देश

क्या उजागर होगा एडविना और Nehru के पत्रों का रहस्य? बीजेपी ने Congress पर उठाए सवाल

प्रधानमंत्री संग्रहालय एवं पुस्तकालय (PMML) सोसाइटी के सदस्य रिजवान कादरी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को एक पत्र लिखकर उनसे पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू (Jawaharlal Nehru) के ऐतिहासिक पत्र वापस करने की मांग की है. इन पत्रों को ऐतिहासिक धरोहर (Historic Monuments) माना जाता है और उनका संरक्षण आवश्यक है.

जवाहरलाल नेहरू के पत्रों का महत्व

जवाहरलाल नेहरू के ये पत्र 1971 में नेहरू मेमोरियल म्यूजियम और लाइब्रेरी (Nehru Memorial Museum and Library)जो अब प्रधानमंत्री संग्रहालय और पुस्तकालय (Prime Minister’s Museum and Library) है उसको दिए गए थे. इन पत्रों में एडविना माउंटबेटन (Edwina Mountbatten), अल्बर्ट आइंस्टाइन (Albert Einstein), जयप्रकाश नारायण (Jaiprakash Narayan), पद्मजा नायडू (Padmaja Naidu), विजया लक्ष्मी पंडित (Vijaya Lakshmi Pandit), अरुणा आसफ अली (Aruna Asaf Ali), बाबू जगजीवन राम (Babu Jagjivan Ram) और गोविंद बल्लभ पंत (Govind Ballabh Pant) जैसी प्रमुख हस्तियों के नाम शामिल हैं.

हालांकि, वर्ष 2008 में UPA शासनकाल के दौरान, 51 डिब्बों में इन पत्रों को सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के पास भेजा गया. इस संदर्भ में पीएमएमएल का मानना है कि ये दस्तावेज हमारे राष्ट्रीय इतिहास को समझने के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं और इन्हें संग्रहालय में वापस लाना चाहिए.

राहुल गांधी और सोनिया गांधी को लिखे गए पत्र

10 दिसंबर को राहुल गांधी को लिखे गए पत्र में रिजवान कादरी (Rizwan Qadri) ने उनसे अपील की है कि या तो वे सोनिया गांधी से ये दस्तावेज़ वापस मंगवाएं या उनकी फोटोकॉपी और डिजिटल कॉपी उपलब्ध कराएं. इससे पहले सितंबर में सोनिया गांधी को भी पत्र भेजा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.

BJP की ओर से आई तीखी प्रतिक्रिया

इस मामले पर बीजेपी ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय (Amit Malviya) ने कहा कि यह चौंकाने वाला है कि यूपीए शासनकाल में सोनिया गांधी के पास ये पत्र भेजे गए थे. उन्होंने सवाल उठाया कि नेहरू ने एडविना माउंटबेटन को ऐसा क्या लिखा था, जिसे सार्वजनिक करने से बचा जा रहा है. उन्होंने राहुल गांधी से पूछा कि क्या वे इन पत्रों को वापस लाने के लिए कोई कदम उठाएंगे.

संस्कृति मंत्रालय से जांच की मांग

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने भी इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए संस्कृति मंत्रालय से इसकी जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि ये दस्तावेज भारत के इतिहास की धरोहर हैं और इन्हें प्रधानमंत्री संग्रहालय में लाना अनिवार्य है.

नेहरू के पत्र: राष्ट्रीय धरोहर या निजी संपत्ति?

यह विवाद इस सवाल को जन्म देता है कि क्या जवाहरलाल नेहरू द्वारा लिखे गए पत्र राष्ट्रीय धरोहर हैं या निजी संपत्ति? कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार को इस मुद्दे पर अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी.

देश के लिए क्यों जरुरी हैं वो दस्तावेज

जवाहरलाल नेहरू के ये ऐतिहासिक पत्र भारत के स्वतंत्रता संग्राम और राजनीति के कई पहलुओं को समझने का माध्यम हैं. इनका संरक्षण और सार्वजनिक पहुंच सुनिश्चित करना जरूरी है. इस मामले में संस्कृति मंत्रालय और संबंधित संस्थानों को आवश्यक कदम उठाने चाहिए ताकि ये दस्तावेज वापस संग्रहालय में लाए जा सकें.

यहां देखें वीडियो


इसे भी पढ़ें- जनता के अनुकूल शासन से हम व‍िकस‍ित भारत के सपने को कर सकते हैं साकार : पीएम मोदी


-भारत एक्सप्रेस

Ashutosh Kumar Rai

आशुतोष कुमार राय, भारत एक्सप्रेस के साथ बतौर सब एडिटर जुड़े हैं और करीब 7 वर्ष से पत्रकारिता में सक्रिय हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के रहने वाले आशुतोष, पत्रकारिता में पोस्ट ग्रेजुएट हैं. क्रिकेट, लाइफस्टाइल और राजनीति में खास दिलचस्पी है. देश-दुनिया और राजनीति की लेटेस्ट खबरों, विश्लेषण, इनसाइड स्टोरी और अपडेट्स के लिए आशुतोष को फॉलो करें… X Account: @AshuRai208

Recent Posts

सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई पर दायर याचिका पर सुनवाई से किया इनकार

सुप्रीम कोर्ट ने भारत की जेलों में बंद पाकिस्तानी कैदियों की रिहाई से संबंधित याचिका…

19 seconds ago

Unnao Rape Case: दिल्ली HC 17 जनवरी को सुनाएगा आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की अंतरिम जमानत बढ़ाने की अर्जी पर फैसला

दिल्ली हाई कोर्ट 17 जनवरी को उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत…

13 mins ago

Economy of India: डिजिटल ट्रांसफोर्मेशन से भारत की आर्थिक वृद्धि को मिल रहा बढ़ावा, इसी साल दुनिया में चौथे नंबर पर आएगा

भारत में डिजिटल परिवर्तन से आर्थिक वृद्धि और समावेशन को बढ़ावा मिल रहा है. Visa,…

16 mins ago

टीम इंडिया को मिला नया बैटिंग कोच, सितांशु कोटक संभालेंगे जिम्मेदारी

इंग्लैंड सीरीज से पहले भारतीय टीम कोलकाता में 3 दिनों का कैंप लगाएगी. खिलाड़ी 18…

19 mins ago

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब: 400 से बढ़कर 1,57,000 तक पहुंचे स्टार्टअप्स, ऐसा रहा सफर

भारत में स्टार्टअप की संख्या 2014 में मात्र 400 थी, जो आज बढ़कर 1,57,000 हो…

1 hour ago

नाबालिग महिला यौन शोषण मामला: पटियाला हाउस कोर्ट 15 अप्रैल को सुनाएगा बृजभूषण शरण सिंह पर फैसला

पटियाला हाउस कोर्ट 15 अप्रैल को फैसला सुनाएगा कि भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष…

1 hour ago