Rahul Gandhi Marriage: कांग्रेस के पूर्व सांसद राहुल गांधी की शादी को लेकर पहले भी कई बार खबरें सामने आईं हैं. पिछले महीने पटना में विपक्ष की बैठक में लालू यादव ने राहुल गांधी को अब शादी कर लेने की बात कही थी. वहीं, एक बार फिर से कांग्रेस नेता की शादी को लेकर चर्चा हो रही है. मालूम हो कि कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने सोनीपत में महिला किसानों के साथ धान की रोपनी की थी तब उन्होंने उन किसानों को दिल्ली अपने घर आमंत्रित किया था. उसके बाद हाल ही में महिला किसानों की टोली सोनिया गांधी के 10 जनपथ स्थित आवास पर पहुंची थी. यहीं पर राहुल की शादी की बात भी सामने आई.
राहुल के निमंत्रण पर दिल्ली उनके आवास पर पहुंची महिला किसानों ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की. इस दौरान महिला किसानों का गांधी परिवार ने शानदार मेहमानवाजी भी किया. उनको खाना खिलाया, साथ बैठकर बातचीत किया यहां तक कि राहुल गांधी ने कुछ किसानों के साथ डांस भी किया. वहीं, इस बीच महिला किसानों की राहुल गांधी की मां सोनिया गांधी से भी बातचीत हुई. तभी पास में बैठी एक महिला किसान ने सोनिया गांधी से कहा कि अब राहुल की शादी कराइए.
महिला किसान के इतना कहते ही सोनिया गांधी ने फटाक से कहा कि आप लड़की ढूढ़ो ना. मां सोनिया के इतना कहते ही पास में बैठी सारी महिलाएं जोर से हंसने लगीं. वहीं, इस पर राहुल गांधी ने भी जवाब दिया और कहा कि शादी हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- अब हॉस्टल रेंट पर भी देना होगा 12 फीसदी GST, अथॉरिटी ने लिया फैसला, जानें क्या कहता है नियम
महिला किसानों ने राहुल गांधी, सोनिया गांधी के अलावा प्रियंका गांधी से भी बातचीत की. इस दौरान एक महिला किसान ने प्रियंका से पूछा कि सोनिया जी बचपन में आपलोगों के लिए क्या खाना बनाती थी? इस पर प्रियंका गांधी ने बताया कि कश्मीरी ब्राह्मणों में प्याज और लहसुन नहीं डालते हैं. इसको कसून कहते हैं. दही को सरसो के तेल में डालकर उसे गरम किया जाता है और सारा मसाला उसी में डाला जाता है. प्रियंका ने आगे कहा कि मां(सोनिया गांधी) ने सारा खाना बनाना सीखा है.
वहीं, आज यानी शनिवार को कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर की है. यह वीडियो महिला किसानों के साथ सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के खाना खाने का है. भोज का वीडियो शेयर करते हुए कांग्रेस ने लिखा,”सोनिया जी त्याग की मूरत हैं. ये कहना है सोनीपत से दिल्ली घूमने आई किसान बहनों का. दिल्ली दर्शन के बाद सभी ने राहुल गांधी जी और उनके परिवार से मुलाकात की, प्यार बांटे, साथ में खाना खाया और ढेर सारी बातें की.”
-भारत एक्सप्रेस
केंद्रीय मंत्री खट्टर ने भारत के बिजली और आवास क्षेत्रों को मजबूत करने के लिए…
शारदा सिन्हा की गायकी में एक खास बात यह है कि उन्होंने लोक संगीत को…
चुनावी अभियान से वापस लौटे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक उच्चस्तरीय बैठक में…
लोक गायिका शारदा सिन्हा का दिल्ली स्थित एम्स में निधन हो गया. उन्होंने 72 वर्ष…
दिल्ली हाईकोर्ट ने कई चेतावनी के बावजूद सुनवाई में बाधा डालने को लेकर एक वकील…
दिल्ली हाई कोर्ट ने सीबीआई से राजेन्द्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी…