ली जानकारी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने एयरपोर्ट पर तैयारियों का जायजा लिया. जनवरी के प्रथम सप्ताह तक…

1 hour ago