लीगल

Unnao Rape Case: दिल्ली HC 17 जनवरी को सुनाएगा आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर की अंतरिम जमानत बढ़ाने की अर्जी पर फैसला

Unnao Rape Case: दिल्ली हाई कोर्ट ने उन्नाव रेप पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को स्वास्थ्य के आधार पर मिली अंतरिम जमानत की अवधि को बढ़ाने की मांग वाली अर्जी पर दिल्ली हाई कोर्ट 17 जनवरी को सुनवाई करेगा. कोर्ट ने जांच अधिकारी को सेंगर के मेडिकल दस्तावेजों की जांच करने का निर्देश दिया है.

मामले की सुनवाई के दौरान सेंगर की ओर से पेश वकील ने कहा कि उन्हें मोतियाबिंद की सर्जरी करानी है, और एम्स ने सर्जरी के लिए 24 जनवरी की तारीख तय की है, जबकि कोर्ट द्वारा स्वास्थ्य के आधार पर मिली अंतरिम जमानत की अवधि 20 जनवरी को खत्म हो रही है.

अंतरिम जमानत की अवधि को बढ़ाए जाने पर किया विरोध

उन्होंने यह भी कहा कि हाई कोर्ट ने अंतरिम जमानत देते समय कही नही कहा है कि चिकित्सा कारणों से कोई विस्तार नहीं दिया जा सकता है. वही सीबीआई ने अंतरिम जमानत की अवधि को बढ़ाए जाने का विरोध किया है. सीबीआई ने कहा कि परिस्थितियों में कोई बदलाव नही हुआ है. सीबीआई ने कहा कोर्ट ने जमानत देते समय कहा था कि आगे अंतरिम जमानत का विस्तार नही किया जाएगा. जिसपर जस्टिस विकास महाजन ने कहा कि सवाल यह है कि क्या निलंबन की मांग वाली मुख्य याचिका पर फैसला किया जाना है या अंतरिम जमानत बढ़ाई जानी है.

पिछली सुनवाई में हाई कोर्ट ने निर्देश दिया था कि कुलदीप सेंगर को एम्स नई दिल्ली में भर्ती कराया जाए और उनका मेडिकल मूल्यांकन किया जाए. कोर्ट ने अपने आदेश में यह भी कहा था कि मेडिकल सुपरिटेंडेंट कोर्ट को सुझाव देंगे कि क्या इलाज एम्स में संभव है. कुलदीप सेंगर ने हाई कोर्ट ने याचिका दायर कर दावा किया है कि वह मधुमेह, मोतियाबिंद, रेटिना संबंधी समस्या और अन्य बीमारियों से पीड़ित है.स्वास्थ्य

स्वास्थ्य के आधार पर सजा को निलंबित करने की मांग

पिछली सुनवाई में सीबीआई की ओर से पेश वकील ने कोर्ट को बताया था कि कुलदीप सेंगर की हाई कोर्ट ने जून में सजा निलंबित करने की मांग को खारिज कर चुका है. जिसपर सेंगर की ओर से पेश वकील ने कहा था कि स्वास्थ्य के आधार पर सजा को निलंबित करने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले स्वास्थ्य के आधार पर सजा को निलंबित करने की मांग नही नकी गई थी. सेंगर के वकील ने यह भी कहा था कि उन्होंने ट्रायल कोर्ट के आदेश को चुनौती दे रखी है, जिसपर लंबे समय से सुनवाई नही हो पाई है.

सेंगर करीब 8 साल से जेल में बंद है. जबकि इस मामले में अधिकतम 10 साल की सजा का प्रावधान है. ज्ञात हो कि कुलदीप सिंह सेंगर पर आरोप है कि साल 2017 में पीड़ित का अपहरण कर उससे बलात्कार करने का दोष साबित हुआ था. घटना के समय पीड़ित नाबालिग थी. 13 मार्च 2020 को निचली अदालत ने कुलदीप सिंह सेंगर को बलात्कार पीड़िता के पिता की हिरासत में मौत के मामले में 10 साल की कठोर सजा और 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया था.

ये भी पढ़ें: नाबालिग महिला यौन शोषण मामला: पटियाला हाउस कोर्ट 15 अप्रैल को सुनाएगा बृजभूषण शरण सिंह पर फैसला

-भारत एक्सप्रेस 

गोपाल कृष्ण

Recent Posts

Maha kumbh 2025: कड़ाके की ठंड के बावजूद 6 दिन में 7 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई डुबकी

महाकुंभ के दौरान 6 दिन में 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने संगम त्रिवेणी में…

2 mins ago

गंगा पंडाल में ‘संस्कृति का संगम’, शंकर महादेवन ने ‘चलो कुंभ चलें’ गीत से लोगों को किया मंत्रमुग्ध

गंगा पंडाल में आयोजित "संस्कृति का संगम" कार्यक्रम में शंकर महादेवन ने "चलो कुंभ चले"…

53 mins ago

बुध अस्त 2025: ग्रहों के राजकुमार धनु राशि में होंगे अस्त, इन 4 राशियों को रहना होगा सतर्क

बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. इस समय बुध ग्रह गुरु की…

58 mins ago

दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया बैगेज नियम 2016 की समीक्षा का आदेश, आभूषणों की जब्ती को लेकर जताई चिंता

दिल्ली हाईकोर्ट ने बैगेज नियम 2016 की समीक्षा का आदेश दिया, जिससे सोने के आभूषणों…

1 hour ago

अयोध्या और काशी विश्वनाथ में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, महाकुंभ के बाद अन्य धार्मिक स्थलों पर बढ़ी भीड़

अयोध्या और काशी विश्वनाथ में 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किए, वहीं महाकुंभ…

1 hour ago

RIL Quarterly Performance: Q3 FY25 में रिलायंस इंडस्ट्रीज की रिकॉर्ड परफॉर्मेंस, समेकित वित्तीय परिणाम जारी

Consolidated Revenue Of RIL : रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 31 दिसंबर 2024 को समाप्त तिमाही के…

2 hours ago