World Air Quality Report 2023: देश की राजधानी दिल्ली को दुनिया की ‘सबसे प्रदूषित राजधानी’ का टैग मिल गया है. जिसके बाद बुधवार को उपराज्यपाल वीके सक्सने ने सीएम केजरीवाल को पत्र लिखा. जिसमें उन्होंने इसको राष्ट्रीय शर्म बताते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को स्वास्थ्य अपातकाल जैसी स्थिति पर गंभीरता से विचार करने के लिए कहा. उपराज्यपाल सक्सेना ने प्रदूषण के मुद्दे पर केजरीवाल सरकार को घेरने की भी कोशिश की. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड एयर इंडेक्स क्लालिटी रिपोर्ट 2023 एक गंभीर तस्वीर पेश कर रही है. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने कहा कि 2022 में दिल्ली दुनिया की दूसरी सबसे प्रदूषित राजधानी थी. इससे पहले 2021 में भी दिल्ली को दुनिया की सबसे प्रदूषित राजधानी घोषित किया गया था.
एलजी ने सीएम केजरीवाल को लिखे पत्र में कहा- “मुझे यकीन है कि आपकी सरकार के नौ साल का रिपोर्ट कार्ड ऐसा नहीं है जिस पर आपको गर्व होगा. उन्होंने आगे कहा कि बहुचर्चित दिल्ली मॉडल धुंध में डूबा हुआ है.” सक्सेना ने कहा कि उन्होंने पिछले दो वर्षों से पत्र लिखकर वायु प्रदूषण का मुद्दा उठाया है. लेकिन, इसका कोई फायदा नहीं हुआ. विश्व वायु गुणवत्ता रिपोर्ट 2023 के डाटा को पेश करते हुए कहा है कि पीएम 2.5 बढ़कर लाल निशान के ऊपर चली गई है. जिसमें अहम भूमिका वाहन प्रदूषण का है. इसके अलावा सड़क की धूल, खुले में प्लास्टिक इत्यादि चीजों को जलाने की वजह से भी ऐसी स्थिति आई है.
सर्दियों के दौरान शहर में खतरनाक वायु गुणवत्ता की ओर इशारा करते हुए, सक्सेना ने आगे कहा कि “कोई भी स्वाभिमानी नेता” इसके लिए जिम्मेदार होने के साथ-साथ साहसिक कदम उठाकर इसको दूर करने के लिए कठोर पहल करता है. राज्यपाल वीके सक्सेना ने केजरीवाल पर आरोप लगाते हुए कहा-“अफसोस की बात है कि आप ऐसा कुछ भी नहीं करते हैं. बल्कि, इसे विवाद का एक विषय बना लेते हैं जो आखिकार राजनीतिक लड़ाई में बदल जाता है. इस दौरान एक अधिकारी दूसरे पर दोषी सिद्ध करना चाहता है, जबकि जनता चुपचाप झेलते रहती है.
यह भी पढ़ें: EC की चयन समिति में ज्यूडिशियल मेंबर का होना जरूरी नहीं…केंद्र का हलफनामा, मामले की सुनवाई शुरू
यह भी पढ़ें: ED के समन के खिलाफ हाईकोर्ट में सीएम केजरीवाल की एक और याचिका, मांग- भरोसा दे एजेंसी गिरफ्तार नहीं करेगी
भारत एक्सप्रेस के चेयरमैन उपेंद्र राय ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात कर…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुवैत की अपनी दो दिवसीय ऐतिहासिक यात्रा समाप्त की, जिसे कुवैत…
वाल्टर जे. लिंडनर के अनुसार, भारत ने अपनी 'सॉफ्ट पावर' से एक अधिक आक्रामक विदेश…
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बार के महाकुंभ को हर बार के कुंभ…
ट्रांसफर आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को स्थानांतरित किया…
लीडिंग कंसल्टिंग फर्म मेरसर (Mercer) द्वारा वर्ष 2024 के लिए जारी किए गए कॉस्ट ऑफ…